Advertisement

पाकिस्तान ने भारत के इस शहर में बना रखा है अपना 'बैंक', आतंकी फंडिंग की कई गतिविधियां आई सामने, NIA की जांच में खुलासा

NIA के मुताबिक, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI आतंकी गतिविधियों के किसी भी तरह के लेन-देन के लिए पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर को बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रही है. इस शहर की खासियत है कि यहां मनीटोरी लेनदेन अधिक आसान और सुचारू तरीके से होती है, जो स्लीपर सेल ऑपरेटिव को मदद करता है.

03 Jun, 2025
( Updated: 08 Jun, 2025
10:35 PM )
पाकिस्तान ने भारत के इस शहर में बना रखा है अपना 'बैंक', आतंकी फंडिंग की कई गतिविधियां आई सामने, NIA की जांच में खुलासा

भारत-पाकिस्तान के बीच भले ही सीजफायर का समझौता हो चुका है, लेकिन भारत की तरफ से देश में रह रहे दुश्मनों की धरपकड़ जारी है. नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी यानी NIA ऑपरेशन सिंदूर के बाद से हर रोज देश के कई शहरों में पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे लोगों की तलाश कर रही हैं. इनमें अब तक कई बड़ी गिरफ्तारियां हो चुकी है. जहां गिरफ्तार हुए लोग पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम कर रहे थे. इस बीच NIA की जांच पड़ताल में एक बड़ा खुलासा हुआ है. पाकिस्तान भारत के लोगों को अपने साथ जोड़कर सिर्फ जासूसी ही नहीं बल्कि आतंकी गतिविधियों के लिए भारतीय बैंक का भी इस्तेमाल कर रहा था. उसने पश्चिम बंगाल की कोलकाता शहर में अपना बैंक भी खोल रखा है. जहां आतंकवाद के लिए वित्तीय लेन-देन चलता है. 

भारत के इस शहर में पाकिस्तान ने बना रखा है बैंक 

NIA के मुताबिक, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI आतंकी गतिविधियों के किसी भी तरह के लेन-देन के लिए भारत के पश्चिम बंगाल राज्य के कोलकाता शहर को बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रही है. इस शहर की खासियत है कि यहां मनीटोरी लेनदेन अधिक आसान और सुचारू तरीके से होती है, जो स्लीपर सेल ऑपरेटिव को मदद करता है. यहां से पाकिस्तान आतंकवाद के लिए ट्रांजैक्शन कर रहा है. इस बात की जानकारी तब हुई, जब हाल ही में NIA एक CRPF जवान को गिरफ्तार किया. 

शहर के कई स्थानों पर हो रहा था लेन-देन 

जांच पड़ताल में यह भी पाया गया है कि गिरफ्तार आरोपी मोती राम जाट और पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के बीच पैसों की भी लेन-देन हुई थी. इसके अलावा NIA शहर के कुछ अन्य स्थानों की भी पहचान कर रही है. जहां से वित्तीय लेनदेन किए गए हैं. जो पाकिस्तान से भेजा गया था. वहीं शनिवार को अधिकारियों ने मोमिनपुर में एक दुकान पर छापा मारा. जहां आरोपी राम जाट ने कई लेनदेन किए थे. 

गिरफ्तार CRPF जवान के पास कई खुफिया जानकारी 

बता दें कि पहलगाम हमले की जांच कर रही एजेंसियों को अभी तक इस हमले में किसी को गिरफ्तार नहीं पाई है, लेकिन CRPF जवान मोती राम जाट की गिरफ्तारी से कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है, जिसके पास पाकिस्तान से जुड़ी कई खुफिया जानकारी हो सकती है. एक अधिकारी ने बताया कि 'जाट के पास राष्ट्रीय महत्व की महत्वपूर्ण जानकारी हो सकती है. वह भारतीय सेना की कई अहम जानकारियों को साझा करने में शामिल होगा. जिसकी वजह से आतंकियों ने इस बड़े हमले को अंजाम दिया. 

NIA ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले 

NIA के एक अधिकारी ने बताया कि मोमिनपुर दुकान से कई सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा किए गए हैं. जहां सीआरपीएफ सहायक उप-निरीक्षक के खाते में कई संदिग्ध लेनदेन किए गए हैं. ऐसा लगता है कि जाट के पाकिस्तानी हैंडलर किसी बड़े लेनदेन करने से इसीलिए बच रहे थे, क्योंकि बड़े लेन-देन से शक हो जाता, इसीलिए वो छोटे लेन-देन कर रहे थे. बता दें कि NIA ने बीते शनिवार को कोलकाता शहर में 15 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाते हुए CRPF जवान से जुड़ी कई बड़ी जानकारी जुटाई.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
शाहनवाज हुसैन ने बताया क्या है देवेंद्र फडणवीस का प्लान, एक एक का अक्ल ठिकाने लगाई जाएगी?
Advertisement
Advertisement