Advertisement

PAN–Aadhaar Link नहीं किया तो लगेगा जुर्माना, 31 दिसंबर है आखिरी तारीख, घर बैठे ऐसे करें लिंक

Pan Aadhaar Link: अगर आपने अब तक PAN–Aadhaar लिंक नहीं किया है, तो इसे टालना भारी पड़ सकता है. 31 दिसंबर 2025 से पहले यह काम जरूर पूरा कर लें, ताकि आपका PAN कार्ड चालू रहे और भविष्य में किसी भी तरह की टैक्स या बैंक से जुड़ी परेशानी से बचा जा सके.

Author
24 Dec 2025
( Updated: 24 Dec 2025
12:25 PM )
PAN–Aadhaar Link नहीं किया तो लगेगा जुर्माना, 31 दिसंबर है आखिरी तारीख, घर बैठे ऐसे करें लिंक
Image Source: Social Media

Pan-Aadhaar Link Deadline: अगर आपने 1 अक्टूबर 2024 से पहले आधार एनरोलमेंट आईडी के जरिए अपना PAN कार्ड बनवाया था, तो आपके लिए अब PAN को आधार से लिंक करना बहुत जरूरी हो गया है. सरकार ने इसके लिए 31 दिसंबर 2025 तक की अंतिम तारीख तय की है. यानी अब इस काम को करने के लिए बहुत कम समय बचा है. अगर तय समय तक PAN–Aadhaar लिंक नहीं किया गया, तो 1 जनवरी 2026 से आपका PAN कार्ड निष्क्रिय (Deactivate) किया जा सकता है.

PAN निष्क्रिय हुआ तो क्या होगी परेशानी 

अगर PAN कार्ड निष्क्रिय हो जाता है, तो आपको कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आप इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल नहीं कर पाएंगे, रिफंड अटक सकता है, बैंक से जुड़े कई काम रुक सकते हैं और बड़े फाइनेंशियल लेन-देन में भी परेशानी आ सकती है.. इसी वजह से केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने साफ निर्देश दिए हैं कि जिन लोगों ने असली आधार नंबर की जगह आधार एनरोलमेंट आईडी से PAN बनवाया था, वे जल्द से जल्द आधार–PAN लिंकिंग पूरी करें.

किन लोगों के लिए लिंक करना जरूरी


आयकर विभाग के अनुसार, जो लोग अब नया PAN बनवा रहे हैं, उनके लिए आवेदन के समय ही आधार–PAN अपने आप लिंक हो जाता है.
लेकिन जिन लोगों को 1 जुलाई 2017 या उससे पहले PAN जारी हुआ था, या जिन्होंने आधार एनरोलमेंट आईडी से PAN बनवाया था, उनके लिए PAN को आधार से लिंक करना अनिवार्य है.

PAN को आधार से लिंक करने के तरीके

PAN और आधार को लिंक करने के लिए सरकार ने कई आसान तरीके दिए हैं. आप यह काम

आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल के जरिए

मोबाइल SMS के माध्यम से

या फिर PAN सेवा केंद्र पर जाकर
आसानी से कर सकते हैं.


ई-फाइलिंग पोर्टल से PAN–Aadhaar लिंक करने का आसान तरीका

सबसे पहले आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और लॉग इन करें. इसके बाद Quick Links सेक्शन में जाकर Link Aadhaar विकल्प पर क्लिक करें.
अब एक नई विंडो खुलेगी, जहां आपको अपना PAN नंबर, आधार नंबर और मोबाइल नंबर भरना होगा. इसके बाद “Validate my Aadhaar Details” विकल्प चुनें. ऐसा करते ही आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. उस OTP को भरकर Validate पर क्लिक करें। कुछ ही पलों में आपका PAN आधार से लिंक हो जाएगा.

कैसे जांचें कि PAN पहले से लिंक है या नहीं

यह भी पढ़ें

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपका PAN पहले से आधार से लिंक है या नहीं, तो ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाकर “Link Aadhaar Status” विकल्प पर क्लिक करें.
यहां आपको अपना PAN और आधार नंबर डालना होगा. सबमिट करते ही स्क्रीन पर साफ दिखाई देगा कि आपका PAN आधार से लिंक है या अभी लिंकिंग लंबित है.
 
अगर आपने अब तक PAN–Aadhaar लिंक नहीं किया है, तो इसे टालना भारी पड़ सकता है. 31 दिसंबर 2025 से पहले यह काम जरूर पूरा कर लें, ताकि आपका PAN कार्ड चालू रहे और भविष्य में किसी भी तरह की टैक्स या बैंक से जुड़ी परेशानी से बचा जा सके.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘वो करोड़ों हैं तो हम भी करोड़ों हैं, Yogi को हाथ लगाकर देखो दुनिया में नहीं रहोगे' ! Pankaj Shastri
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें