Advertisement

'भारत होगा दुनिया का लीडर...', ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम ने ट्रंप पर बोला हमला, कहा - अमेरिकी राष्ट्रपति से जल्द छिनेगा खिताब

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने कहा कि 'मुझे लगता है कि ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाकर बहुत गलत काम किया है. वह दूसरे देशों से भी चीटिंग कर रहे हैं. चीन के साथ उनका यह बर्ताव अच्छा नहीं है. 21वीं सदी भारत की है और देश का प्रधानमंत्री चाहे कोई भी हो, वह 4 या 5 दशक तक पूरी दुनिया पर राज करेगा.'

18 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
07:03 PM )
'भारत होगा दुनिया का लीडर...', ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम ने ट्रंप पर बोला हमला, कहा - अमेरिकी राष्ट्रपति से जल्द छिनेगा खिताब

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ दर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी भारत की है और देश का प्रधानमंत्री चाहे कोई भी हो, वह अगले 4 या 5 दशक तक दुनिया पर राज करेगा. अमेरिका के राष्ट्रपति से यह खिताब जल्द ही छीन जाएगा. भारत दुनिया की महाशक्तियों में से एक है. 

भारत पर टैरिफ लगाकर गलत किया 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने कहा कि 'मुझे लगता है कि ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाकर बहुत गलत काम किया है. वह दूसरे देशों से भी चीटिंग कर रहे हैं. चीन के साथ उनका यह बर्ताव अच्छा नहीं है.'

पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों पर भी निशाना साधा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री ने NDTV वर्ल्ड समिट में बोलते हुए पाकिस्तान और अमेरिका के करीब आने पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'अमेरिका का फायदा पाकिस्तान के साथ नहीं, बल्कि भारत के साथ मजबूत दोस्ती करने पर है. कोल्ड वॉर के दौरान अमेरिका ने जो भी गलतियां की थी, उनमें से लगातार पाकिस्तान की तरफ झुकना था.'

भारत एक लिबरल डेमोक्रेसी 

पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने यह भी बताया कि 'भारत एक लिबरल डेमोक्रेसी है और पाकिस्तान मिलिट्री तानाशाही वाला देश है. पिछले 20 सालों से अमेरिकी बहुत समझदारी से इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन मुझे लगता है कि टैरिफ बहुत बड़ा झटका है.'

भारत पर लगाया 50 प्रतिशत का टैरिफ 

बता दें कि ट्रंप ने कई देशों पर भारी टैरिफ लगाकर संबंधों को खराब कर दिया है. ट्रंप खुद अपने ही देश में सरकार के कई मंत्री और नागरिकों से टैरिफ को लेकर विरोध का सामना कर रहे हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री ने भारत का समर्थन जताते हुए ट्रंप के टैरिफ का कड़ा विरोध जताया है. 

भारत होगा दुनिया का लीडर 

यह भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री ने टैरिफ को लेकर कहा कि 'जल्द ही इसे ठीक कर लिया जाएगा. मुझे लगता है कि टैरिफ एक बहुत बड़ा झटका है, लेकिन लोकतांत्रिक देश के साथ भारत की बुनियादी हित और मूल्यों को देखते हुए लग रहा है कि यह एक टेंपरेरी झटका है. 21वीं सदी भारत की है और देश का प्रधानमंत्री चाहे कोई भी हो, वह 4 या 5 दशक तक पूरी दुनिया पर राज करेगा. भारत अमेरिका के राष्ट्रपति से स्वतंत्र दुनिया के नेता की जिम्मेदारी ले सकता है.' 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें