'काशी और अयोध्या की तरह संभल का भी पुनरोद्धार होगा...', भगवान कल्कि की धरती से गरजे सीएम योगी, कहा - यहां जिन लोगों ने पाप किया उन्हें...
संभल हिंसा के करीब 8 महीने बाद भगवान कल्कि की धरती पर पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि 'हरिहर नगरी में विकास कार्य काफी तेजी से होंगे. संभल की सच्चाई को जिस किसी ने भी छुपाने की कोशिश की, उन सभी को सबक सिखाया जाएगा. कुछ लोगों को यह स्थल विवादित लगता था, लेकिन काशी और अयोध्या की तरह संभल का भी पुनरोद्धार किया जाएगा.'
Follow Us:
संभल हिंसा के करीब 8 महीने बाद सीएम योगी फिर से इस जिले में पहुंचे. यहां उन्होंने 659 करोड़ रुपए की कुल लागत से 222 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने संभल के धार्मिक विरासत के संरक्षण, ऐतिहासिक अन्यायों और राजनीतिक विरोधियों पर तीखे हमले किए. अपने संबोधन में मंच से भगवान कल्कि की धरती को नमन करते हुए रक्षाबंधन और जन्माष्टमी पर मिलने वाली इन परियोजनाओं के लिए जिलेवासियों को बधाई दी. संभल को काशी और मथुरा की तरह विकसित करने का भी ऐलान किया.
'संभल आस्था का केंद्र है'
संभल पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'यह जिला आस्था का केंद्र है. विष्णु पुराण और श्रीमद्भाभागवत पुराण में इस बात का उल्लेख है कि यहां भगवान कल्कि का अवतार होगा. यहां पर कुल 68 तीर्थ और 29 कूप थे, लेकिन सभी को अपवित्र किया गया. हमारी सरकार ने वादा किया है और अब इनका जीर्णोद्धार कर रही है. पूर्व में अहिल्याबाई जी ने इसका जीर्णोद्धार किया था.'
'काशी और अयोध्या की तरह संभल का भी पुनरोद्धार होगा'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बात का भी ऐलान किया कि 'भगवान कल्कि और हरिहर नगरी में विकास कार्य काफी तेजी से होंगे. संभल की सच्चाई को जिस किसी ने भी छुपाने की कोशिश की, उन सभी को सबक सिखाया जाएगा. कुछ लोगों को यह स्थल विवादित लगता था. काशी और अयोध्या की तरह संभल का भी पुनरोद्धार करने की बात होगा.'
रक्षाबंधन पर यूपी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा
यूपी के सीएम योगी ने आगे कहा कि '500 करोड़ रुपए से अधिक की कई योजनाओं की सौगात संभल को मिली है. हिंदू धर्म में एक पवित्र त्योहार आ रहा है. रक्षाबंधन पर हमने सभी बहनों के लिए 3 दिन के लिए फ्री बस यात्रा जारी की है. यह सरकार की तरफ से प्रदेश की बहनों के लिए एक खास तोहफा है.'
8 महीने बाद पहुंचे संभल
गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ का 24 नवंबर 2024 को संभल में हुई हिंसा के बाद यह पहला दौरा है. यह दौरा कई मायनों में काफी खास है.
'संभल के साथ जिन्होंने पाप किया उनको कीमत चुकानी पड़ेगी'
सीएम योगी ने कहा कि 'संभल ने दंगाईयों से लड़ने के लिए नई ताकत दी है, जिन लोगों ने संभल के साथ पाप किया है, उनको इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. इसी बात को बताने के लिए मुझे संभल आना पड़ा. विरासत को खत्म करके कोई भी समझ में आगे नहीं बढ़ सकता.'
सपा और कांग्रेस पर बोला तीखा हमला
यह भी पढ़ें
इस मौके पर योगी ने प्रदेश की पूर्व सपा और कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 'समाजवादी पार्टी की सरकार में गरीबों के हक पर डाका डाला जाता था और न बेटियों की शादी के लिए अनुदान मिलता था. लेकिन आज डबल इंजन की सरकार सभी सुविधाएं दे रही है. पिछली सरकार अराजकता करवाती थी, लेकिन हमारी सरकार सभी को सुविधा दे रही है. बेटी की शिक्षा के साथ-साथ शादी का इंतजाम भी कर रही है. सपा और कांग्रेस ने मिलकर संभल के साथ पाप किया है. कांग्रेस द्वारा यहां पर कई सामूहिक हत्याएं कराईं गईं. उनके चेले के रूप में सपा ने हत्यारों को बचाने का काम किया है. आजादी के बाद जो कत्लेआम हुए, उसकी सच्चाई सामने आ जाती तो उनके वोट बैंक खिसकने का भय था.'
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें