Advertisement

‘ममता बनर्जी को इतिहास कभी माफ नहीं करेगा’, आई-पैक छापेमारी विवाद पर बोले बीजेपी सांसद खंडेलवाल

आई-पैक छापेमारी विवाद को लेकर बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरते हुए कहा है कि वे अपने इरादों में कभी कामयाब नहीं होंगी.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने आई-पैक के कार्यालय और सह-संस्थापक प्रतीक जैन के घर छापेमारी से जुड़े मामले में सुनवाई से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने संविधान की नींव को कमजोर करने की कोशिश की है. वह अपने इरादों में कभी कामयाब नहीं होंगी.

संवैधानिक परंपराओं का साफ उल्लंघन- प्रवीण खंडेलवाल

भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब ईडी या किसी सरकारी जांच एजेंसी ने छापेमारी की, तो उस राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य पुलिस को लाकर दखल दिया और कार्रवाई में रुकावट डाली. यह संवैधानिक परंपराओं और मर्यादा का साफ उल्लंघन है.

‘ममता बनर्जी को इतिहास कभी माफ नहीं करेगा’

खंडेलवाल ने आगे कहा, "भीमराव अंबेडकर की ओर से बनाए गए संवैधानिक मूल्यों को कमजोर करने के लिए इतिहास ममता बनर्जी को कभी माफ नहीं करेगा. ऐसा करके मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संविधान की नींव को ही कमजोर करने की कोशिश की है. हालांकि, वह अपने इरादों में कभी कामयाब नहीं होंगी. क्योंकि मामला सुप्रीम कोर्ट में है, इसलिए न्याय जरूर मिलेगा.”

खंडेलवाल ने पीएम मोदी की तारीफ की

भाजपा सांसद ने राष्ट्रमंडल के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. खंडेलवाल ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में यह सम्मेलन हो रहा है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना भाषण देंगे, जिसमें वह निश्चित रूप से इस बात पर ध्यान देंगे कि कॉमनवेल्थ देश कैसे ज्यादा विकास कर सकते हैं, आपस में तालमेल बढ़ा सकते हैं और आतंकवाद को खत्म कर सकते हैं. इसका मकसद यह समझना है कि इन सिद्धांतों को हर देश में कैसे लागू किया जा सकता है.

‘पीएम मोदी का भाषण सभी को प्रेरित करेगा’

प्रवीण खंडेलवाल ने आगे कहा कि सभी की नजरें प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर रहेंगी. उनका भाषण सभी भाग लेने वाले देशों को जरूर प्रेरित करेगा और वैश्विक एकता और सहयोग को आगे बढ़ाने में मदद करेगा. इसीलिए यह सम्मेलन बहुत महत्वपूर्ण है. 

 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →