'मैं साफ़-साफ़ कह दूं, जो भारत का नागरिक नहीं...', ममता बनर्जी के गढ़ में PM मोदी की हुंकार, घुसपैठिए और उनके पैरोकारों को दी सीधी चेतावनी
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घुसपैठियों को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि मैं यह खुलकर कह रहा हूं कि जो भारत का नागरिक नहीं है. जो घुसपैठ कर यहां आया है, उसके साथ भारत के संविधान के तहत न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी. पीएम का ये बयान घुसपैठ के खिलाफ एक्शन में रूकावट डालने वाली ताकतों के लिए एक चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है.
Follow Us:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार पर तीखा हमला बोला. पीएम ने अपनी इस रैली में बांग्लादेश से हो रही अवैध घुसपैठ के मुद्दे पर भी कड़ा प्रहार किया. उन्होंने अपनी सरकार की मंशा स्पष्ट करते हुए साफ कहा कि बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में आने वालों के प्रति अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी और उनके खिलाफ भारत के कानून के तहत हर जरूरी कार्रवाई की जाएगी.
'जो देश का नागरिक नहीं, वो यहां रहने लायक नहीं'
अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, 'आज देश के सामने TMC की चालें बेनकाब हो चुकी हैं. उसने अब घुसपैठियों के समर्थन में खुलकर मोर्चा खोल दिया है. ये लोग न सिर्फ सीमाओं की सुरक्षा को चुनौती दे रहे हैं, बल्कि अब देश की संवैधानिक संस्थाओं के सामने भी सीधा सवाल खड़ा कर रहे हैं. टीएमसी अब उनका राजनीतिक संरक्षण करने लगी है. उन्होंने कहा कि मैं यह खुलकर कह रहा हूं कि जो भारत का नागरिक नहीं है. जो घुसपैठ कर यहां आया है, उसके साथ भारत के संविधान के तहत न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी.
“मैं साफ-साफ कह दूं...जो भारत का नागरिक नहीं है, जो घुसपैठ करके आया है उसके साथ भारत के संविधान के तहत न्यायसंगत कार्रवाई होती रहेगी” pic.twitter.com/6uTQIZgpNo
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) July 18, 2025
पीएम मोदी का ममता बनर्जी पर भी हमला
पीएम मोदी के इस बयान को हाल ही में कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा ‘बंगाली अस्मिता’ के नाम पर दिए गए बयानों के जवाब के रूप में भी देखा जा रहा है, जहां उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई को बंगाल, बंगाली और बांग्ला भाषी लोगों से जोड़ दिया. दुर्गापुर की रैली में उमड़ी भारी भीड़ के बीच प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल को टीएमसी की सरकार ने "गुंडा राज" में धकेल दिया है, और इसी कारण राज्य में निवेश रुक गया है और युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है.
उन्होंने कहा, "पिछले कुछ दशकों में इस क्षेत्र में निवेश और रोजगार की स्थिति लगातार बिगड़ती गई है. लगातार होती हिंसा, कानून व्यवस्था की पक्षपातपूर्ण स्थिति और न्यायिक व्यवस्था में गिरते भरोसे ने ऐसा माहौल बना दिया है जहां कोई भी निवेशक बंगाल में निवेश करने को लेकर आश्वस्त नहीं हो पाता. जब तक राज्य सरकार जीवन और व्यापार की सुरक्षा देने में असफल रहेगी, तब तक यहां विकास की रफ्तार नहीं पकड़ेगी."
प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से भाजपा को एक मौका देने की अपील करते हुए कहा, "भाजपा की ओर से मैं आप सबसे आग्रह करता हूं—एक बार भाजपा की सरकार बनाइए, एक ऐसी सरकार चुनिए जो कामदार हो, ईमानदार हो और दमदार हो. टीएमसी सरकार बंगाल के विकास के रास्ते में दीवार बन चुकी है. जिस दिन यह दीवार गिरेगी, उसी दिन से बंगाल एक नई दिशा में, नई गति से आगे बढ़ेगा. टीएमसी को सत्ता से हटाए बिना असली परिवर्तन नहीं आ सकता."
यह भी पढ़ें
इस रैली से पहले प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में करीब 5,400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी. इनमें तेल और गैस, ऊर्जा, रेल और सड़क जैसे अहम क्षेत्रों से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं, जो आने वाले समय में राज्य के ढांचागत विकास को नई ऊंचाई देंगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें