भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन महादेव' और 'ऑपरेशन अकाल' के तहत 6 मुठभेड़ों में 21 आतंकियों को मिट्टी में मिलाया, पहलगाम हमले के दहशतगर्द भी ढेर
भारतीय सेना द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के बाद अलग-अलग ऑपरेशन्स के जरिए आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का सिलसिला जारी है. बीते कुछ महीनों के अंदर जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 6 मुठभेड़ों में 21 आतंकी मारे गए हैं. इनमें 12 आतंकवादी पाकिस्तान के और 9 स्थानीय थे.
Follow Us:
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का सिलसिला लगातार जारी है. पहले 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए पाकिस्तान और उसके POK वाले आतंकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले करके 100 से ज्यादा आतंकियों को मिट्टी में मिलाया, उसके बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाए को लेकर चल रहे 'ऑपरेशन महादेव' के जरिए आतंकियों को जहन्नुम भेजा जा रहा है. हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के दहशतगर्द भी इसी ऑपरेशन में मारे गए हैं. मई में 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद सेना ने कुल 6 अलग-अलग मुठभेड़ों में 21 आतंकवादियों को मार गिराया है. इनमें 12 आतंकवादी पाकिस्तान के और 9 स्थानीय थे.
'ऑपरेशन महादेव' में सेना ने कुल 21 आतंकियों को मिट्टी में मिलाया
'ऑपरेशन महादेव' के तहत भारतीय सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर 6 मुठभेड़ों में कुल 21 आतंकियों को मार गिराया है. यह ऑपरेशन अभी भी जारी है.
'ऑपरेशन अकाल' में 3 आतंकी ढेर
भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में 'ऑपरेशन अकाल' के तहत श्रीनगर से करीब 70 किलोमीटर दूर कुलगाम में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादियों को मार गिराया. इन आतंकियों के नाम कुलगाम निवासी जाकिर अहमद गनी, सोपोर निवासी व कैटेगरी-ए, आतंकवादी आदिल रहमान डेंटू और पुलवामा निवासी हरीश डार था. सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन के बाद बताया था कि यह आतंकी समूह स्थानीय भर्ती और सीमा पार से घुसपैठ करके लॉजिस्टिक सपोर्ट पहुंचाता था.
सांबा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के 7 आतंकी मिट्टी में मिले
'ऑपरेशन अकाल' के बाद सेना ने अगले मिशन में जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के 7 आतंकवादियों को मार गिराया, यह सभी पाकिस्तानी आतंकी थे. हाल के महीनों की यह सबसे घातक और खतरनाक मुठभेड़ थी. अभी तक अधिकारियों ने फोरेंसिक और बायोमेट्रिक जांच से आतंकियों के पहचान की पुष्टि नहीं की है.
शोपियां जिले में 3 आतंकी ढेर
भारतीय सेना ने कुछ ही दिन बाद शोपियां जिले के केलर जंगल में हुई मुठभेड़ में लश्कर के 3 प्रमुख आतंकवादियों को ढेर किया. इन आतंकियों के नाम शाहिद कुट्टे, अदनान शफी डार और आमिर बशीर शामिल था.
त्राल के जंगल में 3 आतंकवादी मारे गए
बता दें कि त्राल के जंगली इलाके में हुई मुठभेड़ में जवानों ने जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाया. यह सभी त्राल के रहने वाले थे और इनके नाम आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट्ट थे.
'ऑपरेशन महादेव' में 3 आतंकी मिट्टी में मिले
भारतीय जवानों ने ऑपरेशन महादेव के तहत लश्कर के 3 खतरनाक आतंकवादियों को भी मिट्टी में मिला दिया. यह मुठभेड़ मुलनार गांव में हुई थी. इनमें सुलैमान, अफगान और जिबरान को मार गिराया गया. यह तीनों वही आतंकी थे, जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम दिया था. इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में दी थी.
'ऑपरेशन शिव शक्ति' के तहत दो पाकिस्तानी आतंकी मारे गए
ऑपरेशन शिवशक्ति के तहत सेना ने पुंछ क्षेत्र में लश्कर के 2 पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया. इन दोनों ही आतंकियों के नाम अभी तक सार्वजनिक नहीं किए गए हैं. यह दोनों POK के जरिए भारत में घुसे थे.
यह भी पढ़ें
जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय सेना अलग-अलग ऑपरेशंस के जरिए आतंकियों के सफाए में लगातार लगी हुई है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें