छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 8 लाख का इनामी हार्डकोर नक्सली ढेर, इस साल अब तक 145 मारे गए
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन में सेना को बड़ी सफलता मिली है. यहां गरियाबंद जिले में 8 लाख का ईनामी हार्डकोर नक्सली मारा गया है. जिसके पास से भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किए गए हैं.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर से लगे कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर पिछले 11 दिनों से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस बीच छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां सेना द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चल रहे इस ऑपरेशन में 8 लाख का इनामी नक्सली ढेर हुआ है. पुलिस अधिकारियों ने सूचना के आधार पर यह बड़ी कार्रवाई की है.
छत्तीसगढ़ में 8 लाख का इनामी नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि "शनिवार को हमें जुगाड़ थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना मिली. इसके बाद हमने सुरक्षा बलों को गश्त के लिए भेज दिया. लेकिन इस दौरान नक्सलियों ने गोली चलानी शुरू कर दी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी आत्मरक्षा के लिए गोली चलाई. इस जवाबी कार्रवाई में गरियाबंद जिले में 8 लाख का ईनामी हार्डकोर नक्सली मारा गया है. हमारे सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किए हैं."
गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद खत्म करने का किया ऐलान
बता दें कि साल 2019 से गृहमंत्री की कमान संभालने वाले गृहमंत्री अमित शाह ने साल 2026 तक देश से नक्सलवाद को खत्म करने की डेडलाइन तय की है. जिसके तहत देश के नक्सलवाद राज्यों में सेना द्वारा कई बड़े ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. गृहमंत्री अमित शाह ने 4 और 5 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन की चर्चा की थी. उन्होंने सभी नक्सलियों से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में वापस आने की अपील की थी. अमित शाह ने यह भी कहा था कि यदि वह ऐसा नहीं करते हैं. तो सुरक्षाबल उन्हें उन्हीं के अंदाज में जबाव देंगे.
इन राज्यों में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहा ऑपरेशन
बता दें कि पिछले 11 दिनों से छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र से लगी कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चल रहा है. इस ऑपरेशन में कुल 20,000 जवान शामिल हैं. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सबसे बड़ा ऑपरेशन चल रहा है. जहां CRPF, DRG, STF, Cobra, Baster फाइटर्स के अलावा तेलंगाना से ग्रे हाउंड, महाराष्ट्र से C 60 के तहत हजारों जवान शामिल हैं. वहीं ऑपरेशन के दसवें चरण में सेना ने कर्रेगुटा की पहाड़ी पर तिरंगा फहरा दिया है. यहां सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेरा हुआ है.
अब तक 145 नक्सली हुए ढेर
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन में अब तक 145 नक्सली ढेर हुए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 128 नक्सली संभाग और 17 नक्सली गरियाबंद जिले में मारे गए हैं. बता दें कि गरियाबंद रायपुर संभाग में आता है. छत्तीसगढ़ के कुल 7 जिलों में यह ऑपरेशन चल रहा है.