'भारत मैं बाहर आ गया हूं...', जेल से निकलते ही खालिस्तानी आतंकी गोसाल ने दी धमकी, कहा - दिल्ली बनेगा खालिस्तान, देखें VIDEO
खालिस्तानी आतंकवादी गोसाल जेल से बाहर आ गया है. गोसाल ने जेल से बाहर आते ही 'सिख फॉर जस्टिस' के प्रमुख गुरपतवंत सिंह को समर्थन देने की बात कही है. उसने एक धमकी भरा वीडियो जारी कर कहा है कि 'भारत मैं बाहर आ गया हूं. अब दिल्ली बनेगा खालिस्तान.'
Follow Us:
कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी इंद्रजीत सिंह गोसाल ने जेल से बाहर आने के बाद भारत को धमकी दी है. उसने कहा है कि 'भारत मैं बाहर आ गया हूं.' बता दें कि पिछले हफ्ते कनाडा पुलिस ने 19 सितंबर को गोसाल और 2 अन्य को हथियारों से जुड़े अपराध में गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा 'सिख फॉर जस्टिस' के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NIA) अजीत डोभाल को धमकी दी है.
'भारत मैं बाहर आ गया हूं'
एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, खालिस्तानी आतंकवादी गोसाल जेल से बाहर आ गया है. गोसाल ने जेल से बाहर आते ही 'सिख फॉर जस्टिस' के प्रमुख गुरपतवंत सिंह को समर्थन देने की बात कही है. उसने एक धमकी भरा वीडियो जारी कर कहा है कि 'भारत मैं बाहर आ गया हूं. गुरपतवंत सिंह पन्नू को समर्थन देने और 23 नवंबर 2025 को खालिस्तान रेफरेंडम आयोजित करने के लिए. दिल्ली बनेगा खालिस्तान.'
UPDATE: Khalistan “referendum” coordinator Inderjeet Singh Gosal appears to have been granted bail after being charged by the Ontario Provincial Police with a dozen firearms-related offences in Whitby.
— Mocha Bezirgan 🇨🇦 (@BezirganMocha) September 26, 2025
Back in November 2024, Gosal was arrested and charged by Peel Regional… pic.twitter.com/BEZ6YoD7Cm
'अजित डोभाल तुम कनाडा-अमेरिका क्यों नहीं जाते'
गोसाल के अलावा आतंकवादी पन्नू ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को धमकी देते हुए कहा है कि 'अजित डोभाल तुम क्यों कनाडा, अमेरिका या किसी यूरोपीय देश में नहीं जाते और गिरफ्तारी या प्रत्यर्पण की कोशिश क्यों नहीं करते? डोभाल, मैं तुम्हारा इंतजार कर रहा हूं.'
'खालिस्तान में शामिल होंगे पंजाब, दिल्ली और हिमाचल'
बता दें कि पाकिस्तान के एक कार्यक्रम में पन्नू ने एक नए खालिस्तान के मानचित्र का अनावरण किया था, उसने कहा था कि 'पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश खालिस्तान में शामिल होंगे.' उसने यह भी दावा किया था कि 'सिख फॉर जस्टिस' ने भारत के खिलाफ लड़ने के लिए एक शहीद जत्था भी बनाया है.
'भारत के खिलाफ सिखों को भड़काया'
बता दें कि हाल ही में NIA यानी नेशनल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने अमेरिका में रहने वाले पन्नू के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया है, जिसमें पीएम मोदी को इस साल स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रध्वज फहराने से रोकने और इनाम की पेशकश करने के साथ भारत के खिलाफ सिखों में असंतोष फैलाने का आरोप शामिल है. पिछले कई वर्षों से पन्नू लगातार भारत विरोधी बयान के जरिए सिख समुदाय को भड़का रहा है.
'11 करोड़ के इनाम की घोषणा की थी'
यह भी पढ़ें
FIR के अनुसार, पन्नू ने 10 अगस्त को पाकिस्तान के 'लाहौर प्रेस क्लब' में मीट द प्रेस कार्यक्रम के दौरान इनाम की घोषणा की थी. उसने कहा था कि 'मोदी को दिल्ली के लाल किले पर तिरंगा फहराने से जो भी सिख सैनिक रोकेंगे, उन्हें 11 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा.' पन्नू ने इसका वीडियो वाशिंगटन से जारी किया था.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें