'गाय काटने वाला मिले, तो उसकी गर्दन उड़ा दो...' सनातन सम्मलेन में बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर का विवादित बयान, मचा बवाल
बीजेपी विधायक ने कहा कि 'गाय हमारी माता है और हमने कानून हाथ में नहीं लिया है, लेकिन अपनी मां की रक्षा करने का अधिकार हर बच्चे को है. वो ब्रह्मांड की जननी है. गाय देश की मां है. यह वेद में भी कहा गया है, इसलिए कमजोर होने की जरूरत नहीं है.'
Follow Us:
यूपी के गाजियाबाद जिले की लोनी विधानसभा सीट से विधायक नंद किशोर गुर्जर का विवादित बयान सामने आया है. बता दें कि एक जनसभा को संबोधित करते हुए नंद किशोर ने कहा कि अगर कोई गाय काटने वाला मिल जाए, तो उसके सामने हाथ नहीं जोड़ने चाहिए, बल्कि उसकी गर्दन काटनी चाहिए. बीजेपी विधायक के बयान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
'गाय काटने वाले की गर्दन उड़ा देनी चाहिए'
यूपी के सहारनपुर जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोनी विधानसभा सीट से विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि 'केवल हिंदू चुप रहता है. मां जानकी जी की कोई किताब पढ़कर लाए, क्या बोला जा रहा है कि मां सीताराम जी की बहन थी. कुछ भी बोल रहा है. एक मौर्या कुछ भी बोलता है, जितने भी देवी-देवता हैं. उनका मजाक उड़ाता है और हम मजाक सुनते हैं. ऐसे लोगों को ठीक करने का काम करना चाहिए. मैं सहारनपुर की भूमि पर कहने आया हूं महाराज जी कह रहे थे कि गाय काटने वाला मिल जाए, तो उसके हाथ जोड़ना चाहिए, लेकिन मेरा कहना है कि उसकी गर्दन काट देनी चाहिए.'
'गाय हमारी मां है'
बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि 'गाय हमारी माता है और हमने कानून हाथ में नहीं लिया है, लेकिन अपनी मां की रक्षा करने का अधिकार हर बच्चे को है. वो ब्रह्मांड की जननी है. गाय देश की मां है. यह वेद में भी कहा गया है, इसलिए कमजोर होने की जरूरत नहीं है.'
'दिन-दहाड़े काटी जाती थीं गायें'
बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि 'पहले हड्डी-मांस की फैक्ट्रियां चलती थी और दिनदहाड़े गाय काटी जाती थी. हालात ऐसे थे कि बेटियों को दिन-दहाड़े उठा लिया जाता था. गोली मार दी जाती थी. सहारनपुर में जितने भी जिहादी हैं, उतने तो मेरी 4 गलियों में है. लेकिन अब कोई उंगली उठाने की हिम्मत नहीं करता है. आज महिलाएं सोना पहनकर उन्हें बस्तियों से गुजरती हैं, जहां कभी शाम 5 बजे के बाद पुरुष भी निकलने से डरते थे.
कौन हैं नंद किशोर गुर्जर?
यूपी के गाजियाबाद जिले की लोनी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. वह बीजेपी के कट्टर हिंदुत्व वाली छवि के नेता माने जाते हैं. वह कई बार योगी सरकार के खिलाफ भी बोल चुके हैं, जिसको लेकर उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था. नंद किशोर गुर्जर पहली बार साल 2017 में विधायक बने थे, उसके बाद 2022 चुनाव में भी उन्होंने शानदार जीत दर्ज की.
लोनी विधायक अक्सर मुसलमानों के खिलाफ आग उगलते रहते हैं, जिस पर कई बार बवाल भी हुआ है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement