Advertisement

UP के यात्रियों के लिए खुशखबरी, AC वेटिंग रूम से लेकर खान-पान तक, नए बस स्टैंड में होंगी ये खास सुविधाएं

CM Yogi: उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्रिमंडल बैठक में दियूनी केसरपुर में नए रोडवेज बस स्टेशन के निर्माण के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई है. इस फैसले से न केवल जिले की यातायात व्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि रोजाना सफर करने वाले हजारों यात्रियों को भी बड़ी सुविधा मिलेगी.

Author
08 Jan 2026
( Updated: 08 Jan 2026
10:24 AM )
UP के यात्रियों के लिए खुशखबरी, AC वेटिंग रूम से लेकर खान-पान तक, नए बस स्टैंड में होंगी ये खास सुविधाएं
Image Source: Social Media

UP AC Bus Stand: जिले की यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है. लंबे समय से नए रोडवेज बस स्टेशन की मांग की जा रही थी, जिसे अब मंजूरी मिल गई है. उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्रिमंडल बैठक में दियूनी केसरपुर में नए रोडवेज बस स्टेशन के निर्माण के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई है. इस फैसले से न केवल जिले की यातायात व्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि रोजाना सफर करने वाले हजारों यात्रियों को भी बड़ी सुविधा मिलेगी. अब लोगों को बेहतर, सुरक्षित और सुविधाजनक बस सेवा का लाभ मिल सकेगा.

शासन से मिले निर्देश, निर्माण का रास्ता हुआ साफ


परिवहन निगम के एआरएम विपुल पाराशरी ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन की ओर से इस संबंध में सभी आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के विशेष प्रयासों से यह महत्वपूर्ण कार्य संभव हो सका है.उनके द्वारा शासन को भेजे गए प्रस्ताव के बाद बस स्टेशन निर्माण में आ रही सभी बाधाएं दूर कर दी गई हैं. सरकार की मंजूरी मिलने के बाद अब निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद है, जिससे जिले के लोगों को वर्षों से चली आ रही परेशानी से राहत मिलेगी.

अब घर बैठे Free में पढ़ेंगे गणित और विज्ञान, योगी सरकार का UP के छात्रों को बड़ा तोहफा


बस स्टेशन निर्माण पर आएगी 9 करोड़ से अधिक की लागत


एआरएम विपुल पाराशरी ने बताया कि नए रोडवेज बस स्टेशन के निर्माण पर करीब 921.90 लाख रुपये यानी लगभग 9 करोड़ 22 लाख रुपये की लागत आने का अनुमान है. यह बस स्टेशन जिले के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा . इसके निर्माण के लिए कचहरी से सटे दियूनी केसरपुर क्षेत्र में 1.317 हेक्टेयर भूमि का चयन किया गया है. अच्छी बात यह है कि इस भूमि का अधिग्रहण पहले ही पूरा कर लिया गया है और इसे उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को सौंप दिया गया है. इससे अब निर्माण कार्य में किसी प्रकार की देरी नहीं होगी.

ट्रांजिट हब के रूप में विकसित होगा नया बस स्टेशन


नया रोडवेज बस स्टेशन केवल बसों के आने-जाने का स्थान नहीं होगा, बल्कि इसे एक आधुनिक ट्रांजिट हब के रूप में विकसित किया जाएगा. यहां यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा. यात्रियों के बैठने के लिए वातानुकूलित प्रतीक्षा कक्ष बनाए जाएंगे, जिससे गर्मी और सर्दी दोनों मौसम में लोगों को आराम मिल सके. इसके अलावा स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए साफ-सुथरे शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था और खान-पान की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. यात्रियों की जरूरतों को देखते हुए अन्य आवश्यक सुविधाएं भी बस स्टेशन में शामिल की जाएंगी.

जिले के विकास को मिलेगी नई गति


यह भी पढ़ें

नए रोडवेज बस स्टेशन के बनने से जिले के विकास को भी नई गति मिलेगी. बेहतर यातायात सुविधा से व्यापार, रोजगार और आवागमन में तेजी आएगी. आसपास के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों को यात्रा में आसानी होगी और समय की भी बचत होगी. कुल मिलाकर, दियूनी केसरपुर में बनने वाला यह नया रोडवेज बस स्टेशन जिले के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगा और आने वाले समय में यह लोगों की जरूरतों को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगा.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'सरकार ने हथियार चलाने के लिए दिए हैं', ACP ने बता दिया अपराधियों को कैसे ठोकते हैं! Ritesh Tripathi
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें