Advertisement

'देश को गांधी परिवार से ऊपर रखा, इसलिए निशाने पर हैं वो...', शशि थरूर के साथ खड़ी हुई BJP

शशि थरूर का बचाव करते हुए पूनावाला ने कहा कि 'कांग्रेस ने राहुल गांधी के कहने पर थरूर पर हमला करने के लिए उदित राज को ऐसे समय में लगाया है, जब कांग्रेस सांसद थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए विदेश में है.

29 May, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
01:19 AM )
'देश को गांधी परिवार से ऊपर रखा, इसलिए निशाने पर हैं वो...', शशि थरूर के साथ खड़ी हुई BJP
जब से केंद्र की मोदी सरकार ने कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद शशि थरूर को भारतीय प्रतिनिधिमंडल के अमेरिकी दौरे के नेतृत्व के लिए चुना है. तभी से ही कांग्रेसी नेता लगातार उनके ऊपर निशाना साध रहे हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी शशि थरूर का बचाव करते हुए उनके साथ खड़ी हो गई है. मंगलवार को भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी के इशारे पर उनके पार्टी के नेता शशि थरूर पर लगातार निशाना साध रहे हैं. भाजपा का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब कांग्रेस नेता उदित राज ने शशि थरूर को लेकर कहा कि उन्हें भाजपा का प्रवक्ता घोषित कर देना चाहिए. 

शशि थरूर के साथ खड़ी हुई भाजपा

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता उदित राज और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है. शशि थरूर का बचाव करते हुए पूनावाला ने कहा कि 'कांग्रेस ने गांधी के कहने पर थरूर पर हमला करने के लिए उदित राज को ऐसे समय में लगाया है, जब कांग्रेस सांसद थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए विदेश में है.'

शशि थरूर ने गांधी परिवार से ऊपर देश को रखा - शहजाद पूनावाला 

शहजाद पूनावाला ने कहा कि ' शशि थरूर पर जो हमला किया जा रहा है, वह राहुल गांधी के इशारे हो रहा है, क्योंकि शशि थरूर ने भारत को प्राथमिकता दी, न कि (गांधी) परिवार को, उन्होंने राष्ट्रीय हित की बात की, न कि अपनी पार्टी के हित की. उन पर इसलिए हमला किया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने राष्ट्रीय नीति को वोट बैंक (राजनीति) से ऊपर रखा.' 

'कांग्रेस दोहरा मापदंड अपना रही है'

पूनावाला ने कांग्रेस पर यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक में कहा था कि वह इस मुद्दे पर देश और भारतीय सशस्त्र बलों के साथ है, लेकिन अब अपने व्यवहार में वह लगातार दोहरे मापदंड प्रदर्शित कर रही है. पूनावाला ने कांग्रेस के अन्य नेताओं के हालिया बयानों का भी हवाला दिया, जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की 'ऑपरेशन सिंदूर' पर 'छिटपुट युद्ध' टिप्पणी भी शामिल है. इसके अलावा यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान को 'क्लीन चिट' देने में लगी हुई है.

कांग्रेस अपने ही नेता पर मिसाइल दाग रही है

पूनावाला ने कहा कि 'आज कांग्रेस पाकिस्तान के डीजी आईएसपीआर अहमद शरीफ चौधरी की तरह बात करते हुए अपने ही नेता शशि थरूर पर मिसाइल दाग रही है. वह  पाकिस्तान के खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहेगी. वह पाकिस्तान को क्लीन चिट देगी.'

क्या कहा था कांग्रेस नेता उदित राज ने?  

बता दें कि भाजपा ने उदित राज के बयान और कांग्रेस पार्टी को इसलिए निशाने पर लिया है, जब कांग्रेस नेता शशि थरूर ऑपरेशन सिंदूर के बाद पांच देशों के लिए रवाना हुए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं. वह इन देशों में अपनी टीम के साथ पाकिस्तान को बेनकाब करने का काम कर रहे हैं. वहीं उदित राज ने हाल ही में शशि थरूर को लेकर कहा था कि 'उन्हें भारतीय जनता पार्टी का मुख्य प्रवक्ता घोषित कर देना चाहिए.'

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें