'पार्टी में तुम्हारी क्या हैसियत है पहले उसे देखो...', कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मुरलीधरन को दिया करारा जवाब, पार्टी में बढ़ी खींचतान
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने के मुरलीधरन के उस बयान का करारा जवाब दिया है. जिसमें उन्होंने थरूर की आलोचना करते हुए कहा था कि 'जब तक थरूर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर अपना रुख नहीं बदलते, तब तक उन्हें तिरुवनंतपुरम में किसी पार्टी कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाएगा.'

Follow Us:
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर को लेकर पार्टी नेताओं के बीच खींचतान बढ़ती जा रही है. पार्टी के कई नेता लगातार थरूर को पीएम मोदी या बीजेपी से जुड़े बयान पर लगातार घेरते नजर आ रहे हैं. बता दें कि शशि थरूर को ऑपरेशन सिंदूर के लिए अमेरिकी डेलिगेशन का नेतृत्व दिया गया था, तभी से वह अपने हर एक बयान की वजह से चर्चाओं में है. उनके बयानों को पार्टी के नेता दूसरे लहजे में ले रहे हैं. इसके अलावा कई बार ऐसी भी खबरें आई हैं कि वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं, लेकिन थरूर ने इसको लेकर स्पष्ट कर दिया कि ऐसा कुछ भी नहीं है. वहीं रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद के मुरलीधरन ने थरूर की तीखी आलोचना की थी. ऐसे में शशि थरूर ने मुरलीधरन को करारा जवाब दिया है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि केरल कांग्रेस के दिग्गज नेता के मुरलीधरन ने रविवार को थरूर को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया था. जिसमें उन्होंने थरूर की आलोचना करते हुए कहा था कि जब तक थरूर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर अपना रुख नहीं बदलते, तब तक उन्हें तिरुवनंतपुरम में किसी पार्टी कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाएगा. इसके अलावा मुरलीधरन ने यह भी कहा था कि थरूर को "हम में से एक" नहीं माना जाता है.
थरूर ने एम मुरलीधरन को दिया करारा जवाब
के मुरलीधरन के बयान पर शशि थरूर ने करारा जवाब दिया है. थरूर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि "सबसे पहले, मैं कहना चाहता हूं, कि जो लोग ऐसा कह रहे हैं, उनके पास ऐसा कहने का कोई आधार होना चाहिए. वे कौन हैं? पार्टी में उनकी भूमिका क्या है? मैं जानना चाहता हूं. ऐसे में इस बयान से साफ संकेत नजर आ रहा है कि कांग्रेस पार्टी के अंदर कई नेताओं की थरूर से मतभेद बनते दिखाई दे रहे हैं. खासतौर से यह मतभेद केरल कांग्रेस के नेताओं की तरफ से ज्यादा देखने को मिल रहा है.
केरल कांग्रेस दो धड़ों में बंटा
यह भी पढ़ें
केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर और राज्य के अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ मतभेद लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राज्य कांग्रेस अब दो धड़ में बंट चुका है. एक शशि थरूर का समर्थन करता नजर आ रहा है, जबकि दूसरा उनके विरोध में खड़ा है. इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर के भी कई नेताओं ने थरूर से नाराजगी जताई है. भारतीय डेलिगेशन का नेतृत्व करने के बाद अमेरिका से लौटे थरूर लगातार अपने पिछले कई बयानों में पार्टी से अलग राय रख चुके हैं. इनमें पार्टी के कई नेताओं को उनका बयान मोदी और बीजेपी की तारीफ से जुड़ा देखा जा रहा है, जो कहीं ना कहीं पार्टी विरोध से भी जोड़ा जा रहा है.