Advertisement

‘हमारी सेना पर हर भारतीय को गर्व है’, सेना दिवस पर पीएम मोदी-राजनाथ सिंह ने दी शुभकामनाएं, शूरवीर जवानों को किया सलाम

Army Day: 15 जनवरी के दिन पूरे देशभर में ‘सेना दिवस’ मनाया जाता है, इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना को शुभकामनाएं दी.

सेना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना के शूरवीर जवानों, अधिकारियों, पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं और उनके परिवारजनों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. दोनों नेताओं ने देश की सुरक्षा, सम्मान और अखंडता के लिए भारतीय सेना के अदम्य साहस, निष्ठा और बलिदान की सराहना की. 

‘हमारी सेना पर हर भारतीय को गर्व है’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लिखे संदेश में कहा कि देश की रक्षा के लिए हमारे सैनिक जिस अनुशासन, साहस और त्याग के साथ हर समय डटे रहते हैं, उस पर हर भारतीय को गर्व है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने अपने अनुकरणीय अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और पेशेवर दक्षता से राष्ट्र सेवा के सर्वोच्च मानक स्थापित किए हैं. सीमाओं की रक्षा हो, प्राकृतिक आपदाओं में राहत और बचाव कार्य हो, आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियां हों या संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन, हर परिस्थिति में भारतीय सेना ने अद्भुत समर्पण के साथ अपने दायित्व निभाए हैं.

जवानों के अदम्य साहस का प्रतीक है ‘ऑपरेशन सिंदूर’- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का विशेष जिक्र करते हुए कहा कि इस दौरान देश ने हमारे जवानों के अदम्य साहस को प्रत्यक्ष रूप से महसूस किया. आज भारतीय सेना विश्व के सबसे सम्मानित सैन्य बलों में अपनी विशिष्ट पहचान रखती है. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि बीते कुछ वर्षों में सेना और सुरक्षा बलों को अधिक सक्षम और आधुनिक बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. अत्याधुनिक हथियारों और तकनीकी उपकरणों की उपलब्धता, प्रशिक्षण सुविधाओं का विस्तार और 'मेक इन इंडिया' के तहत स्वदेशी रक्षा प्रणालियों को बढ़ावा देकर सुरक्षा बलों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार किया जा रहा है.

‘आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में जवानों की निर्णायक भूमिका’

प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वास जताया कि एक सशक्त, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण में हमारे जवानों की भूमिका निर्णायक होगी और उनका साहस आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा. पीएम मोदी के इस संदेश को इंडियन आर्मी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर जानकारी दी.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सैनिकों को दी शुभकामनाएं

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सेना दिवस पर भारतीय सेना के सभी जवानों, अधिकारियों, पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह दिन हमें राष्ट्र की सुरक्षा और अखंडता के लिए सेना के निस्वार्थ सेवा भाव, वीरता और साहस के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर देता है.

सेना सतर्क प्रहरी के रूप में सुरक्षा चुनौतियों का सामना करती है- राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना सीमाओं पर सतर्क प्रहरी के रूप में तैनात रहकर बहुआयामी सुरक्षा चुनौतियों का डटकर सामना करती है. इसके साथ ही प्राकृतिक आपदाओं के समय राहत और बचाव कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाकर सेना नागरिकों की सेवा में भी अनुकरणीय योगदान देती रही है.

‘राष्ट्र निर्माण में भारतीय सेना की भूमिका अतुलनीय’

रक्षा मंत्री ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना करते हुए कहा कि इस अभियान के जरिए सेना ने अपने साहस, पेशेवर दक्षता और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया है. उन्होंने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' में भारतीय सेना के सफल और वीरतापूर्ण प्रदर्शन ने पहलगाम के पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में प्रभावी कार्रवाई का संदेश दिया और पूरे देश को गौरव से भर दिया. उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्र निर्माण में भी भारतीय सेना की भूमिका अतुलनीय है। सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थिरता, विकास, जन-कल्याण और मानवीय सहायता तक सेना का योगदान देश की प्रगति को निरंतर गति देता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →