'हर माफिया का सपा से नाता...', कोडीन सिरप मामले पर CM योगी का हमला, बोले- सदन में हर सवाल का जवाब देंगे
यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले सीएम योगी ने कोडीन कफ सिरप तस्करी को लेकर सपा पर माफियाओं से जुड़े होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच अंतिम चरण में है और कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की आज औपचारिक शुरुआत हो गई है. सत्र शुरू होने से पहले ही सियासी माहौल गरमा गया, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोडीन कफ सिरप तस्करी मामले को लेकर विपक्षी समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला. मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि प्रदेश में माफियाओं और सपा के रिश्ते कोई नई बात नहीं हैं और इस पूरे अवैध नेटवर्क की जांच अब अंतिम दौर में है.
दरअसल, लखनऊ विधानसभा पहुंचे सत्र की शुरुआत होने से पहले सीएम योगी ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कोडीन कफ सिरप की अवैध तस्करी एक गंभीर और संवेदनशील मामला है, जो सीधे तौर पर युवाओं और समाज की सेहत से जुड़ा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा आवंटित औषधि के दुरुपयोग की शिकायत मिलने के बाद यूपी पुलिस और फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने व्यापक कार्रवाई की. इस दौरान कई गिरफ्तारियां हुईं और जांच में सामने आया कि पकड़े गए आरोपियों के राजनीतिक संबंध समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं.
कफ सिरप मामलें को होगी निष्पक्ष जांच
सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि इस मामले की निष्पक्ष और गहन जांच के लिए राज्य स्तर पर एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी के साथ यूपी पुलिस, एसटीएफ और एफएसडीए मिलकर इस पूरे सिंडिकेट की परत-दर-परत जांच कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि सरकार का मकसद सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, बल्कि इस अवैध धंधे की जड़ तक पहुंचना है, ताकि भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके.
CM योगी का सपा पर वार
सीएम योगी ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि हर बड़े माफिया का नाम कहीं न कहीं समाजवादी पार्टी से जुड़ा रहा है. कोडीन कफ सिरप तस्करी मामले में भी वही तस्वीर सामने आ रही है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सपा की हालत उस व्यक्ति जैसी है, जिसके चेहरे पर धूल लगी हो और वह आईना साफ करने लगे. सीएम योगी ने भरोसा दिलाया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई जनता के सामने होगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
लोकतांत्रिक परंपराओं का रखें ध्यान
शीतकालीन सत्र को लेकर सीएम योगी ने कहा कि सरकार लोकतांत्रिक परंपराओं का पूरी तरह सम्मान करती है. सर्वदलीय बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा की सहमति बनी है और सरकार हर विषय पर जवाब देने के लिए तैयार है. सीएम ने कहा कि राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर सदन में इस ऐतिहासिक अवसर पर चर्चा की जाएगी, जो सभी दलों के लिए गर्व का विषय है.
तस्करी के मामलें की हो रही जांच
कोडीन कफ सिरप मामले पर विस्तार से जानकारी देते हुए सीएम योगी ने बताया कि अलग-अलग जिलों से जहरीले और अवैध सिरप की बिक्री की शिकायतें मिली थीं. इसके बाद नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की गई. जांच में यह भी सामने आया कि कुछ सिरप तय मेडिकल इस्तेमाल के बजाय नशे के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे, जो कानूनन गंभीर अपराध है.
बताते चलें कि सीए योगी आदित्याना ने कहा कि यूपी सरकार किसी भी राजनीतिक दबाव में आए बिना कार्रवाई कर रही है. चाहे कोई भी कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो, अगर वह कानून तोड़ेगा तो उसे सजा जरूर मिलेगी. शीतकालीन सत्र के दौरान इस मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस तय मानी जा रही है. साफ है कि कोडीन कफ सिरप तस्करी का मामला आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश की सियासत का बड़ा केंद्र बनने वाला है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement