'कितने साल के हो गए हो...', सपा सांसद राजीव राय को अमित शाह ने दी जन्मदिन की बधाई, बातचीत में पूछे कई सवाल, यूपी की सियासत में मची खलबली
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश की घोसीलोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय को फोन करके जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने राजीव से उनकी उम्र के बारे में भी पूछा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश की घोसी सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय को गृह मंत्री अमित शाह ने फोन कर जन्मदिन की बधाई दी है. इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. घोसी सांसद से बातचीत में अमित शाह ने उनकी उम्र के बारे में भी पूछा. सांसद के जन्मदिन पर रात 12 बजते ही लोग फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें बधाई दे रहे हैं. इस दौरान उनके आवास पर केट काटा गया.
घोसी सांसद को अमित शाह ने दी बधाई
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश की घोसी सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय को फोन करके जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने राजीव से उनकी उम्र के बारे में भी पूछा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह सबसे पहले राजीव राय को जन्मदिन की बधाई देते हैं और फिर पूछते हैं कि आप कितने साल के हो गए? इस पर राजीव राय कहते हैं कि ऑफिशियली 56 साल के हो गए हैं, वैसे 53 साल का हूं.
'कितने साल के हो गए हो...', जब सपा सांसद राजीव राय को गृह मंत्री अमित शाह ने दी अनोखे अंदाज में जन्मदिन की बधाई, वायरल हुई मजेदार बातचीत, देखें.#AjayRai #AmitShah pic.twitter.com/21R0TaT4TC
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) September 6, 2025
सोशल मीडिया पर यूजर ने लिए मजे
गृह मंत्री अमित शाह की घोसी सांसद से हुई बातचीत की वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने टिप्पणी की है. इनमें एक यूजर ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार में अकसर नेता चुनाव लड़ने के लिए अपनी उम्र बढ़वा लेते हैं. बता दें कि राजीव राय को सपा चीफ अखिलेश यादव ने भी फोन करके बधाई दी है.
अमित शाह हर साल बधाई देते हैं - राजीव राय
सपा सांसद राजीव राय ने बताया कि हर साल अमित शाह उन्हें फोन करके जन्मदिन की बधाई देते हैं. उनकी किसी के साथ कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है.
विदेश दौरे पर जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे राजीव राय
आपको बता दें कि राजीव राय को पहलगाम हमले के बाद विदेश दौरे पर जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में भी जगह दी गई थी. उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर को हराया था. ओम प्रकाश राजभर कभी अखिलेश यादव के काफी करीबी हुआ करते थे.
कौन हैं राजीव राय?
राजीव राय बलिया जिले के सुरही गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई बलिया से ही पूरी की है. इसके बाद ग्रैजुएशन करने के लिए वह वाराणसी चले गए, जहां से उन्होंने फिजियोथेरेपी की पढ़ाई की. फिर ब्रॉल्सब्रिज यूनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री हासिल की.
यह भी पढ़ें
गृहमंत्री अमित शाह द्वारा घोसी सांसद राजीव राय को उनके जन्मदिन की बधाई देने के बाद उत्तर प्रदेश की सियासी हलचल तेज हो गई है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें