ट्रंप के 'टैरिफ बम' से भारत नहीं डरने वाला...मॉस्को में पुतिन से मिले NSA अजीत डोभाल, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और NSA अजीत डोभाल की मुलाकात हुई है. इसकी वीडियो क्रेमलिन प्रेस सेवा द्वारा X पर शेयर की गई है. खबरों के मुताबिक, डोभाल की यह यात्रा ऊर्जा, रक्षा संबंधों को मजबूत करने और साल के अंत में पुतिन की भारत यात्रा के लिए खास जमीन तैयार करने के इरादे से हुई है.
Follow Us:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'टैरिफ बम' के बीच मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से NSA अजीत डोभाल ने मुलाकात की है. इस मुलाकात की वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है. डोभाल की रूस के साथ हुई इस मुलाकात से साफ हो गया है कि ट्रंप कितना भी दादागिरी दिखाते रहें, भारत उनके आगे ना झुकने वाला है न ही किसी दबाव में आएगा. बताया जा रहा है कि इसमें भारत और रूस के बीच रणनीतिक साझेदारी को और भी ज्यादा मजबूत करने और रक्षा, ऊर्जा, भू राजनीतिक जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है.
मॉस्को में पुतिन से मिले अजीत डोभाल
बता दें कि मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और NSA अजीत डोभाल की मुलाकात की वीडियो क्रेमलिन प्रेस सेवा द्वारा X पर शेयर की गई है. खबरों के मुताबिक, डोभाल की यह यात्रा ऊर्जा और रक्षा संबंधों को मजबूत करने और उसके अलावा इस साल के अंत में पुतिन की भारत यात्रा के लिए खास जमीन तैयार करने के इरादे से पहुंचे हैं.
चेहरे पर मुस्कान और गर्मजोशी से स्वागत
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पुतिन और डोभाल इस मुलाकात में कितने गर्मजोशी और चेहरे पर मुस्कान लिए एक-दूसरे से हाथ मिला रहे हैं. खासतौर से पुतिन के हावभाव पर गौर करने लायक हैं. वह जिस तेजी और जोश से आते हैं, डोभाल से आगे बढ़कर हाथ मिलाते हैं, उसके बाद मुस्कुराते हुए बातें करते हैं. फिर बैठकर बात करने का इशारा करते हैं. इससे यह साफ संकेत है कि भारत और रूस के बीच सबकुछ ठीक है. ट्रंप के टैरिफ बम का असर इस मुलाकात में बिल्कुल भी नहीं दिख रहा है.
🇷🇺🇮🇳 #Russia’s President Vladimir Putin received #India’s National Security Advisor Ajit Kumar Doval at the Kremlin.#RussiaIndia#DruzhbaDosti@PMOIndia @narendramodi pic.twitter.com/d9Kx3OwyoY
— Russia in India 🇷🇺 (@RusEmbIndia) August 7, 2025
रूसी सुरक्षा परिषद के सचिव के साथ की बैठक
मंगलवार को मॉस्को पहुंचे अजीत डोभाल ने रूसी सुरक्षा परिषद के सचिव सर्गेई शोइगु के साथ भी बैठक की. दोनों ने पुरानी रणनीति और विशेषाधिकार प्राप्त साझेदारी पर जोर देते हुए इस मुलाकात को सफल बनाया. डोभाल ने इसको लेकर बताया कि वैश्विक अनिश्चितता के इस दौर में भारत और रूस के बीच पनप रही, यह साझेदारी काफी खास महत्व रखती है. उन्होंने यह भी कहा कि पुतिन की भारत यात्रा की तारीख लगभग-लगभग तय हो चुकी है, लेकिन उस पर अंतिम मुहर लगना बाकी है.
ट्रंप ने भारत पर रूस को फायदा पहुंचाने का लगाया आरोप
यह भी पढ़ें
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया है कि भारत रूस से तेल खरीदारी कर युद्ध मशीन को बढ़ावा दे रहा है. उन्होंने कहा है कि भारत रूस से सस्ते दर पर तेल खरीद कर दूसरे देशों को बड़े मुनाफे में बेच रहा है. इस पर भारत ने भी करारा जवाब देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति के 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ दर पर बताया कि रूस के साथ उसका व्यापार राष्ट्रीय हितों और बाजार कारकों की वजह से प्रेरित है. विदेश मंत्रालय की तरफ से यह भी कहा गया है कि अमेरिका खुद रूस से कई अन्य वस्तुओं में व्यापार कर रहा है, लेकिन वह दोहरे मापदंड अपनाकर भारत पर रोक लगा रहा है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें