भूकंप के जोरदार झटकों से हिला जापान, 7.6 थी तीव्रता, 10 फीट ऊंची सुनामी को लेकर चेतावनी जारी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, यह भूकंप आओमोरी और होक्काइडो के तट पर आया, जहां भूकंप के बाद इलाके में 10 फीट तक ऊंची सुनामी यानी समुद्री लहरें उठने का अलर्ट जारी किया गया है. एजेंसी ने चेतावनी में बताया है कि सबसे ज्यादा खतरा इशिकावा प्रांत और उसके आसपास के क्षेत्रों में है.
Follow Us:
जापान में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं. इसके अलावा जापान के पूर्वी तट के कुछ हिस्सों में सुनामी की भी चेतावनी जारी की गई है. जापान की मौसम एजेंसी ने बताया कि सोमवार को समुद्र तट के पास 7.6 तीव्रता का भूकंप आया. यूनाइटेड स्टेट्स जूलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भारतीय समयानुसार शाम 7:45 पर जापान के उत्तरी तट से करीब 44 मील यानी 70 किलोमीटर दूर और करीब 35 मिल की गहराई पर भूकंप के झटके महसूस किए गए.
जियोलॉजिकल एजेंसी ने जारी की चेतावनी
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, यह भूकंप आओमोरी और होक्काइडो के तट पर आया, जहां भूकंप के बाद इलाके में 10 फीट तक ऊंची सुनामी यानी समुद्री लहरें उठने का अलर्ट जारी किया गया है. एजेंसी ने चेतावनी में बताया है कि सबसे ज्यादा खतरा इशिकावा प्रांत और उसके आसपास के क्षेत्रों में है.
भूकंप के बाद इलाके में दहशत का माहौल
बता दें कि भूकंप के तेज झटकों की वजह से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. सभी लोगों को तत्काल ऊंची जगह पर जाने और समुद्र तट से दूर रहने की अपील की गई है. सभी टीवी चैनल पर आपात से जुड़ी सूचनाएं लगातार प्रसारित की जा रही हैं.
30 सेकंड से ज्यादा देर तक झटके महसूस हुए
CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह भूकंप इतना जोरदार था कि उसके झटके राजधानी टोक्यो में करीब 30 सेकंड से ज्यादा समय तक महसूस किए गए. इलाके में न्यूक्लियर प्लांट्स की भी जांच की जा रही है. फिलहाल अभी तक किसी तरह की कोई जान-माल की खबर नहीं है, लेकिन राहत एजेंसी पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर है और बचाव कार्यों में जुट गई हैं.
जापान में क्यों आते हैं भूकंप?
पूरी दुनिया में जापान उन देशों में से एक है, जहां सबसे ज्यादा भूकंप आते हैं. यह देश प्रशांत महासागर के 'रिंग ऑफ फायर' पर स्थित है. बता दें कि यह वह क्षेत्र है, जहां पृथ्वी की टेक्निक प्लेट आपस में टकराती हैं, जिससे बार-बार भूकंप आते हैं.
2011 में आए भूकंप और सुनामी में हजारों लोग मारे गए
यह भी पढ़ें
जानकारी के लिए बता दें कि साल 2011 में जापान में भयंकर भूकंप और सुनामी आई थी, जिसमें हजारों लोगों की मौत हुई थी, फिलहाल सभी से सतर्क रहने की अपील की गई है और स्थानीय प्रशासन लगातार लोगों को ऊंची जगह पर जाने और समुद्र तट से दूर रहने की अपील कर रहा है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें