Advertisement

हेडली पर ठीकरा, खुद को बेगुनाह...केरल कनेक्शन का भी खुलासा, पूछताछ में 26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा ने उगले ये राज

26/11 मुंबई आतंकी हमले को लेकर मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा से पूछताछ कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बड़ा दावा किया है. राणा ने उस हमले का सारा ठीकरा अपने आतंकी दोस्त डेविड हेडली पर फोड़ा है.

26 Apr, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
06:04 PM )
हेडली पर ठीकरा, खुद को बेगुनाह...केरल कनेक्शन का भी खुलासा, पूछताछ में 26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा ने उगले ये राज
मुंबई के 26/11 आतंकी हमले का मास्टरमाइंड भारतीय जांच एजेंसियों की गिरफ्त में है. उसे इस महीने की शुरुआत में अमेरिका से भारत लाया गया था. जहां कई एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं. इस बीच मुंबई क्राइम ब्रांच की पूछताछ में राणा ने मुंबई हमले से पल्ला झाड़ लिया है. उसने इसका सारा ठीकरा अपने बचपन के दोस्त और हमले के दूसरे मास्टरमाइंड दाउद गिलानी उर्फ डेविड हेडली पर फोड़ा है. उसने क्राइम ब्रांच के सामने कई भयंकर खुलासे किए हैं. 

26/11 मुंबई आतंकी हमले में भयंकर खुलासा 

26/11 मुंबई आतंकी हमले को लेकर मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा से पूछताछ कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बड़ा दावा किया है. राणा ने मुंबई हमले का सारा ठीकरा दोस्त डेविड हेडली पर फोड़ा है. उसने बताया  कि "वह पूरी तरीके से बेगुनाह है. उसका इससे कोई लेना देना नहीं है. उसकी इस साजिश में कोई भूमिका नहीं थी, जो कुछ भी हुआ उसके लिए हेडली ही जिम्मेदार था."

मुंबई हमले में जुड़ा केरल कनेक्शन!
जांच एजेंसी की पूछताछ में राणा ने यह भी बताया कि "वह मुंबई और दिल्ली के अलावा केरल भी गया था. केरल में वह अपने जानने वालों से मिलने गया था." उसने जिस परिचित से मुलाकात की थी. उसने नाम और पता भी जांच एजेंसी को सौंपी है. राणा के दावों के बाद जांच एजेंसी केरल जाने की तैयारी में है. 

26/11 हमले के आरोपी से NIA और कई एजेंसी कर रही पूछताछ 

NIA कई वर्षों के अथक प्रयासों के बाद मुंबई आतंकी हमले के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाने में कामयाब हुई है. उसे इसी महीने के शुरुआती हफ्ते में अमेरिका से प्रत्यापित कर कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया. राणा ने अपने प्रत्यर्पण को रोकने के लिए कई कानूनी कोशिशें की. जिसमें अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में आपातकालीन याचिका भी शामिल थी. लेकिन सभी याचिकाएं खारिज होने के बाद उसे भारत लाने में सफलता मिली है. भारत के विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने मिलकर यह बड़ी कामयाबी हासिल की है. इसमें अमेरिकी खुफिया एजेंसी FBI, न्याय विभाग और कई बड़ी एजेंसियों का भी बड़ा सहयोग रहा. राणा पर आरोप है कि उसने मुंबई आतंकी हमले में मुख्य भूमिका निभाई थी. 

26/11 मुंबई आतंकी हमला कैसे हुआ ? 

बता दें कि 26 नवंबर साल 2008 को समुद्र के रास्ते 10 आतंकियों ने मुंबई के कई स्थानों पर खूनी खेल खेला था. 26 नवंबर को लश्कर-ए-तैयबा के प्रशिक्षित और भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने शिवाजी टर्मिनस, नरीमन हाउस, ताज होटल, ओबेरॉय ट्राइडेंट समेत कई जगहों पर हमला किया था. यह हमला 4 दिन तक चला था. जिसमें 160 से अधिक लोग मारे गए थे. इसमें 20 से ज्यादा भारतीय सेना के जवान और पुलिस भी शामिल थे. वहीं 26 विदेशी नागरिक भी मारे गए थे.26 नवंबर की उस रात को एकाएक गोलियों की आवाज़ से देश की मायानगरी दहल उठी थी. इस हमले का मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा है. जिसने अपने बचपन के दोस्त डेविड हेडली के साथ मिलकर पाकिस्तान में बैठे अपने आकांओं, पाक आर्मी के कथित इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया था.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें