झारखंड के धनबाद जिले में कांग्रेसियों की गुंडागर्दी, प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों पर किया हमला, लाठी-डंडों से जमकर पीटा
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को कवर रहे एक स्थानीय दैनिक पत्र के पत्रकार मोहम्मद शाहिद को लाठी-डंडों से जमकर पीटा गया है. इस हमले में घायल पत्रकार का इलाज धनबाद के अस्पताल में चल रहा है. बता दें कि कांग्रेसियों ने पत्रकार का मोबाइल भी छीन लिया.
Follow Us:
नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में सोनिया गांधी, राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का देशव्यापी प्रदर्शन चल रहा है. इस प्रदर्शन में कांग्रेसियों ने कई जगहों पर जमकर उत्पात मचाया है. कई जगहों पर पुलिस के साथ झड़प भी हुई है. इस बीच झारखंड के धनबाद जिले में कांग्रेसियों ने जमकर गुंडागर्दी दिखाई है. जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रशीद राजा अंसारी के बेटे और भाइयों ने इस प्रदर्शन को कवर कर रहे पत्रकार को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी और डंडों से पीटा है. गोड्डा के बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेसियों द्वारा पत्रकार पर हुए हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि "झारखंड कांग्रेसियों का धनबाद में बहुत बड़ा शक्ति प्रदर्शन, दौड़ा-दौड़ा कर पत्रकारों की पिटाई? राहुल गांधी जी ने आखिरकार कांग्रेस को मजबूत कर ही दिया."
धनबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पत्रकार पर किया हमला
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को कवर कर रहे एक स्थानीय दैनिक पत्र के पत्रकार मोहम्मद शाहिद को लाठी-डंडों से जमकर पीटा गया है. इस हमले में घायल पत्रकार का इलाज धनबाद के अस्पताल में चल रहा है. बता दें कि कांग्रेसियों ने पत्रकार का मोबाइल भी छीन लिया. लेकिन बाद में फोन को लौटा दिया. दरअसल, बुधवार को नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता रणधीर वर्मा चौक पर आपस में ही भिड़ गए. उसके बाद कुछ पत्रकार उसकी वीडियो और फोटो बनाने लगे. इसके बाद भड़के कांग्रेस अध्यक्ष रशीद राजा अंसारी के बेटे और भाइयों ने पत्रकार मोहम्मद शाहिद की नाक पर सरिया से वार कर दिया. वहीं एक और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कैमरा पर्सन संजय समेत कई पत्रकारों के फोन छीन लिए और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. इस घटना पर पुलिस ने पत्रकारों की शिकायत पर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
धनबाद प्रेस क्लब के पत्रकारों ने कार्रवाई और आंदोलन को लेकर बैठक की
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा हमले में घायल स्थानीय पत्रकार को लेकर धनबाद प्रेस क्लब सहित झारखंड के सभी पत्रकारों ने इस घटना का बड़ा विरोध जताया है. सभी ने हमलावरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई और आंदोलन की रणनीति को लेकर बैठक की है. इसकी अध्यक्षता धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय झा ने की.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement