Advertisement

दीपावली सेलिब्रेशन बना खतरनाक तमाशा! शाजापुर में चलती बाइक पर पटाखे उड़ाते दिखे युवक, वीडियो ने मचाई सनसनी

दीपावली के जश्न में मध्य प्रदेश के शाजापुर से एक खतरनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ युवक चलती बाइक पर पटाखे उड़ाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है. प्रशासन ने इसे लापरवाही भरा और जानलेवा स्टंट बताते हुए सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है.

22 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
05:06 PM )
दीपावली सेलिब्रेशन बना खतरनाक तमाशा! शाजापुर में चलती बाइक पर पटाखे उड़ाते दिखे युवक, वीडियो ने मचाई सनसनी

दिवाली की रात मध्य प्रदेश के मंदसौर और शाजापुर जिले में युवाओं ने खतरनाक स्टंटबाजी कर सनसनी फैला दी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में चलती कार की छत से पटाखे फोड़ने और मोटरसाइकिलों से आतिशबाजी करने की घटनाएं सामने आई हैं. ये कारनामे न केवल युवाओं की जान को जोखिम में डाल रहे हैं, बल्कि अन्य राहगीरों के लिए भी खतरा बन चुके हैं.

पुलिस ने एक मामले में तत्काल कार्रवाई की है, जबकि दूसरे मामले में जांच जारी है.

मंदसौर में कार की छत पर पटाखों का धमाल

मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी क्षेत्र में मनासा रोड पर एक चौंकाने वाली घटना कैद हुई. वीडियो में दिखा कि एक चलती कार की छत पर सवार युवक पटाखे फोड़ रहा है. एक युवक ने कार का गेट खोलकर स्काई शॉट पटाखा छत पर रखा और आग लगा दी, जबकि दूसरा युवक वाहन चला रहा था. पीछे चल रही बाइक पर सवार लोग भी इस स्टंट को देखते नजर आए. पुलिस ने वीडियो वायरल होते ही हरकत में आते हुए आरोपी युवकों की पहचान कर ली. पिपलिया मंडी चौकी प्रभारी धर्मेश यादव ने बताया कि कार नंबर के आधार पर युवकों को चिन्हित किया गया है. उनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट और सार्वजनिक सुरक्षा से जुड़े नियमों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. उचित कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

शाजापुर में बाइकों से आतिशबाजी का वीडियो

दूसरी घटना शाजापुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के हाट मैदान महूपुरा चिलर नदी के पास की है. यहां दो चलती मोटरसाइकिलों पर सवार छह युवक पटाखे दागते दिखे. वीडियो में युवक बाइक पर खड़े होकर या झुककर आतिशबाजी कर रहे हैं, जो सड़क सुरक्षा के लिए घातक साबित हो सकता था. शाजापुर पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. अभी तक आरोपी युवकों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन वीडियो के आधार पर छापेमारी की जा रही है. एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, एक बार पहचान होने पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. कोतवाली थाना प्रभारी ने कहा कि ऐसी लापरवाही से न केवल स्टंट करने वाले, बल्कि आसपास के लोगों की जान भी खतरे में पड़ सकती है.

सोशल मीडिया पर वायरल, खतरे की घंटी

ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जहां युवा इन्हें 'कूल' स्टंट बताकर शेयर कर रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने की होड़ में युवा ऐसी जानलेवा हरकतें कर रहे हैं. मध्य प्रदेश पुलिस ने पहले भी ऐसे मामलों में चालान और गिरफ्तारियां की हैं, लेकिन दिवाली जैसे त्योहारों पर स्टंटबाजी बढ़ जाती है. पुलिस ने अपील जारी की है कि वाहनों पर स्टंटबाजी और पटाखों का इस्तेमाल सड़क पर न करें. मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 5,000 से 10,000 रुपये तक का जुर्माना और जेल की सजा हो सकती है. जागरूकता अभियान चलाकर युवाओं को समझाया जा रहा है.

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

यह भी पढ़ें

सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि चलते वाहनों से पटाखे फोड़ने से विस्फोटक कण सड़क पर बिखर जाते हैं, जो अन्य चालकों के लिए दुर्घटना का कारण बन सकते हैं. इसके अलावा, युवाओं में साहस दिखाने की होड़ घातक साबित हो रही है. अभिभावकों को भी सलाह दी जाती है कि बच्चों पर नजर रखें. मध्य प्रदेश सरकार ने दिवाली पर पटाखों के उपयोग पर पहले ही प्रतिबंध लगाया है, लेकिन स्टंटबाजी पर अलग से सख्ती की जरूरत है. पुलिस का कहना है कि आने वाले त्योहारों पर निगरानी बढ़ाई जाएगी.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें