इज्तेमा की आड़ में मंदिर में घुसे तीन मुस्लिम, किया शिवलिंग को खंडित, लोगों ने घेरकर कर दिया जुबैर का इलाज
हरिद्वार से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां तीन मुस्लिम युवकों ने मजहबी आयोजन के बाद, तड़के सुबह मंदिर में शिवलिंग को खंडित कर दिया. हालांकि गांव वालों ने घेरकर एक आरोपी की जमकर पिटाई कर दी.
Follow Us:
उत्तराखंड में हरिद्वार जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल मोहितपुर गांव में हुए इज्तिमा के अगले दिन तीन मुस्लिम युवकों ने मंदिर में घुसकर न सिर्फ शिवलिंग में तोड़फोड़ की बल्कि नंदी की मूर्ति भी खंडित कर दी. इतना ही नहीं, आरोपियों ने मंदिर पर लगे लाउडस्पीकर को भी उतारकर फेंक दिया.
गांव वालों ने जुबैर की कर दी धुनाई
हालांकि चौंकन्ने ग्रामीणों ने सक्रियता दिखाई और एक आरोपी को पकड़ लिया. इसके बाद गांव के लोगों ने मौके पर ही मुस्लिम युवक की जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. शिवलिंग में तोड़फोड़ के दो आरोपी इस घटना के बाद फरार हो गए. पुलिस की हिरासत में मौजूद एक युवक से पूछताछ के बाद अन्य दो की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है.
मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती
फिलहाल इलाके में इस घटना को लेकर आक्रोश का माहौल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना को लेकर करीब पांच घंटे तक बवाल मचा रहा. इस पूरी घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने अपनी गश्त तेज कर दी है. मौके पर तनाव को देखते हुए गांव में पीएसी तैनात की गई है.
मजहबी आयोजन के बाद दिया घटना को अंजाम!
आपको बता दें कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के मोहितपुर गांव में शुक्रवार यानी कि जुम्मे के दिन इज्तिमा (मुस्लिमों का सम्मेलन या मजहबी आयोजन) हुआ था, जिसमें आसपास के क्षेत्र से करीब 35 हजार मुस्लिम जुटे थे. पूरी रात कार्यक्रम के बाद तीनों शरारती मुस्लिम युवकों ने मौके का फायदा देखकर, इज्तिमा के अगले दिन शनिवार सुबह करीब 6 बजे इस घटना को अंजाम दिया.
हिंदू संगठनों ने किया विरोध
इस दौरान लोगों ने पूरे गांव की घेराबंदी की और घेरकर एक युवक को पकड़ा. फौरी तौर पर इस घटना की खबर आसपास के गांवों में भी फैल गई. सुबह 10 बजे तक कई हिंदू संगठनों के लोग भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.
इस दौरान लगातार इलाके में भीड़ बढ़ने लगी. मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के थानों से भारी पुलिस बल और पीएसी मंगाई गई. वहीं सीओ एसपी बलूनी, एसडीएम देवेंद्र नेगी ने स्वयं मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया. प्रशासन द्वारा ग्रामीणों से बात करने के बाद मंदिर में नया शिवलिंग और नई मूर्ति भी रखवाई गई.
आरोपी जुबैर पर मामला दर्ज, दो आरोपियों की तलाश जारी
सीओ ने बताया कि इस मामले में ग्रामीण अरुण कुमार की तरफ से तहरीर दी गई, जिसके आधार पर मोहितपुर गांव निवासी जुबैर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. फरार चल रहे दो मुस्लिम युवकों की तलाश की जा रही है.
सोमवार को कलश यात्रा, विधि-विधान से की जाएगी मूर्ति की स्थापना
यह भी पढ़ें
मोहितपुर गांव में मंदिर में लगी मूर्ति खंडित होने के बाद अब सोमवार को गांव में कलश यात्रा निकाली जाएगी. इसके बाद विधि-विधान के साथ शिवलिंग और नंदी की मूर्ति स्थापित कराई जाएगी. लाउडस्पीकर को पुलिस ने पहले ही मंदिर पर लगा दिया है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें