'मुझे सिर्फ आप पर भरोसा...', हाजी मस्तान की बेटी ने PM मोदी से लगाई मदद की गुहार, कहा- मेरा रेप हुआ, मारने की कोशिश हुई
मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान की बेटी हसीन मस्तान मिर्जा ने अपने साथ नाबालिग उम्र में जबरन शादी, बार-बार बलात्कार, उत्पीड़न, हत्या के प्रयास और संपत्ति हड़पने के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से न्याय की गुहार लगाई है.
Follow Us:
मुंबई अंडरवर्ल्ड के कुख्यात डॉन रहे हाजी मस्तान (Haji Mastan) की बेटी हसीन मस्तान मिर्जा इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार वजह अंडरवर्ल्ड या पुरानी कहानियां नहीं, बल्कि एक महिला की दर्दनाक आपबीती और न्याय की गुहार है. हसीन ने अपने साथ हुए कथित बलात्कार, जबरन शादी, हत्या के प्रयास और संपत्ति हड़पने के गंभीर आरोप लगाए हैं और सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मदद मांगी है.
मस्तान मिर्जा ने सुनाई आपबीती
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में हसीन मस्तान मिर्जा (Haseen Mastan Mirza) ने बताया कि 1996 में जब यह घटनाएं हुईं, तब वह नाबालिग थीं. उनका आरोप है कि परिवार के ही एक व्यक्ति, जो रिश्ते में उनका ममेरा भाई था, उससे उनकी जबरन शादी करा दी गई. हसीन का दावा है कि वही व्यक्ति उनके साथ बार-बार बलात्कार करता रहा, शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया गया और उनकी पहचान का दुरुपयोग कर उनकी संपत्ति पर कब्जा कर लिया गया. उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी व्यक्ति पहले ही आठ शादियां कर चुका था. हसीन ने कहा कि उस समय वह सिर्फ एक बच्ची थीं और उन्हें किसी तरह का कोई सहारा नहीं मिला. उन्होंने साफ शब्दों में कहा, 'मेरे साथ बलात्कार हुआ, हत्या की कोशिश की गई, बाल विवाह हुआ, मेरी संपत्ति छीन ली गई और मेरी पहचान छिपा दी गई.' हसीन के मुताबिक, लंबे समय तक चले अत्याचारों ने उन्हें अंदर से तोड़ दिया और इसी दर्द में उन्होंने तीन बार आत्महत्या करने की कोशिश भी की.
सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट
यह पूरा मामला तब और सामने आया, जब हसीन मस्तान मिर्जा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो साझा किया. वीडियो में उन्होंने कहा कि वह कई सालों से न्याय के लिए दर-दर भटक रही हैं, लेकिन अब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि वह लगातार अपनी आवाज उठाती रहीं, लेकिन कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया. हालांकि अब कुछ मीडिया संस्थान उनकी बात सामने लाने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो में हसीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से सीधी अपील करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी आवाज देश के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचेगी. उन्होंने कहा, 'हम औरतों को आपसे उम्मीद है. जो लोग कानून की अनदेखी करते हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.' हसीन का मानना है कि अगर कानून सख्त होंगे, तो अपराध करने वालों के मन में डर होगा और ऐसी घटनाएं रुकेंगी.
तीन तलाक कानून से मोदी सरकार ने महिलाओं को दिया न्याय
हसीन मस्तान मिर्जा ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लाए गए तीन तलाक कानून की भी खुलकर सराहना की. उन्होंने कहा कि इस्लाम में तीन तलाक का जिस तरह दुरुपयोग हो रहा था, उस पर कानून बनाना महिलाओं के हित में एक जरूरी कदम था. हसीन के मुताबिक, इस कानून से कई महिलाओं को राहत मिली है. उन्होंने मांग की कि यौन अपराध, बाल विवाह और जबरन शादी जैसे मामलों में भी तेज और सख्त न्याय व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि पीड़ितों को सालों तक इंतजार न करना पड़े.
बार-बार पिता का नाम ना घसीटें
इस पूरे मामले में बार-बार अपने पिता हाजी मस्तान का नाम घसीटे जाने पर हसीन ने दुख जताया. उन्होंने मीडिया और लोगों से अपील की कि इसे उनके पिता की कहानी न बनाया जाए. हसीन ने कहा, 'यह मेरे पिता की कहानी नहीं है. यह सब उनकी मौत के दो साल बाद हुआ. मैं उनकी बेटी जरूर हूं, लेकिन यह मेरा निजी संघर्ष है.' उन्होंने यह भी कहा कि उनके पिता ने अपने जीवन में कई अच्छे काम किए थे और उन्हीं मूल्यों की वजह से वह आज भी खुद को मजबूत बनाए हुए हैं, भले ही उन पर पहले भी हमले की कोशिशें हो चुकी हों. हसीन ने यह भी बताया कि शादी के बाद उन्हें पूरी तरह परिवार से अलग कर दिया गया था. उन्हें लंबे समय तक यह तक नहीं बताया गया कि उनके पिता हाजी मस्तान का निधन हो चुका है. दो साल बाद जब उन्हें यह सच्चाई पता चली, तब वह पूरी तरह अकेली पड़ गईं और उनका संघर्ष और कठिन हो गया.
कौन था कुख्यात डॉन हाजी मस्तान?
अगर हाजी मस्तान की बात करें, तो उनका जन्म तमिलनाडु में हुआ था. वह मुंबई अंडरवर्ल्ड का एक बड़ा और चर्चित नाम रहा. रियल एस्टेट और समुद्री तस्करी से जुड़े कारोबार में उसकी सक्रियता रही और दाऊद इब्राहिम सहित कई अंडरवर्ल्ड हस्तियों से उसके संबंध बताए जाते हैं. हाजी मस्तान की मौत 25 जून 1994 को दिल का दौरा पड़ने से हुई थी.
यह भी पढ़ें
बता दें हसीन मस्तान मिर्जा की यह लड़ाई सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि उन तमाम महिलाओं की आवाज बनती दिख रही है, जो सालों तक खामोशी में दर्द सहती रहती हैं. अब देखना यह होगा कि उनकी यह गुहार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचती है या नहीं, और क्या उन्हें वह न्याय मिल पाता है, जिसका वह इतने लंबे समय से इंतजार कर रही हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें