'हर्ष मंदर और प्रशांत भूषण असम में अशांति फैलाने का काम कर रहे...', सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का तीखा बयान , कहा - राज्य को कमजोर करने की चल रही साजिश
असम के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस, जमात-ए-इस्लामी-हिंद तथा हर्ष मंदर एवं प्रशांत भूषण पर हमला बोलते हुए कहा कि 'यह बुद्धिजीवी और पाकिस्तान एवं बांग्लादेश के कुछ तत्व राज्य को कमजोर करने के लिए काम कर रहे हैं. यह सभी मिलकर ‘‘अशांति फैलाने’’ के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर रहे हैं, लेकिन सरकार ऐसे सभी प्रयासों को विफल करने के लिए पैनी नजर बनाए हुई है.'
Follow Us:
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस और कई अन्य नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह बुद्धजीवी और पाकिस्तान एवं बांग्लादेश के कुछ तत्व राज्य को कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं. सरमा का यह बयान पत्रकारों से बातचीत के दौरान आया है.
'कुछ लोग अशांति फैलाने का काम कर रहे'
असम के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस, जमात-ए-इस्लामी-हिंद तथा हर्ष मंदर एवं प्रशांत भूषण पर हमला बोलते हुए कहा कि 'यह बुद्धिजीवी और पाकिस्तान एवं बांग्लादेश के कुछ तत्व राज्य को कमजोर करने के लिए काम कर रहे हैं. यह सभी मिलकर ‘‘अशांति फैलाने’’ के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर रहे हैं, लेकिन सरकार ऐसे सभी प्रयासों को विफल करने के लिए पैनी नजर रख रही है.
'हम सभी असमियों और भारतीयों को एकजुट होना होगा'
सरमा ने आगे कहा कि ‘‘हम सभी असमियों और भारतीयों को इस साजिश को हराने के लिए एकजुट होना होगा. हर्ष मंदर, प्रशांत भूषण कल से अलग-अलग जगहों का दौरा कर रहे हैं. जवाहर सरकार, वजाहत हबीबुल्लाह और फयाज शाहीन समेत ऐसे ही लोगों का एक और समूह भी निचले असम के जिलों का दौरा कर रहा है. यह सभी बस अशांति का माहौल बनाने के लिए असम में अल्पसंख्यक समुदाय और जमात-ए-इस्लामी के नेताओं से मिल रहे हैं."
इनकी गतिविधियों पर पैनी नजर - असम सीएम
असम के मुख्यमंत्री ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि 'उनकी गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे NRC के दिनों की तरह कामयाब न हों.'
X पर लिखा था पोस्ट
प्रशांत भूषण, हर्ष मंदर, जवाहर सिरकार और वजाहत हबीबुल्लाह जैसे कुछ आंदोलनजीवी असम में घूम रहे हैं और एक समुदाय विशेष के प्रतिनिधियों से संपर्क में हैं। इन लोगों का एक ही मकसद है - असम में अस्थिरता लाना। सरकार उन पर नज़र रख रही है। pic.twitter.com/krp6ZgTVcz
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) August 24, 2025यह भी पढ़ें
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में भी लिखा कि "कल जमात-ए-हिंद द्वारा मेरी बर्खास्तगी की मांग को लेकर किए गए हंगामे के बाद दिल्ली की एक टीम – हर्ष मंदर, वजाहत हबीबुल्लाह, फयाज शाहीन, प्रशांत भूषण और जवाहर सरकार अब असम में डेरा डाले हुए है."
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें