'उम्मीद है वह एक दिन ईसाई धर्म अपनाएंगी...', हिंदू पत्नी ऊषा पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बयान से मचा बवाल
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि 'मुझे ईसाई धर्म पर विश्वास है और मैं चाहता हूं कि मेरी पत्नी भी इसे समझे, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, तो भी कोई दिक्कत नहीं, क्योंकि ईश्वर ने हर इंसान को अपनी इच्छा चुनने की आजादी दी है.'
Follow Us:
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपनी पत्नी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि उनकी पत्नी एक दिन ईसाई धर्म को अपनाएंगी. बता दें कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति की पत्नी का नाम ऊषा है और वह हिंदू हैं. जेडी वेंस का यह बयान मिसिसिपी यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम के दौरान आया है. यह कार्यक्रम राजनीतिक कार्यकर्ता चार्ली कर्क की याद में आयोजित किया गया था, जिनकी पिछले महीने हत्या कर दी गई थी.
'जल्द ही मेरी पत्नी ईसाई धर्म को अपनाएंगी'
जेडी वेंस ने कहा कि 'उनकी पत्नी ऊषा जो हिंदू हैं. वह जल्द ही उनकी तरह ईसाई धर्म अपनाएंगी. इंटरफेस शादी आपसी सम्मान और समझ पर आधारित है.' मिसिसिपी यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम के दौरान वेंस ने अपने धार्मिक सफर और पारिवारिक जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बात की. वेंस ने कहा कि 'ऊषा रविवार को ज्यादातर समय मेरे साथ चर्च में रहती हैं, जैसा कि मैंने हमेशा कहा है और आज भी मैं कह रहा हूं कि क्या मैं चाहता हूं, एक दिन उन्हें भी वही एहसास हो, जो मुझे चर्च में हुआ, हां मैं यह चाहता हूं.'
'मुझे ईसाई धर्म पर विश्वास है'
जेडी वेंस ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि 'मुझे ईसाई धर्म पर विश्वास है और मैं चाहता हूं कि मेरी पत्नी भी इसे समझे, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, तो भी कोई दिक्कत नहीं, क्योंकि ईश्वर ने हर इंसान को अपनी इच्छा चुनने की आजादी दी है.'
भारतीय मूल की महिला पर भी दिया जवाब
अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस दौरान एक भारतीय मूल की महिला के सवाल पर भी जवाब दिया इस दौरान उन्होंने कहा कि 'उनकी पत्नी हिंदू हैं और इंटरक्लचरल परिवार से हैं. लेकिन उनके दोनों बच्चे ईसाई स्कूल में पढ़ते हैं और बड़े बेटे ने पिछले साल 'फर्स्ट कम्यूनियन' लिया था.
'ईश्वर के प्रति विश्वास रखने में पत्नी ने की मदद'
अमेरिकी राष्ट्रपति से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा यह भी है कि उनकी पत्नी ऊषा ने ही उन्हें ईश्वर के प्रति विश्वास रखने में मदद की थी. उस समय वेंस खुद को अग्नोस्टिक (ईश्वर के प्रति अस्तित्व पर स्पष्ट विश्वास न मानने वाले) समझते थे. दरअसल, वेंस बचपन से प्रोटेस्टेंट ईसाई परिवार में पले थे, लेकिन लंबे समय तक वह अपने धर्म से दूर रहे और साल 2016 में वह कैथोलिक बनने पर विचार करने लगे. उसके बाद धीरे-धीरे धर्म के प्रति उनका लगाव बढ़ता गया. इसके पीछे उनकी पत्नी ऊषा का बड़ा योगदान है.
मैं धार्मिक परिवार में पली-बढ़ी हूं - ऊषा
ऊषा ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'मैं धार्मिक परिवार में पली-बढ़ी हूं. मेरे माता-पिता हिंदू हैं, मैंने धर्म की शक्ति अपने जीवन में महसूस की है और मुझे पता था किजेडी कुछ तलाश कर रहे हैं यह उनके लिए सही होगा.' उन्होंने आगे बताया है कि 'दोनों पति-पत्नी परिवार और बच्चों की परवरिश को लेकर एक जैसी सोच रखते हैं.'
कैसे हुई ऊषा और वेंस की मुलाकात?
यह भी पढ़ें
बता दें कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी ऊषा की मुलाकात येल लॉ स्कूल में हुई थी. उसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और दोनों ने फैसला किया कि वह शादी करेंगे. हालांकि, इस दौरान उन्होंने फैसला लिया कि उनके बच्चों को ईसाई धर्म में पाला जाएगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें