पहाड़ों में बैठी अघोरी तांत्रिक Shivani Durga को जान का ख़तरा ?

एक अंजान लड़की ने शिवानी दुर्गा से मिलने की इच्छा जाहिर की। शिवानी दुर्गा की टीम की तरफ़ से थोड़ा सी जानकारी क्या जुटाने की कोशिश हुई सामने वाले लोग गाली गलौज पर उतर आये। ऐसी ही एक ऑडियो आपके साथ साझा कर रहे हैं जिसमें शिवानी दुर्गा की टीम की तरफ़ से जब Investigate करने की कोशिश की गई तो कभी सामने वाली लड़की ख़ुद को IT सेक्टर में जॉब करने वाली बताती सुनाई दी तो कभी उसका साथी SDM साहिबा सुनाता दिखा।

Author
24 Jan 2025
( Updated: 11 Dec 2025
07:31 AM )
पहाड़ों में बैठी अघोरी तांत्रिक Shivani Durga को जान का ख़तरा ?
साधु संतों महात्माओं के देश में उन्हीं का अपमान करना, उनको नीचा दिखाना, उनकी विद्या को पाखंड बताना अब एक फ़ैशन सा हो चला है। इस फ़ैशन की आड़ में आप और हम किसका नुक़सान कर रहे हैं  ? हम किसे कमजोर कर रहे हैं ? कभी सोचा है आपने ?  सिर्फ और सिर्फ़ अपने सनातन धर्म को। महाकुंभ 2025 के बीच संगमनगरी से एक ऐसा वीडियो आया था जिसमें कांटों से छलनी कर रहे एक बाबा को दो चार पैसे क्या मिल गये ? कुछ लोगों को हज़म नहीं हुआ, वीडियो बनाया, उनका अपमान किया, भगवान में लीन होकर अपने शरीर को कांटों में लिटाकर दो वक़्त की रोटी का जुगाड़ कर रहे इस साधु को इतना भला बुरा कहा गया कि वो महाकुंभ छोड़कर ही चले गये थे।


कांटे वाला बाबा रोते रहे बिलखते रहे, लेकिन उनको पाखंडी की श्रेणी में रखकर बार बार हजार बार उनका मान सम्मान तार तार किया गया। महाकुंभ में आंखों के सामने जो दिखा वो एक तरफ़, 6329 फ़ीट की ऊंचाई पर शांति से रह रहीं एक और अघोरी तांत्रिक के साथ भी ऐसी ही हरकत करने की कोशिश किया जाना ? बार बार उनको फ़ोन करना, उनको परेशान करना, उनको ट्रेस करना ? उनके आश्रम के चक्कर लगाना और उनके सहयोगियों को गाली देना ? इतना ही नहीं उन्हें बार बार जान से मारने की धमकी देना ? ये किस साज़िश के तहत किया जा रहा है समझ से परे है। ये आरोप ख़ुद शिवानी दुर्गा की तरफ़ से लगाये गये हैं। 

जी हाँ, अघोरी तांत्रिक शिवानी दुर्गा ने कहा है कि पिछले काफ़ी वक्त से उन्हें परेशान किया जा रहा है। हो हल्ले से दूर शांति से अपनी ज़िंदगी जी रही शिवानी दुर्गा ने कुछ वक़्त पहले ही सीएम योगी की तारीफ की थी, लीजिये ये भी कुछ लोगों को रास नहीं आया अब उन्हें बार बार परेशान किया जा रहा है। ये लोग कौन हैं वो नहीं जानती, कभी मिली भी नहीं, किसी का कुछ बिगाड़ा भी नहीं, बस इतना समझ लीजिये की सनातनी परंपरा को आगे बढ़ाने वाली शिवानी दुर्गा इनके निशाने पर हैं। अब ये चिढ़ योगी की तारीफ़ करने से है या फिर किसी और बात की खीच निकाली जा रही है शिवानी दुर्गा इससे अंजाने हैं, लेकिन परेशान हैं।

शिवानी कहती हैं कि वो किसी न्यूज़ चैनल पर नहीं बैठना चाहतीं, ना वो बैठती, कुछ लोग ज़बरदस्ती दिन रात फ़ोन कर करके उन्हें परेशान करते हैं, वो कथा सुनाने के लिए या भगवान की भक्ति के लिए लाखों लाखों रूपये लेकर पंडाल नहीं लगवातीं, वो दिखावे की ज़िंदगी नहीं जीती। शोर शराबे से दूर अध्यात्म की दुनिया में खोई रहती हैं लेकिन सोचिये मनाली स्थित उनके आश्रम के बाहर कोई उन्हें चक्कर लगाता हुआ दिखता है तो कभी उनसे शिक्षा लेने के नाम पर फ़र्ज़ी आधार कार्ड मुहैया करा रहे हैं।

हाल ही में शिवानी ने बताया की कि ऐसे ही एक अंजान लड़की ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की। शिवानी दुर्गा की टीम की तरफ़ से थोड़ा सी जानकारी क्या जुटाने की कोशिश हुई सामने वाले लोग गाली गलौज पर उतर आये। ऐसी ही एक ऑडियो आपके साथ साझा कर रहे हैं जिसमें शिवानी दुर्गा की टीम की तरफ़ से जब Investigate करने की कोशिश की गई तो कभी सामने वाली लड़की ख़ुद को IT सेक्टर में जॉब करने वाली बताती सुनाई दी तो कभी उसका साथी SDM साहिबा सुनाता दिखा। ये Audio हमें शिवानी दुर्गा की तरफ से ही भेजा गया है। सुनिये आप भी।

अब बताइये पहाड़ों में बैठी एक अघोरी से भी लोगों को दिक़्क़त है तो फिर महाकुंभ आये साधुओं को इन जैसे लोग भला क्या ही सम्मान करेंगे ? 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें