UP में नए साल में खुलेगा सरकारी नौकरियों का पिटारा, योगी सरकार करेगी डेढ़ लाख भर्तियां
CM Yogi: मुख्यमंत्री ने वर्ष 2026 में करीब डेढ़ लाख सरकारी भर्तियों को मंजूरी दे दी है. ये भर्तियां प्रदेश के अलग-अलग विभागों में की जाएंगी, जिससे लाखों युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा.
Follow Us:
UP Job Opportunities: उत्तर प्रदेश सरकार अगले साल प्रदेश के युवाओं को एक बहुत बड़ा तोहफा देने जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एक उच्च स्तरीय बैठक में सभी विभागों से खाली पड़े सरकारी पदों का पूरा ब्योरा मांगा था. इस समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री ने वर्ष 2026 में करीब डेढ़ लाख सरकारी भर्तियों को मंजूरी दे दी है. ये भर्तियां प्रदेश के अलग-अलग विभागों में की जाएंगी, जिससे लाखों युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा.
2026 में रिकॉर्ड भर्तियों की तैयारी
सरकारी सूत्रों के अनुसार, वर्ष 2026 में होने वाली ये भर्तियां पुलिस, शिक्षा, राजस्व, स्वास्थ्य, आवास विकास, कारागार और बाल विकास पुष्टाहार जैसे अहम विभागों में होंगी. सबसे ज्यादा नियुक्तियां पुलिस और शिक्षा विभाग में की जाएंगी. इन भर्तियों के साथ ही योगी सरकार के नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज होने जा रहा है, क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में सरकारी नौकरियां देने वाली यह पहली सरकार बनने वाली है.
पारदर्शी भर्ती से बढ़ा युवाओं का भरोसा
योगी सरकार की सबसे बड़ी खासियत यह रही है कि बीते साढ़े आठ वर्षों में सभी भर्तियां पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से की गई हैं. अब तक प्रदेश के युवाओं को साढ़े आठ लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं. इसी वजह से युवाओं के बीच योगी सरकार पर भरोसा लगातार मजबूत हुआ है. पहले की सरकारों के दौर में भर्ती प्रक्रियाओं पर सवाल उठते थे, लेकिन अब चयन प्रक्रिया को लेकर युवाओं में भरोसा दिख रहा है.
दस साल में दस लाख सरकारी नौकरियों का लक्ष्य
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लक्ष्य है कि दस वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश के युवाओं को रिकॉर्ड दस लाख सरकारी नौकरियां दी जाएं. 2026 में प्रस्तावित भर्तियों की प्रक्रिया पूरी होते ही यह लक्ष्य पूरा हो जाएगा. कई विभागों में भर्ती की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, जबकि कुछ विभागों में विज्ञापन जारी करने की तैयारी भी पूरी कर ली गई है.
पुलिस विभाग में सबसे ज्यादा भर्ती
योगी सरकार के कार्यकाल में पुलिस विभाग में अब तक 2.19 लाख पदों पर भर्ती की जा चुकी है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर वर्ष 2026 में पुलिस विभाग में करीब 50 हजार नए पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें लगभग 30 हजार आरक्षी, 5 हजार सब इंस्पेक्टर, और करीब 15 हजार अन्य पद शामिल होंगे. इसके लिए विभागीय स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
शिक्षा विभाग में भी बड़ी संख्या में नियुक्तियां
शिक्षा विभाग में भी वर्ष 2026 में करीब 50 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें सहायक अध्यापक, लेक्चरर, प्रधानाचार्य समेत कई पद शामिल होंगे। लंबे समय से भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह एक बड़ी राहत मानी जा रही है.
राजस्व और अन्य विभागों में भी अवसर
राजस्व विभाग में करीब 20 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में लेखपालों की नियुक्ति होगी. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग, आवास विकास, कारागार, बाल विकास पुष्टाहार और अन्य विभागों में मिलाकर करीब 30 हजार पदों पर भर्तियां की जाएंगी. कुल मिलाकर अगले साल नई भर्तियों की संख्या डेढ़ लाख से भी ज्यादा होने की उम्मीद है.
युवाओं के भविष्य को मजबूत करने की दिशा में कदम
यह भी पढ़ें
इन भर्तियों के जरिए योगी सरकार का मकसद प्रदेश के युवाओं को रोजगार के स्थायी अवसर देना और प्रशासनिक व्यवस्था को और मजबूत बनाना है. पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के साथ इतने बड़े पैमाने पर नौकरियां देना न सिर्फ युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करेगा, बल्कि प्रदेश की कार्यशैली और विकास को भी नई गति देगा
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें