UP के सहारनपुर में फायरिंग अभ्यास के दौरान ब्लास्ट, चार जवान घायल, दो की हालत गंभीर
सहारनपुर के मिर्जापुर क्षेत्र में सेना की फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान हुए ब्लास्ट में चार जवान घायल हो गए. दो की हालत गंभीर है और उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
Follow Us:
यूपी के सहारनपुर जिले के मिर्जापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वन क्षेत्र में शनिवार देर शाम सेना की फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान अचानक ब्लास्ट हो गया, जिसमें चार जवान घायल हो गए. धमाके की आवाज सुनते ही अफरा-तफरी मच गई और अभ्यास तुरंत रोक दिया गया.
दरअसल, घायल जवानों को मौके पर मौजूद एम्बुलेंस की मदद से बेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया और गंभीर हालत के दो जवानों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. सीएचसी के डॉक्टरों प्रशांत कुमार और तुलसीराम ने घायल जवानों का प्राथमिक उपचार किया.
चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. बिजेंद्र कुमार ने बताया कि घायल जवानों में दीपक (27), सुरेश (45), प्रवीण (30) और पवित्र (35) शामिल हैं. इनमें दीपक और सुरेश की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और सेना के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और घायल जवानों की देखरेख में जुट गए. जानकारी के अनुसार, ब्लास्ट फायरिंग अभ्यास के दौरान हुआ और घायल जवानों के साथ आए अन्य सैनिकों ने बताया कि अचानक धमाका होने से चारों जवान गंभीर रूप से घायल हुए. फिलहाल उनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है और सुरक्षा बल इस हादसे की वजह का पता लगाने में जुटे हुए हैं.
बताते चलें कि सहारनपुर के मिर्जापुर क्षेत्र में यह घटना सुरक्षा व्यवस्था और फायरिंग अभ्यास की प्रक्रिया को लेकर सवाल खड़ा करती है और अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया है. जवानों की हालत पर नजर रखी जा रही है और आवश्यक सभी कदम उठाए जा रहे हैं ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement