Advertisement

ट्रंप के टैरिफ प्लान के खिलाफ भारत का बड़ा एक्शन... मोदी सरकार ने अमेरिका के लिए डाक सेवाओं पर लगाई रोक, आखिर क्यों लिया गया यह फैसला?

डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ दर को लेकर पिछले कई दिनों से दिख रही भारत की नाराजगी अब बड़े एक्शन के रूप में तब्दील हो गई है. केंद्र की मोदी सरकार ने अमेरिका के लिए डाक सेवाओं पर रोक लगा दी है.

ट्रंप के टैरिफ प्लान के खिलाफ भारत का बड़ा एक्शन... मोदी सरकार ने अमेरिका के लिए डाक सेवाओं पर लगाई रोक, आखिर क्यों लिया गया यह फैसला?

भारत ने अमेरिका के लिए डाक सेवाएं अस्थाई रूप से निलंबित कर दी है. यह जानकारी संचार मंत्रालय की तरफ से दी गई है. दरअसल, अमेरिकी सीमा शुल्क विभाग के नए मानदंडों में स्पष्टता की कमी की वजह से एयर कैरियर कंपनियों ने अमेरिका जाने वाली डाक को ले जाने से इनकार कर दिया है. ऐसे में भारत सरकार के डाक विभाग ने अमेरिकी सीमा शुल्क नियमों से उत्पन्न हुईं परिचालन चुनौतियों का हवाला देते हुए यह फैसला लिया है. यह निलंबन 25 अगस्त से लागू हो जाएगी. 

'100 डॉलर तक के वस्तुओं पर कोई निलंबन नहीं'

खबरों के मुताबिक, भारत सरकार के डाक विभाग ने 25 अगस्त 2025 से अमेरिका जाने वाली सभी प्रकार की डाक वस्तुओं की बुकिंग अस्थायी रूप से निलंबित कर दी है. हालांकि, 100 अमेरिकी डॉलर से नीचे की वस्तुओं पर यह नियम लागू नहीं किया गया है. इनमे पत्र, कोई दस्तावेज और उपहार की वस्तुएं शामिल हैं. इन छूट प्राप्त श्रेणियों को सीबीपी और यूएसपीएस से आगे स्पष्टीकरण मिलने के बाद भेजा जाएगा. 

800 अमेरिकी डॉलर तक के मूल्यों पर लगा निलंबन 

पीआईबी की एक प्रेस रिलीज के अनुसार, डाक विभाग ने अमेरिकी प्रशासन द्वारा 30 जुलाई, 2025 को जारी कार्यकारी आदेश (Executive Order) संख्या 14324 पर ध्यान दिया है, जिसके तहत 800 अमेरिकी डॉलर तक के मूल्य के सामानों पर शुल्क-मुक्त न्यूनतम छूट 29 अगस्त, 2025 से वापस ले ली जाएगी. परिणामस्वरूप, अमेरिका जाने वाली सभी अंतर्राष्ट्रीय डाक वस्तुएं, चाहे उनका मूल्य कुछ भी हो, देश-विशिष्ट अंतर्राष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्ति अधिनियम (IEEPA) टैरिफ ढांचे के अनुसार सीमा शुल्क के अधीन होंगी. 

भारत पर कितना पड़ेगा असर? 

भारत सरकार के डाक विभाग द्वारा अमेरिका जाने वाली डाक वस्तुओं की बुकिंग 25 अगस्त 2025 से निलंबित कर दी गई है. इससे लोग अब अमेरिका में कुछ भी भेजने के लिए (पत्र और गिफ्ट को छोड़कर) डाक सेवाओं का लाभ नहीं ले सकेंगे. उदाहरण के तौर पर कोई कीमती या ज्यादा वजन का सामान अब अमेरिका नहीं भेजा जा सकेगा. 

पहले से बुकिंग होने पर क्या करें? 

यह भी पढ़ें

वहीं जिन ग्राहकों ने पहले ही ऐसी सामग्री बुक कर ली है, तो उनकी बुक कराई गई वस्तुएं अमेरिका के इस नए मापदंड और भारत सरकार द्वारा निलंबन की वजह से नहीं भेजी जा सकती हैं. ऐसे में कोई भी शख्स जिसने भी बुकिंग कराई है, वह डाक विभाग से डाक शुल्क रिफंड की मांग कर सकते हैं. इसको लेकर डाक विभाग ने ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए गहरा खेद व्यक्त किया है. हालांकि, विभाग की तरफ से आश्वासन भी दिया गया है कि अमेरिका के लिए पूर्ण सेवाएं जल्द से जल्द बहाल करने के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं. 

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें