Advertisement

हरियाणा सरकार ने दी कर्मचारियों को राहत, मेडिकल सर्टिफिकेट की बढ़ी तारीख, जानिए किन लोगों को मिलेगा फायदा

Haryana: हरियाणा सरकार का कहना है कि इस कदम का मकसद सिर्फ तारीख बढ़ाना नहीं है, बल्कि पूरी ट्रांसफर प्रक्रिया को ज्यादा सरल, पारदर्शी और न्यायसंगत बनाना है. अतिरिक्त समय मिलने से कर्मचारी अपने सभी जरूरी दस्तावेज सही तरीके से तैयार कर सकेंगे और बिना किसी दबाव के आवेदन पूरा कर पाएंगे.

Author
20 Dec 2025
( Updated: 20 Dec 2025
02:26 PM )
हरियाणा सरकार ने दी कर्मचारियों को राहत, मेडिकल सर्टिफिकेट की बढ़ी तारीख, जानिए किन लोगों को मिलेगा फायदा
Image Source: Social Media

Haryana: हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों को एक बड़ी राहत दी है. राज्य में इस समय ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव चल रही है, जिसके तहत कर्मचारियों के तबादले किए जा रहे हैं. इसी बीच सरकार ने मेडिकल आधार पर ट्रांसफर चाहने वाले कर्मचारियों के लिए एक अहम फैसला लिया है. अब ऐसे कर्मचारियों को मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करने के लिए पहले से ज्यादा समय दिया जाएगा. यह फैसला कर्मचारियों और मेडिकल संस्थानों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए लिया गया है. कई कर्मचारी ऐसे थे जो गंभीर बीमारी के कारण मेडिकल आधार पर ट्रांसफर के लिए आवेदन कर चुके थे, लेकिन समय पर मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं बनवा पाने की वजह से उन्हें परेशानी हो रही थी. अब सरकार के इस फैसले से ऐसे सभी कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है.


मेडिकल सर्टिफिकेट की तारीख बढ़ी

मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, पहले मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर तय की गई थी. लेकिन अब इस तारीख को बढ़ाकर 25 दिसंबर कर दिया गया है. यानी अब कर्मचारियों को लगभग दो महीने का अतिरिक्त समय मिल गया है. इस बढ़ी हुई समय-सीमा से वे कर्मचारी लाभ उठा सकेंगे जो किसी कारणवश पहले तय समय में अपने दस्तावेज पूरे नहीं कर पाए थे. सरकार ने साफ किया है कि यह राहत केवल उन्हीं कर्मचारियों के लिए है, जो मॉडल ऑनलाइन ट्रांसफर नीति के तहत गंभीर और दुर्बल करने वाली बीमारियों की श्रेणी में आते हैं. ऐसे मामलों में मेडिकल आधार पर ट्रांसफर के लिए विशेष अंक दिए जाते हैं.

किन कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

इस फैसले का लाभ उन कर्मचारियों को मिलेगा जो खुद किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. इसके अलावा अगर कर्मचारी के पति या पत्नी, या फिर अविवाहित बेटा या बेटी किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, तो ऐसे मामलों में भी यह सुविधा लागू होगी. इन सभी स्थितियों में मेडिकल सर्टिफिकेट के आधार पर ट्रांसफर में अतिरिक्त अंक मिलते हैं, जिससे मनचाही या नजदीकी पोस्टिंग मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
पहले कई कर्मचारी सिर्फ इसलिए वंचित रह जा रहे थे क्योंकि मेडिकल बोर्ड या अस्पताल से समय पर सर्टिफिकेट जारी नहीं हो पा रहा था. अब इस समस्या का समाधान हो गया है.


क्यों लिया गया यह फैसला


सरकार के अनुसार, मेडिकल संस्थानों और कर्मचारियों दोनों की ओर से लगातार यह शिकायत सामने आ रही थी कि कम समय में मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाना बहुत मुश्किल हो रहा है. अस्पतालों में भीड़, मेडिकल बोर्ड की सीमित बैठकें और कागजी प्रक्रियाओं में देरी के कारण कई मामलों में समय लग रहा था. इन्हीं व्यावहारिक दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने समय-सीमा बढ़ाने का फैसला लिया.
यह निर्णय पूरी तरह मानवीय और कर्मचारियों के हित में लिया गया है, ताकि कोई भी पात्र कर्मचारी केवल तकनीकी वजहों से अपने अधिकार से वंचित न रहे.


ट्रांसफर प्रक्रिया होगी और आसान

यह भी पढ़ें


हरियाणा सरकार का कहना है कि इस कदम का मकसद सिर्फ तारीख बढ़ाना नहीं है, बल्कि पूरी ट्रांसफर प्रक्रिया को ज्यादा सरल, पारदर्शी और न्यायसंगत बनाना है. अतिरिक्त समय मिलने से कर्मचारी अपने सभी जरूरी दस्तावेज सही तरीके से तैयार कर सकेंगे और बिना किसी दबाव के आवेदन पूरा कर पाएंगे. कुल मिलाकर सरकार का यह फैसला कर्मचारियों के लिए राहत भरा है और इससे ऑनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया में भरोसा भी बढ़ेगा.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
देश के सबसे बड़े Doctor को Istanbul की लड़की ने फंसाया, फिर जो हुआ | Detective Sanjeev Deswal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें