हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने हॉकी इंडिया लीग विजेता नवनीत कौर से की मुलाकात, उनके प्रदर्शन को लेकर की तारीफ
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि नवनीत जैसे युवा खेलों में अपना दम दिखाकर न सिर्फ देश को गौरवान्वित करते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनते हैं.
Follow Us:
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हॉकी इंडिया लीग (वुमन) का खिताब जीतने वाली टीम एसजी पाइपर्स की कप्तान नवनीत कौर से संत कबीर कुटीर में मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने नवनीत को न सिर्फ टीम की जीत के लिए बधाई दी, बल्कि उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन की भी तारीफ की.
मुख्यमंत्री ने हॉकी इंडिया लीग (वुमन) विजेता नवनीत कौर से की मुलाकात
सीएम नायब सैनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर इस मुलाकात की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि हरियाणा की बेटी ने अपनी कड़ी मेहनत, अनुशासन और अटूट संकल्प से यह मुकाम हासिल किया है. नवनीत का यह सफर सिर्फ उनके परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य और देश के लिए गर्व का विषय है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल के प्रति नवनीत का समर्पण और लगातार परिश्रम यह साबित करता है कि अगर इच्छाशक्ति मजबूत हो और मेहनत जारी रहे तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है. उन्होंने नवनीत को भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी और विश्वास जताया कि वे आगे भी अपने खेल और उपलब्धियों से पूरे देश का नाम रोशन करती रहेंगी.
मुख्यमंत्री ने की नवनीत की तारीफ
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि नवनीत जैसे युवा खेलों में अपना दम दिखाकर न सिर्फ देश को गौरवान्वित करते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनते हैं.
वहीं, केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने भी सीएम सैनी से मुलाकात की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि आज उन्हें चंडीगढ़ में हरियाणा के लोकप्रिय मुख्यमंत्री से स्नेहिल भेंट का अवसर मिला. अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे जनकल्याण और राज्य के विकास से जुड़े अभिनव कार्य वास्तव में सराहनीय हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि यह न केवल हरियाणा के विकास के लिए, बल्कि आम जनता की भलाई के लिए भी प्रेरणा है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement