टूट गया लालू परिवार का घमंड… राबड़ी देवी खाली कर रहीं 10 सर्कुलर रोड का आलीशान बंगला, रात के अंधेरे में शिफ्ट हुआ सामान
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का 10 सर्कुलर रोड बंगला खाली होने लगा है. राज्य सरकार के नोटिस के बाद गुरुवार देर रात पिक-अप वैन से सामान बाहर निकाला गया. बता दें 2006 से इस बंगले में रह रहे लालू-राबड़ी परिवार के लिए हार्डिंग रोड पर नया आवास आवंटित किया गया है.
Follow Us:
बिहार की सियासत में दो दशक से अधिक समय तक सत्ता और विपक्ष की धुरी रही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का सरकारी आवास '10 सर्कुलर रोड' बंगला अब खाली होने लगा है. राज्य सरकार द्वारा जारी नोटिस के बाद बंगले से सामान शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह बंगला लालू-राबड़ी परिवार के राजनीतिक जीवन का अहम हिस्सा रहा है और अब इसे खाली करना राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का विषय बन गया है.
दरअसल, गुरुवार देर रात बंगले से कई पिक-अप वैन के जरिए सामान बाहर निकलते देखा गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि देर रात तक वाहनों की आवाजाही जारी रही, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका कि सामान किस स्थान पर भेजा गया है. नई सरकार के गठन के बाद भवन निर्माण विभाग ने राबड़ी देवी को एक महीने पहले बंगला खाली करने का निर्देश दिया था. 2006 से इस बंगले में रह रहे लालू परिवार के लिए सरकार ने हार्डिंग रोड पर नया आवास आवंटित किया है.
कहां शिफ़्ट हो सकता है लालू परिवार
जानकारी देते चलें कि पिछले महीने ही राबड़ी देवी को 39 हार्डिंग रोड पर नया आवास दिया गया था. उन्हें यह आवास विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष होने के नाते आवंटित किया गया है. इसके बावजूद राबड़ी देवी अभी भी 10 सर्कुलर रोड में ही रह रही थीं. अब बंगला खाली करने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही परिवार नए आवास में शिफ्ट हो सकता है.
2006 से लालू परिवार का राजनीतिक ठिकाना
साल 2005 में सत्ता गंवाने के बाद लालू-राबड़ी परिवार '1 अणे मार्ग' से निकलकर '10 सर्कुलर रोड' में शिफ्ट हुआ था. तब से यह आवास आरजेडी की हर राजनीतिक गतिविधि का गवाह रहा है. आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने पहले इस आदेश का कड़ा विरोध किया और इसे राजनीतिक विद्वेष बताया था. हालांकि अब सामान की शिफ्टिंग से यह स्पष्ट हो गया है कि परिवार ने बंगला खाली करने का मन बना लिया है. वहीं, पटना के महुआबाग इलाके में लालू-राबड़ी परिवार का निजी बंगला भी लगभग तैयार है. कहा जा रहा है कि आगे चलकर लालू परिवार उसी निजी आवास में शिफ्ट हो सकता है.
बंगला खाली करने के नोटिस पर हुआ था सियासी हंगामा
जब राबड़ी देवी को बंगला खाली करने का नोटिस मिला, तब आरजेडी ने इसे लेकर जमकर सियासत की थी. आरजेडी नेताओं ने साफ कहा था कि पूर्व सीएम किसी भी कीमत पर बंगला खाली नहीं करेंगी. आरजेडी के बिहार चीफ मंगनीलाल मंडल ने कहा था कि इसके लिए चाहे जो भी करना पड़े, हम करेंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार
बीते बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विजय रथ को रोकने के लिए विपक्षी इंडिया महागठबंधन आरजेडी (RJD) के नेतृत्व में चुनावी मैदान में उतरी थी. लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव में NDA ने प्रचंड जीत हासिल की है. 243 विधानसभा सीटों में से 202 सीटों पर पीएम मोदी और नीतीश कुमार का जादू चला है. इनमें बीजेपी को 89, जेडीयू को 85, लोजपा (आर) को 19, हम को 5 और रालोमो को 4 सीटों पर जीत मिली. वहीं महागठबंधन के दलों को कुल 41 सीटें मिली हैं, जिसमें आरजेडी को 25 और कांग्रेस को 6 सीटों पर सफलता मिली.
बताते चलें कि 10 सर्कुलर रोड बंगले की शिफ्टिंग सिर्फ एक भौतिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि बिहार की सियासत में एक नया अध्याय भी खोल रही है. लालू-राबड़ी परिवार के राजनीतिक करियर और राजद की रणनीतियों पर इसके प्रभाव पर अब नजरें टिकी हैं. बंगले की कहानी उन राजनीतिक उतार-चढ़ाव की याद दिलाती है, जो बिहार की राजनीति को दशकों तक रंगीन बनाती रही हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement