'वह पैदाइश से ही इसका शिकार है...', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर बोला तीखा हमला, कहा - उसकी हालत डंपर जैसा ही
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर बड़ा हमला बोला है. शुक्रवार को उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि 'सभी लोगों ने कहा कि यदि दो देश एक ही समय में आजाद हुए. एक देश ने कठिन परिश्रम किया, अपनी मजबूत नीतियां बनाईं और भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपनी अर्थव्यवस्था फेरारी जैसी बनाई, तो दूसरी ओर एक देश अभी भी डंपर की हालत में है. तो यह उनकी खुद की नाकामी है. मैं पाक चीफ मार्शल आसिम मुनीर के बयान को उनके कबूलनामे के तौर पर देखता हूं.'
Follow Us:
शुक्रवार को रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर पर तंज कसा . इस दौरान उन्होंने भारत-पाकिस्तान की तुलना मर्सिडीज और बजरी वाले ट्रक से करने पर कहा कि मुनीर का यह बयान और कुछ नहीं बल्कि पाकिस्तान की नाकामी का खुले तौर पर कबूलनामा है. रक्षा मंत्री ने यह बात एक समिट में कही है.
'एक देश ने कठिन परिश्रम किया'
राजनाथ सिंह ने अपने बयान में कहा कि 'सभी लोगों ने कहा कि यदि दो देश एक ही समय में आजाद हुए. एक देश ने कठिन परिश्रम किया, अपनी मजबूत नीतियां बनाईं और भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपनी अर्थव्यवस्था फेरारी जैसी बनाई, तो दूसरी ओर एक देश अभी भी डंपर की हालत में है. तो यह उनकी खुद की नाकामी है. मैं पाक चीफ मार्शल आसिम मुनीर के बयान को उनके कबूलनामे के तौर पर देखता हूं.'
भारत एक चमचमाती मर्सिडीज है-मुनीर
बता दें कि आसिम मुनीर ने अमेरिका के फ्लोरिडा में एक कार्यक्रम के दौरान भारत और पाकिस्तान की तुलता करते हुए कहा था कि 'भारत एक चमचमाती मर्सिडीज है, जो हाईवे पर फरारी की तरह दौड़ रही है, लेकिन हम बजरी से भरा डंप ट्रक हैं. अगर ट्रक कार से टकराएगा, तो हार किसकी होगी?' मुनीर के इस बयान का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बना था, इसमें कई लोगों ने कहा कि सेना प्रमुख ने खुद अपने देश की दुनिया के सामने एक गलत तस्वीर पेश की और खुद को ही नीचा दिखाने की कोशिश की.'
'पाकिस्तान की मानसिकता गहरी समस्या को दर्शाती है'
रक्षा मंत्री ने पाक चीफ मार्शल आसिम मुनीर के उस बयान का भी जवाब दिया, जिसमें उसने कहा था कि 'हम एक परमाणु राष्ट्र हैं, अगर हमें लगता है कि हम डूब रहे हैं, तो हम आधी दुनिया को अपने साथ डुबो देंगे.' इस पर रक्षा मंत्री ने कहा कि 'पाकिस्तान सेना प्रमुख ने जानबूझकर या अनजाने में एक लुटेरे की मानसिकता की ओर इशारा किया है, जिसका शिकार पाकिस्तान अपनी पैदाइश से ही रहा है, हमें पाकिस्तानी सेना के इस भ्रम को तोड़ना होगा.'
#WATCH | Delhi: Defence Minister Rajnath Singh says, "The Chief of the Pakistan Army, knowingly or unknowingly, has pointed towards a robber mentality, which Pakistan has been a victim of since its birth...We must break this delusion of the Pakistani Army. Due to ‘Operation… pic.twitter.com/P9rq9lSniY
— ANI (@ANI) August 22, 2025
'परमाणु हथियारों की धमकी देना पाकिस्तान की आदत है'
यह भी पढ़ें
रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की परमाणु हथियारों की धमकी देना एक पुरानी आदत है, यह 'न्यूक्लियर कमांड और कंट्रोल की अखंडता पर गंभीर संदेह' पैदा करता है. खासतौर से ऐसे देश में जहां सेना ही अपने देश के आतंकवादी संगठनों को पनाह देती है. मुनीर की टिप्पणियां एक मित्रवत तीसरे देश की जमीन से की गईं, जो 'बेहद गैर-जिम्मेदाराना' और 'क्षेत्रीय एवं वैश्विक सुरक्षा के लिए वास्तविक खतरा है.'
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें