Advertisement

'विदेश मंत्रालय से जानकारी लेने के बजाय चीनी राजदूत से...', विदेश मंत्री एस जयशंकर ने डोकलाम और चीन मुद्दे पर राहुल गांधी को जमकर घेरा, कहा- वह पर्दे के पीछे मुलाकात...

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने डोकलाम और चीन मुद्दे को लेकर राहुल गांधी पर करारा हमला बोला है. एस जयशंकर ने बिना किसी नेता का नाम लिए इशारों-इशारों में ही नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि 'जब चीन अरुणाचल-प्रदेश के नागरिकों को स्टेपल वीजा जारी कर रहा था, तब कुछ नेता चीन में बैठकर ओलंपिक देख रहे थे. सदन को यह बात जानना चाहिए.'

28 Jul, 2025
( Updated: 29 Jul, 2025
12:28 PM )
'विदेश मंत्रालय से जानकारी लेने के बजाय चीनी राजदूत से...', विदेश मंत्री एस जयशंकर ने डोकलाम और चीन मुद्दे पर राहुल गांधी को जमकर घेरा, कहा- वह पर्दे के पीछे मुलाकात...

सोमवार को लोकसभा सत्र के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 'ऑपरेशन सिंदूर', डोकलाम और चीन के मुद्दे पर विपक्षी दल पर जमकर हमला बोला है. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि जब चीन अरुणाचल-प्रदेश के नागरिकों को स्टेपल वीजा जारी कर रहा था, तब कुछ नेता चीन में बैठकर ओलंपिक देख रहे थे. उस वक्त मैं भी चीन गया था, लेकिन सीक्रेट एग्रीमेंट के लिए न कि ओलंपिक देखने के लिए. बता दें कि सोमवार को सदन सत्र के दौरान विदेश मंत्री के बयान पर विपक्षी दल के नेताओं ने जमकर हंगामा बरपा, जिसका गृहमंत्री अमित शाह ने मुंहतोड़ जवाब दिया. 

एस जयशंकर ने राहुल गांधी पर बोला तीखा हमला

संसद सत्र के दौरान विदेश मंत्री ने बिना किसी नेता का नाम लिए इशारों-इशारों में ही नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि 'जब चीन अरुणाचल-प्रदेश के नागरिकों को स्टेपल वीजा जारी कर रहा था, तब कुछ नेता चीन में बैठकर ओलंपिक देख रहे थे. सदन को यह बात जानना चाहिए.' इसके अलावा एस जयशंकर ने डोकलाम संकट की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि 'एक विपक्ष के नेता सरकार और विदेश मंत्रालय से जानकारी लेने के बजाए चीन के राजदूत से जानकारी लेते हैं. यह सब कुछ तब हुआ था, जब हमारी सेना डोकलाम में चीनी सेना के सामने डटी हुई थी. उस वक्त हमारे देश को राष्ट्रीय एकता की जरूरत थी न कि पर्दे के पीछे मुलाकातों की.'

'हमारी सरकार ने 10 सालों में सीमाओं की उपेक्षा को खत्म कर दिया'

एस जयशंकर ने आगे कहा कि 'जो लोग भी आज चीन पर इस तरह का सवाल उठा रहे हैं. वही लोग चीन से 3G और 4G टेक्नोलॉजी लेकर भारत आए, लेकिन आपको बता दें कि हमारी सरकार ने बीते 10 सालों के अंदर सीमाओं की उपेक्षा को पूरी तरीके से खत्म कर दिया है.' विदेश मंत्री के बयान पर विपक्षी दल के कई नेताओं ने लगातार हंगामा किया और अपनी आपत्ति जताई. 

अमित शाह ने विपक्षी दलों को दिया करारा जवाब 

यह भी पढ़ें

विदेश मंत्री के बयान पर विपक्ष द्वारा लगातार उठाए जा रहे सवाल पर गृहमंत्री अमित शाह भड़क उठे. इस दौरान उन्होंने गुस्से में विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 'वह भारत के विदेश मंत्री से ज्यादा एक विदेशी नेता पर ज्यादा भरोसा करते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 'यही वजह है कि अगले 20 साल तक और भी ऐसे ही बैठे रहोगे'  

Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें