Advertisement

कायदे में रहोगे तो ठीक, वरना जेल भेज दूंगी... आजमगढ़ CO सदर आस्था पर पति ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- बच्चों से मिलने नहीं देती

मीडिया से बातचीत के दौरान डॉक्टर सत्यम ने बताया कि 'वह राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर में सहायक प्रोफेसर हैं. जून 2023 में उनका विवाह बलिया की रहने वाली आस्‍था जायसवाल से हुआ, उसके बाद अप्रैल 2024 में बेटा हुआ, लेकिन बच्चे के जन्म के बाद आस्‍था अलग रहने लगी. इसके अलावा बच्‍चे का सरनेम भी बिना उनकी सहमति के बदल दिया गया.'

02 Nov, 2025
( Updated: 03 Dec, 2025
12:21 PM )
कायदे में रहोगे तो ठीक, वरना जेल भेज दूंगी... आजमगढ़ CO सदर आस्था पर पति ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- बच्चों से मिलने नहीं देती

यूपी के आजमगढ़ थाने में तैनात सीओ सदर आस्था जायसवाल से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है. आस्था के पति डॉक्टर संजय गुप्ता ने उन पर जेल भेजने की धमकी देने का आरोप लगाया है. सत्यम अपना दुखड़ा लेकर पुलिस अधीक्षक अनिल के पास पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने काफी देर तक बातचीत की और मामले की पूरी कहानी बताई. संजय ने बताया कि उनकी पत्नी ने धमकी देते हुए कहा कि कायदे में रहोगे, तो सोचूंगी, वरना जेल भेज दूंगी. अपने पति संजय द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद आस्था का भी बयान सामने आया है.

क्या है पूरा मामला? 

मीडिया से बातचीत के दौरान डॉक्टर सत्यम ने बताया कि 'वह राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर में सहायक प्रोफेसर हैं. जून 2023 में उनका विवाह बलिया की रहने वाली आस्‍था जायसवाल से हुआ, उसके बाद अप्रैल 2024 में बेटा हुआ, लेकिन बच्चे के जन्म के बाद आस्‍था अलग रहने लगी. इसके अलावा बच्‍चे का सरनेम भी बिना उनकी सहमति के बदल दिया गया.' 

शादी के बाद आस्था के व्यवहार में बदलाव

डॉक्टर सत्यम ने बताया कि 'उन्होंने इस साल मार्च में तलाक के लिए आवेदन किया है. वह वाराणसी के लहरतारा के मूल निवासी हैं.' उन्होंने पत्नी आस्था पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'जन्‍म के बाद से ही उसने बच्चे को देखने तक नहीं दिया. आस्‍था के माता-पिता भी उनकी कोई मदद नहीं कर रहे हैं. बेटे के जन्‍म के बाद से ही आस्‍था का व्‍यवहार पूरी तरीके से बदल गया है.' 

सीओ सदर आस्था का बयान आया सामने

पति द्वारा लगाए गए आरोपों पर सीओ सदर आस्‍था जायसवाल की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उनका कहना है कि 'अगर मुझे धमकी देनी होती, तो मैं पहले ही पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा सकती थी. यह मामला कोर्ट में चल रहा है. ऐसे में मेरे कार्यस्‍थल पर आकर पति ने बेवजह के आरोप लगाए हैं. मुझे ऐसा लग रहा है कि यह मुझ पर दबाव बनाने का प्रयास है. मीडिया में बयानबाजी का कोई मतलब नहीं है.'

सीओ के मामले पर एसपी अनिल कुमार का बयान

सीओ सदर आस्था के मामले पर एसपी अनिल कुमार का कहना है कि 'यह सीओ और उनके पति का पर्सनल मामला है. डॉ सत्‍यम उनके पास बातचीत के लिए आए थे, उन्‍होंने कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है और न ही कोई प्रार्थना पत्र दिया है. ऐसे में इस मुद्दे पर मेरा कुछ बोलना उचित नहीं है.'

कौन हैं आस्था जायसवाल? 

बता दें कि CO आस्था जायसवाल का जन्म 1 जनवरी 1990 को बलिया में हुआ. उनके पिता डॉ. परशुराम जायसवाल चमन सिंह बाग रोड पर रहते हैं, उनकी मां आरती जायसवाल गृहणी हैं. आस्था ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सेंट थॉमस स्कूल और होली क्रॉस स्कूल बलिया से की. इसके बाद स्नातक प्रयागराज में पूरा किया और दिल्ली में दो वर्षों तक सिविल सेवा की तैयारी की. 

2016 बैच की PPS अधिकारी हैं आस्था 

यह भी पढ़ें

करीब 2 वर्षों तक दिल्ली में तैयारी करने के बाद आस्था का चयन साल 2016 में PPS में डिप्टी एसपी रैंक पर हुआ, उसके बाद उन्होंने मुरादाबाद पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त किया. आस्था की पहली तैनाती वाराणसी पुलिस लाइन में बतौर CO पद पर हुई. उसके बाद वह लगभग तीन वर्षों तक प्रयागराज में सेवाएं देती रहीं. वर्तमान में वह आजमगढ़ में CO सदर के पद पर तैनात हैं.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें