लोकसभा में कांग्रेस पर बरसी कंगना रनौत, राहुल पर लगाया महिलाओं के अपमान का आरोप, वोट चोरी पर याद दिलाया इंदिरा गांधी वर्सेस राज नारायण' केस
कंगना रनौत ने कहा कि 'विपक्ष की वजह से हम सदमे में हैं, क्योंकि ये हर रोज सिर्फ और सिर्फ हंगामा करते हैं. विपक्ष की वजह से सदन ठीक से नहीं चल पा रहा है और सिर्फ SIR को ही मुद्दा बनाकर समय बर्बाद किया जा रहा है.'
Follow Us:
लोकसभा का शीतकालीन सत्र 'चुनाव सुधार' जारी है. इसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कई मुद्दों पर जोरदार बहस देखने को मिल रही है. इस बीच हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने भी लोकसभा में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सदन को ठीक से न चलने का जिम्मेदार विपक्ष को ठहराया.
'विपक्ष की वजह से हम सदमे में हैं'
कंगना रनौत ने कहा कि 'विपक्ष की वजह से हम सदमे में हैं, क्योंकि ये हर रोज सिर्फ और सिर्फ हंगामा करते हैं. विपक्ष की वजह से सदन ठीक से नहीं चल पा रहा है और सिर्फ SIR को ही मुद्दा बनाकर समय बर्बाद किया जा रहा है.' कंगना ने कहा कि 'नए सांसद के तौर पर मुझे चुनावी सुधारों पर बोलने का मौका मिला, लेकिन विपक्ष की वजह से हम नए सांसद अपनी राय नहीं रख पा रहे हैं.'
'हम यहां लोगों की आवाज बनकर आते हैं'
बीजेपी सांसद ने यह भी कहा कि 'हम यहां लोगों की आवाज बनकर आते हैं, जिससे उनकी समस्याओं को यहां रखें, लेकिन विपक्ष पहले दिन से तमाशे कर रहा है. कुछ ही दिन सदन की कार्यवाही ठीक चली, बाकी दिन सिर्फ हंगामे होते हैं.'
'ये लोग डराते-धमकाते और धक्का-मुक्की करते हैं'
उन्होंने आगे कहा कि 'विपक्ष के तमाशे को देखकर हमारा दिल दहल जाता है. ये लोग वेल में उतरकर डराते-धमकाते, धक्का-मुक्की करते है. एक भी ऐसी कोई बदतमीजी नहीं रह गई, जो इनकी तरफ से नहीं हुई हो. ये सिर्फ SIR-SIR करते रहे, लेकिन जब कल SIR पर बोलने के लिए कहा गया, तो ये खादी, खादी के धागों और कपड़ों पर बात करने लगे और घूम फिरकर उस विदेशी महिला पर आ गए.'
'राहुल गांधी पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप'
कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर महिलाओं का अपमान करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 'विदेशी महिला का हरियाणा चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है. वह महिला कह चुकी है कि वह कभी भारत भी नहीं आई, लेकिन विपक्ष के नेता राहुल गांधी उसके पीछे पड़े हैं और उसकी फोटो को संसद में उछाला है. मैं एक महिला होने के नाते ये समझ सकती हूं कि ऐसा होने पर कितना बुरा लगता है. उन्होंने हमेशा महिलाओं का अपमान किया है.'
'पीएम मोदी ने हमेशा महिलाओं और बेटियों के लिए सोचा है'
कंगना ने आगे कहा कि 'पीएम मोदी ने हमेशा महिलाओं और बेटियों के लिए सोचा है, उन्होंने महिलाओं को गैस दी, शौचालय दिया और उनके लिए कई योजनाएं चलाई हैं.'
'कांग्रेस 'इंदिरा गांधी वर्सेस राज नारायण' केस भूल गया'
यह भी पढ़ें
वहीं वोट चोरी पर कंगना ने कहा कि 'इंदिरा गांधी वर्सेस राज नारायण' केस विपक्ष भूल गया है, जब एक विपक्षी नेता राज नारायण ने इंदिरा गांधी पर चुनावों में धांधली करने के आरोप लगाए थे और उन्हें साबित भी किया था और आज ये लोग EVM हैक होने का इल्जाम लगा रहे हैं.'
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें