'अगर कोई गड़बड़ हुई तो छोड़ता नहीं हूं...', गुजरात पुल हादसे पर बोले नितिन गडकरी, कहा - देश की संपत्ति के साथ कोई समझौता नहीं
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक टीवी शो के दौरान गुजरात हादसे पर बात करते हुए कहा कि कामकाज में कोई भी गड़बड़ी होने पर वह अधिकारियों और ठेकेदारों को रोड पर भी नहीं छोड़ते.
Follow Us:
गुजरात पुल हादसे पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का बयान सामने आया है. इस घटना पर उन्होंने नाराजगी और दुख जताते हुए कहा कि गड़बड़ करने वालों को वह छोड़ते नहीं है. अगर गलती जानबूझकर नहीं की गई है, तो वह माफ भी कर देते हैं. इस दौरान उन्होंने अपने विभाग से जुड़े अधिकारियों और ठेकेदारों को लेकर कई बाते कही. उन्होंने यह टिप्पणी एक टीवी शो के दौरान की. बता दें कि गुजरात के वडोदरा जिले में महिसागर नदी पर बने पुल के ढहने की घटना के बाद अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
'अधिकारियों और ठेकेदारों के पीछे लगा हूं'
देश में लगातार बढ़ते पुल हादसों को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि 'वह सड़क निर्माण में ढीलाही बरतने वाले अधिकारियों और ठेकेदारों के पीछे पड़े हैं. मेरा मानना है कि हादसा एक अलग चीज है, लेकिन जो लोग काम करते समय बेईमानी और फ्रॉड करते हैं. वह एक दूसरी चीज है. अगर किसी ने जानबूझकर कोई गलती नहीं की है, तो उन्हें माफ कर देना चाहिए. लेकिन जानबूझकर गलती करने वालों को ठोक देना चाहिए.'
'अगर कोई गड़बड़ हुई, तो छोड़ता नहीं हूं'
नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि वह काम के रवैये में किसी भी तरह की लापरवाही करने पर अधिकारियों और ठेकदारों को डांट लगाते हैं. उन्होंने कहा कि 'कोई भी गड़बड़ हुई, तो रोड पर तो छोड़ता नहीं हूं, अभी मेरा टारगेट है, 7 वर्ल्ड रिकॉर्ड हुए हैं. अब मैं ठेकेदार और अधिकारियों के पीछे लगूंगा. यह मेरे देश की संपत्ति है, मैं इसके साथ कोई भी समझौता नहीं करूंगा. एक-एक रोड में मेरे घर की दीवार है, जितनी चिंता मुझे मेरे घर की है, उतनी जिम्मेदारी मेरी उस रोड के साथ भी है, मैं इसके साथ कभी समझौता नहीं करूंगा.'
गुजरात पुल हादसे में अब तक 18 की मौत
यह भी पढ़ें
गुजरात के वडोदरा शहर के महीसागर नदी पर बने पुल के ढहने से मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक, अब तक इस हादसे में कुल 18 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा घटनास्थल पर खोज एवं बचाव अभियान अभी भी जारी है. हालांकि, यह कार्य रात में रोक दिया गया था, लेकिन सुबह से इस अभियान की शुरुआत फिर से हो रही है. अभी भी 2 व्यक्ति लापता है. जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार सुबह पादरा कस्बे के निकट गंभीरा गांव के पास करीब 4 दशक पुराने पुल का एक हिस्सा ढह जाने से कई वाहन महिसागर नदी में गिर गए थे. यह पुल आणंद और वडोदरा 2 जिलों को जोड़ता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें