अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर हुई फायरिंग, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी, कहा - संतो का अपमान और धर्म पर टिप्पणी बर्दाश्त नहीं...
शुक्रवार दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर गोल्डी बराड़ गैंग के सदस्यों ने करीब 5 से 6 राउंड गोलियां बरसाई हैं. इस घटना को लेकर गैंग के सदस्य रोहित गोदारा ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर हमले की जिम्मेदारी ली है. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. घटना के बाद घर पर पुलिस और अन्य फोर्सेज की तैनाती की गई है.
Follow Us:
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर शुक्रवार शाम बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई हैं. खबरों के मुताबिक, दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास उनके मुख्य दरवाजे और दीवार पर 4 से 5 राउंड की फायरिंग हुई है. इस घटना के बाद घर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. एसपी सिटी व एसपी क्राइम के नेतृत्व में जांच के लिए कुल पांच टीमें गठित की गई हैं. इस घर पर दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी, जो कि रिटायर्ड डिप्टी एसपी हैं, वह परिवार सहित रहते हैं. उनके साथ दिशा की बड़ी बहन रिटायर्ड मेजर खुशबू पाटनी भी रहती हैं. इस घटना को अंजाम देने वाले गैंग की भी जानकारी सामने आई है.
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग
बता दें कि शुक्रवार दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर गोल्डी बराड़ गैंग के सदस्यों ने करीब 5 से 6 राउंड गोलियां बरसाई हैं. इस घटना को लेकर गैंग के सदस्य रोहित गोदारा ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर हमले की जिम्मेदारी ली है. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. घटना के बाद घर पर पुलिस और अन्य फोर्सेज की तैनाती की गई है.
संत प्रेमानंद महाराज के बारे में बड़ी बहन खुशबू ने की थी टिप्पणी
अभिनेत्री दिशा पाटनी की बड़ी बहन रिटायर्ड मेजर खुशबू ने बीते 29 जुलाई को वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी की थी. हालांकि, खुशबू ने बढ़ते विवाद को देखते हुए यह पोस्ट डिलीट कर दी थी, लेकिन उसके बावजूद दोनों ही संतों के भक्तों ने खुशबू पर जमकर निशाना साधा था. उनसे माफी की भी मांग की गई थी. खासतौर से संत समाज उनके इस बयान से काफी गुस्से में था. वहीं कई लोगों ने खुशबू को धमकी भी दी थी. ऐसे में करीब डेढ़ महीने बाद गोल्डी बराड़ गैंग ने उनके घर पर फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए ली हमले की जिम्मेदारी
इस घटना को अंजाम देने वाले कुख्यात गोल्डी बराड़ गैंग के सदस्य रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. उसने लिखा कि यह हमला दिशा की बहन और आर्मी अधिकारी मेजर खुशबू पाटनी द्वारा संत प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य को लेकर की गई टिप्पणी का बदला है.
'धर्म या संतों पर टिप्पणी बर्दाश्त नहीं'
रोहित गोदारा ने पोस्ट में यह भी चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में किसी ने भी धर्म या संतों के खिलाफ टिप्पणी की, तो अंजाम भुगतने को तैयार रहे. हालांकि, थोड़ी देर बाद रोहित ने वह पोस्ट डिलीट कर दी. लेकिन उससे पहले धमकी भरा स्क्रीनशॉट मीडिया में शेयर हो चुका था.
बरेली एसएसपी और डिप्टी एसपी ने जांच के लिए 5 टीमें गठित की
यह भी पढ़ें
घटना को लेकर एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए रिटायर्ड डिप्टी एसपी के घर पुलिस बल तैनात किया गया है. एसपी सिटी मानुष पारीक और एसपी क्राइम मनीष चंद्र सोनकर के नेतृत्व में कार्रवाई के लिए एसओजी और सर्विलांस समेत 5 टीमें गठित कर दी गई हैं. इसके अलावा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें