आपात स्थिति में अब हेलिकॉप्टर से अस्पताल पहुंचेंगे मरीज, हरियाणा सरकार जल्द शुरू करेगी 'हेली एम्बुलेंस' सेवा
Haryana: आपातकालीन स्थिति में मरीजों को जल्दी से जल्दी इलाज मिल पाएगा और कई लोगों की जान बचाई जा सकेगी. यह सेवा न केवल हरियाणा बल्कि देश के अन्य राज्यों के लिए भी एक उदाहरण बन सकती है.
Follow Us:
Heli Ambulance Service: हरियाणा में अब लोगों को आपातकालीन स्थिति में तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए मेडिकल एयर लिफ्ट सेवा शुरू हो सकती है. इसके लिए स्यांदान एविएशन कंपनी ने हरियाणा सरकार से संपर्क किया है. कंपनी चाहती है कि गंभीर रूप से बीमार मरीजों या दुर्घटना में घायल लोगों को हेलिकॉप्टर के ज़रिए कुछ ही मिनटों में बड़े अस्पतालों तक पहुंचाया जाए. खास बात यह है कि कंपनी इस सेवा को सामाजिक सेवा (Social Service) के रूप में शुरू करना चाहती है, ताकि ज़रूरतमंद लोगों को समय पर इलाज मिल सके.
सरकार और कंपनी के बीच जल्द होगी मीटिंग
हरियाणा सरकार ने इस प्रस्ताव को गंभीरता से लिया है और अगले 10 दिनों के अंदर कंपनी के साथ मीटिंग करने का फैसला किया है. अगर बातचीत सफल रही तो यह सेवा जल्द शुरू की जा सकती है. स्यांदान एविएशन कंपनी ने सरकार को पहले ही एक डेमो भी दिखाया है, ताकि सरकार को सेवा की उपयोगिता समझाई जा सके. कंपनी ने सरकार से 6 हेलीपैड बनाने की मांग की है. ये हेलीपैड ऐसे स्थानों पर बनाए जाएंगे, जहां से पूरा हरियाणा आसानी से कवर किया जा सके. इनमें हिसार और गुरुग्राम जैसी प्रमुख जगहें भी शामिल हैं. इससे किसी भी जिले से मरीजों को जल्दी एयरलिफ्ट किया जा सकेगा.
कंपनी की जरूरतें और सरकार से अपेक्षाएं
स्यांदान एविएशन कंपनी का कहना है कि सरकारी मदद के बिना इस सेवा को लंबे समय तक चलाना मुश्किल होगा. भारत में कई जगहों पर एयर एम्बुलेंस सेवाएं शुरू तो हुई हैं, लेकिन अधिक खर्च होने के कारण वे घाटे में चल रही हैं या बहुत कम लोगों को उनका लाभ मिल पा रहा है.
कंपनी चाहती है कि सरकार की एम्बुलेंस सेवा मरीजों को सीधे हेलीपैड तक लाने की व्यवस्था करे. इसके बाद वहां से मरीज को हेलिकॉप्टर के जरिए बड़े अस्पताल या विशेष उपचार केंद्र तक ले जाया जा सकेगा. इसके बदले कंपनी ने सरकार से सब्सिडी की मांग की है, ताकि सेवा सभी के लिए सुलभ हो सके.
प्रस्ताव के अनुसार, हेलिकॉप्टर 6 सीटर होगा, जिसमें एक पायलट, एक डॉक्टर, और एक पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहेगा. इससे मरीज को उड़ान के दौरान ही प्राथमिक इलाज मिलता रहेगा.
विमानन सेवाओं के विस्तार पर हुई बड़ी बैठक
दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में हाल ही में राज्य की सिविल एविएशन विभाग की आयुक्त अमनीत पी. कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इस बैठक में कई एविएशन कंपनियों ने अपने प्रस्ताव रखे. बैठक में हवाई अड्डों के विकास, मेंटेनेंस और रिपेयर (MRO) केंद्रों, हेलिकॉप्टर व मेडिकल एयर सर्विस, और नए जॉइंट वेंचर मॉडल्स पर चर्चा हुई. स्यांदान एविएशन ने इस बैठक में गुरुग्राम से सालासर और खाटूश्याम तक हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने का भी प्रस्ताव दिया था. अब 10 दिन बाद कंपनी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मिलकर इस प्रस्ताव पर आगे की बातचीत करेंगे.
अन्य राज्यों का अनुभव
उत्तराखंड और मध्य प्रदेश सरकार पहले ही हेली एम्बुलेंस सेवा शुरू कर चुकी हैं. उत्तराखंड में यह सेवा एम्स ऋषिकेश के सहयोग से 108 एम्बुलेंस की तर्ज पर शुरू की गई थी. इससे राज्य के किसी भी इलाके से मरीजों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सकता है. वहीं मध्य प्रदेश ने पिछले साल पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की थी. यह सेवा राज्य के सभी नागरिकों के लिए मुफ्त है. सड़क दुर्घटना या प्राकृतिक आपदा में घायल लोगों को इस सेवा से मुफ्त में एयरलिफ्ट किया जाता है. हालांकि, जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, उन्हें राज्य से बाहर इलाज के लिए लगभग दो लाख रुपये प्रति घंटे तक का शुल्क देना पड़ता है.
यह भी पढ़ें
अगर हरियाणा सरकार और स्यांदान एविएशन के बीच यह समझौता हो जाता है, तो राज्य के स्वास्थ्य ढांचे में बड़ा सुधार देखा जा सकता है. आपातकालीन स्थिति में मरीजों को जल्दी से जल्दी इलाज मिल पाएगा और कई लोगों की जान बचाई जा सकेगी. यह सेवा न केवल हरियाणा बल्कि देश के अन्य राज्यों के लिए भी एक उदाहरण बन सकती है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें