Advertisement

New Year Eve पर Zomato-Swiggy का तगड़ा ऑफर, अब डिलीवरी वर्कर्स की होगी ज्यादा कमाई

Zomato- Swiggy: हड़ताल की आशंका ने ऑनलाइन डिलीवरी कंपनियों को तुरंत कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है. ज्यादा इंसेंटिव, पेनल्टी में राहत और कमाई के बड़े ऑफर देकर कंपनियां यह सुनिश्चित करना चाहती हैं कि नए साल की रात ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी न हो.

Author
31 Dec 2025
( Updated: 31 Dec 2025
04:02 PM )
New Year Eve पर Zomato-Swiggy का तगड़ा ऑफर, अब डिलीवरी वर्कर्स की होगी ज्यादा कमाई
Image Source: Social Media

Zomato - Swiggy Offer: नए साल की पूर्व संध्या पर हड़ताल का ऐलान, कंपनियों में मचा हड़कंप
नए साल 2026 से ठीक पहले यानी बुधवार, 31 दिसंबर 2025 को देशभर में ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी करने वाले गिग और डिलीवरी वर्कर्स ने हड़ताल का आह्वान किया है. जैसे ही इस खबर ने जोर पकड़ा, वैसे ही इस सेक्टर की बड़ी कंपनियों जैसे जोमैटो और स्विगी की चिंता बढ़ गई. वजह साफ है, क्योंकि न्यू ईयर ईव पर खाने-पीने और जरूरी सामान की सबसे ज्यादा डिमांड होती है और अगर डिलीवरी रुकी, तो कंपनियों को भारी नुकसान हो सकता है.

हड़ताल की धमकी से डिलीवरी कंपनियां सतर्क


रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेलंगाना गिग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन (TGPWU) और इंडियन फेडरेशन ऑफ ऐप-बेस्ड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स (IFAT) ने दावा किया है कि लाखों गिग वर्कर्स बेहतर पेमेंट और काम करने की बेहतर परिस्थितियों की मांग को लेकर इस हड़ताल में शामिल हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है, तो न्यू ईयर ईव पर फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो सकती हैं.

न्यू ईयर ईव पर डिमांड, कंपनियों की सबसे बड़ी चिंता

इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस हड़ताल का असर सिर्फ जोमैटो और स्विगी तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि ब्लिंकिट, इंस्टामार्ट और ज़ेप्टो जैसी क्विक कॉमर्स कंपनियां भी प्रभावित हो सकती हैं. नए साल की रात लोग घर पर पार्टी करना पसंद करते हैं और उसी समय सबसे ज्यादा ऑर्डर आते हैं. ऐसे में डिलीवरी स्टाफ की कमी कंपनियों के लिए बड़ी परेशानी बन सकती है.

जोमैटो का बड़ा ऑफर, ज्यादा कमाई का वादा


हड़ताल के खतरे को देखते हुए जोमैटो ने आनन-फानन में बड़ा फैसला लिया है.कंपनी ने ऐलान किया है कि न्यू ईयर ईव पर शाम 6 बजे से रात 12 बजे के बीच पीक आवर्स में डिलीवरी करने वाले पार्टनर्स को हर ऑर्डर पर 120 से 150 रुपये तक दिए जाएंगे. इसके अलावा, जोमैटो ने यह भी कहा है कि डिलीवरी पार्टनर उस दिन 3,000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं, जो ऑर्डर की संख्या और उनकी उपलब्धता पर निर्भर करेगी.
इतना ही नहीं, जोमैटो ने राहत देते हुए ऑर्डर रिजेक्ट या कैंसल करने पर लगने वाली पेनल्टी को भी अस्थायी रूप से माफ कर दिया है. कंपनी के मुताबिक, त्योहारों और साल के आखिरी दिनों में यह एक सामान्य प्रक्रिया है, ताकि डिलीवरी सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहें.

स्विगी ने भी बढ़ाया इंसेंटिव

जोमैटो के बाद स्विगी ने भी अपने डिलीवरी पार्टनर्स के लिए इंसेंटिव बढ़ा दिए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, स्विगी ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी के बीच डिलीवरी करने वाले वर्कर्स को 10,000 रुपये तक कमाने का मौका देने का ऑफर दिया है. इसके अलावा, न्यू ईयर ईव पर शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक के छह घंटे के पीक टाइम में स्विगी 2,000 रुपये तक की अतिरिक्त कमाई जोड़ रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा डिलीवरी पार्टनर ऑनलाइन रहें और ऑर्डर समय पर पूरे हो सकें.

वर्कर्स को साधने की कोशिश, सेवाएं बचाने की तैयारी


कुल मिलाकर, हड़ताल की आशंका ने ऑनलाइन डिलीवरी कंपनियों को तुरंत कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है. ज्यादा इंसेंटिव, पेनल्टी में राहत और कमाई के बड़े ऑफर देकर कंपनियां यह सुनिश्चित करना चाहती हैं कि नए साल की रात ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी न हो. अब देखना यह होगा कि ये ऑफर गिग वर्कर्स को हड़ताल से दूर रखते हैं या नहीं, लेकिन इतना तय है कि न्यू ईयर ईव पर डिलीवरी सेक्टर पूरी तरह अलर्ट मोड में है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'हरे सांपों को निकाल फेंको, भारत का मुसलमान भारत के लिए वफ़ादार नहीं' ! Harshu Thakur
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें