तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर ने बेटी के कविता को पार्टी से किया निलंबित... इन कारणों की वजह से लिया एक्शन, जानें पूरा मामला
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अपनी बेटी के कविता के खिलाफ एक्शन लेते हुए मंगलवार को BRS यानी भारत राष्ट्र समिति पार्टी से निलंबित कर दिया. बीआरएस का कहना है कि 'उनका मौजूदा व्यवहार और उनकी तरफ से की जा रही गतिविधियां पार्टी की छवि को खराब कर रही थीं, जिसके चलते पार्टी अध्यक्ष केसीआर ने तत्काल प्रभाव से कविता को निलंबित करने का फैसला किया है.'
Follow Us:
जिस तरीके से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कुछ महीने पहले अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया है. अब उसी तरह से तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अपनी बेटी के खिलाफ एक्शन लिया है. बता दें कि अपनी ही पार्टी के खिलाफ लगातार बयानबाजी के चलते बेटी के कविता को उन्होंने अपनी पार्टी BRS यानी भारत राष्ट्र समिति से बाहर कर दिया है. आरोप है कि कविता ने बीआरएस के कई नेताओं की छवि को खराब किया है, जिसके चलते उन पर यह एक्शन हुआ है.
पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अपनी बेटी को पार्टी से निकाला
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अपनी बेटी के कविता के खिलाफ एक्शन लेते हुए मंगलवार BRS यानी भारत राष्ट्र समिति पार्टी से निलंबित कर दिया है. कविता के खिलाफ एक्शन के बाद बीआरएस का कहना है कि 'वह मौजूदा व्यवहार और उनकी तरफ से की जा रहीं गतिविधियां पार्टी की छवि को खराब कर रही थीं, जिसके चलते पार्टी अध्यक्ष केसीआर ने तत्काल प्रभाव से कविता को निलंबित करने का फैसला किया है.
22 अगस्त को भी हुई थी कार्रवाई
इससे पूर्व 22 अगस्त को भी कविता की विदेश यात्रा के दौरान पार्टी द्वारा एक्शन लिया गया था. उस दौरान TBGKS यानी तेलंगाना बोग्गु गनी कर्मिका संगम के अध्यक्ष पद से अचानक हटा दिया गया था. पिछले कई महीनों से उनपर पार्टी के नेताओं के खिलाफ लगातार साजिश रचने का आरोप है. उन्हें पद से हटाए जाने को लेकर राजनीति से प्रेरित कदम बताया गया है.
कविता ने भी लगाए थे पार्टी पर बड़े आरोप
बीआरएस पार्टी से निकाली गईं के कविता ने भी आरोप लगाते हुए कहा था कि बिना उनकी जानकारी के पार्टी ऑफिस में चुनाव हुआ, जो संभावित रूप से श्रम कानून का उल्लंघन करता है. पार्टी के अंदर जिस तरह से काम हो रहा था, उसपर सवाल खड़ा करने की वजह से मेरे खिलाफ द्वेष रचा गया. हालांकि, कविता ने आरोप लगाने के दौरान किसी भी नेता का नाम खुलकर नहीं लिया. फिलहाल वह कितने समय तक के लिए पार्टी से निलंबित की गई है. इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है.
पार्टी और परिवार से निष्कासित चल रहे तेज प्रताप यादव
बीआरएस पार्टी से निष्कासित हुई के कविता की तरह ही तेज प्रताप यादव पर भी एक्शन हुआ था. उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. दरअसल, तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अनुष्का यादव के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी. उस दौरान तेज प्रताप यादव ने दावा किया था कि वह उनकी गर्लफ्रेंड है और उनके साथ 12 साल से रिलेशनशिप में हैं, हालांकि, कुछ देर बाद उन्होंने वह पोस्ट डिलीट कर दी थी, लेकिन तब तक वह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. इसके बाद उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने पोस्ट पर नाराजगी जताते हुए पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था. वहीं हाल ही में तेज प्रताप ने एक टीवी शो में इंटरव्यू के दौरान इस बात को स्वीकार किया था कि वह पोस्ट उन्होंने ही की थी. इसके अलावा वह अनुष्का यादव के घर भी गए थे, जहां उन्होंने काफी समय बिताया था.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement