'घर वालों से बात करनी है...', मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की तिहाड़ जेल से खास डिमांड, कहा - मुझे प्राइवेट वकील चाहिए...
26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा अपने लिए प्राइवेट वकील रखना चाहता है. इसके अलावा उसने अपने परिवार से बात करने की इच्छा जताई है. NIA और जेल अधिकारियों की ओर से इसको लेकर पंजाब की पटियाला हाउस कोर्ट में जवाब दाखिल किया गया है. कोर्ट ने इस मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.
Follow Us:
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा अपने परिवार से बात करना चाह रहा है. इसके अलावा उसने प्राइवेट वकील रखने की भी इच्छा जताई है. बता दें कि आतंकी तहव्वुर पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है. राणा को अप्रैल 2025 में अमेरिका से प्रत्यर्पण कर लाया गया था. उसके बाद से उसे दिल्ली के तिहाड़ जेल में रखा गया है.
26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड ने की खास डिमांड
बता दें कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा अपने लिए प्राइवेट वकील रखना चाहता है. इसके अलावा उसने अपने परिवार से बात करने की इच्छा जताई है. NIA और जेल अधिकारियों की ओर से इसको लेकर पंजाब की पटियाला हाउस कोर्ट में जवाब दाखिल किया गया है. कोर्ट ने इस मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है और 7 अगस्त को अपना अंतिम फैसला सुनाएगी. अभी तक राणा को कानूनी सहायता के जरिए वकील की मदद मिल रही है.
आतंकी तहव्वुर की डिमांड पर अधिकारियों ने जताया विरोध
आतंकी तहव्वुर राणा की ओर से की गई डिमांड पर अधिकारियों ने अदालत में अपना विरोध जताया है. उसने यह खास डिमांड विशेष न्यायाधीश चंदरजीत सिंह के समक्ष एक बंद कमरे में दी. बता दें कि अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने 4 अप्रैल को भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ राणा की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उसे भारत लाया गया था, जहां NIA उससे पूछताछ कर रही है और UAPA के तहत उसपर मुकदमा चल रहा है.
मुंबई आतंकी हमले में 166 लोग मारे गए थे
बता दें कि 26 नवंबर साल 2008 को 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने मुंबई के समुद्री रास्ते से महानगरी में कई जगहों पर गोलियों से दहशत मचाई थी. इसमें ताज होटल सहित एक रेलवे स्टेशन, दो आलीशान होटल और एक यहूदी केंद्र पर हमले किए थे. आतंकियों ने 60 घंटे में 166 नागरिकों को मौत के घाट उतारा था.
पाकिस्तान मूल का कनाडाई नागरिक है आतंकी तहव्वुर
यह भी पढ़ें
मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का एक कनाडाई नागरिक है. उसने अपने बचपन के दोस्त डेविड कोलमैन हेडली के साथ मिलकर मुंबई आतंकी हमले की रेकी कर पूरी योजना बनाई थी. कई महीनों पहले दोनों ने मिलकर देश के अलग-अलग शहरों में शिकागो आधारित आव्रजन फर्म के ऑफिस का इस्तेमाल किया था. उसने इस दौरान केरल और कई अन्य शहरों की भी यात्रा की थी. राणा ने हेडली को फर्जी पहचान और वीजा प्रदान किए. साल 2025 में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने उसकी याचिका खारिज कर भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें