ईरान ने गायब कर दिया 400 किलोग्राम यूरेनियम! हमला करने के बाद भी डरा अमेरिका, बोला- अभी भी 10 परमाणु बम बना सकता है
ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमला करने के बाद भी अमेरिका को चिंता सता रही है. अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने दावा किया है कि ईरान ने 400 किलोग्राम यूरेनियम अभी भी छिपा रखा है. यह 60 प्रतिशत तक शुद्ध है. ईरान इसे 90 प्रतिशत तक शुद्ध करके अभी भी 10 परमाणु हथियार बना सकता है.

Follow Us:
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने एक इंटरव्यू में ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करने के बाद भी चिंता व्यक्त की है. उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि ईरान के पास अभी भी 10 परमाणु बम बनाने जितना यूरेनियम मौजूद है. दरअसल, अमेरिका द्वारा किए गए हमले के बाद 400 किलोग्राम यूरेनियम का हिसाब नहीं मिल पा रहा है. यह मात्रा इतनी ज्यादा है कि इसमें 10 परमाणु बम बनाया जा सकता है. कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि ईरान जब अमेरिका के साथ परमाणु समझौते पर बातचीत करेगा, तो इस यूरेनियम को वह शक्तिशाली दांव के रूप में अपना सकता है.
आखिर कहां गया 400 किलोग्राम का यूरेनियम भंडार?
बता दें कि अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर ‘बंकर बस्टर' बम गिराए थे. इस हमले के बाद ऐसा दावा किया गया है कि उसने परमाणु के लिए इस्तेमाल होने वाले यूरेनियम भंडार को पूरी तरीके से नष्ट कर दिया है, लेकिन अमेरिका के लिए चिंता का विषय यह है कि 400 किलोग्राम यूरेनियम भंडार का हिसाब अभी भी नहीं मिल पा रहा है. आखिर यह कहां गायब हुए या इन्हें कौन सी जगह शिफ्ट किया गया है. इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इतनी मात्रा में गायब यूरेनियम 60 प्रतिशत तक शुद्ध है. ऐसे में ईरान इसे 90 प्रतिशत तक शुद्ध करने के बाद परमाणु हथियार बनाने के लिए इसका उपयोग कर सकता है.
'गुप्त स्थान पर ट्रांसफर किया गया'
यह भी दावा किया जा रहा है कि हमले से कुछ दिन पहले ईरान ने यूरेनियम स्टॉकपाइल के साथ-साथ कुछ उपकरणों को एक गुप्त स्थान पर ट्रांसफर कर दिया होगा. यह दावा इजरायली अधिकारियों ने किया है. दूसरी तरफ अमेरिका द्वारा ईरान के फोर्डो न्यूक्लियर प्लांट पर हमले से कुछ दिन पहले सैटेलाइट तस्वीरों में 16 ट्रकों की एक लंबी कतार भी दिखाई दे रही थी. जिसकी वजह से ऐसा माना जा रहा है कि हमले की आशंका को देखते हुए यूरेनियम को कहीं और शिफ्ट कर दिया गया है.
पहाड़ों के अंदर मौजूद है ईरान का न्यूक्लियर प्लांट
जानकारी के लिए बता दें कि ईरान का यह न्यूक्लियर प्लांट पहाड़ों के अंदर बना हुआ है. जहां मिसाइल हमलों को अभेद्य माना जाता है. यही वजह है कि अमेरिका ने रविवार को अपने बी-2 फाइटर जेट से जीबीयू-37 'बंकर बस्टर' बम गिराए. यह बम ईरान के 3 परमाणु ठिकानों फोर्डो, नतान्ज और इस्फहान पर गिराए गए थे. इस हमले के बाद की आई तस्वीरों से साफ पता चल रहा कि तीनों ही प्लांट को बड़ा नुकसान हुआ है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि फोर्डो प्लांट के बागर से सभी ट्रक गायब थे. हालांकि, स्पष्ट रूप से यह कह पाना मुश्किल है कि उन ट्रक में क्या था और वह कहा गया.
अमेरिका-इजरायल का दावा
ईरान के परमाणु ठिकाने से 400 किलोग्राम गायब यूरेनियम पर अमेरिका और इजराइल का कहना है कि ट्रक की मदद से यूरेनियम स्टॉकपाइल और अन्य उपकरणों को ईरान की प्राचीन राजधानी इस्फहान के पास एक नए अंडरग्राउंड स्टोरेड साइट में ट्रांसफर किया गया है.
'पिछले हफ्ते अंतिम बार निरीक्षण किया गया'
यह भी पढ़ें
बता दें कि न्यूक्लियर वॉचडॉग कहीं जाने वाली एक अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख ने दावा किया है कि 'इजरायल द्वारा ईरान पर किए गए हमले से करीब एक हफ्ते पहले परमाणु पर अंतिम बार निरीक्षण किया गया है. उन्होंने कहा कि 'हमने पिछले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया है और यह काफी ज्यादा आवश्यक भी है कि एजेंसी फिर जल्द से जल्द निरीक्षण शुरू करे.' उन्होंने पूरी दुनिया को चेतावनी देते हुए कहा है कि 'सैन्य वृद्धि से इस बड़े कार्य में देरी होती है, तो ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने की संभावना काफी कम हो जाएगी.'