चुनावी विश्लेषक संजय कुमार को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, पुलिस की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, गलत चुनावी डेटा पेश करने के मामले में दर्ज हुई थी FIR
CSDS के कोऑर्डिनेटर संजय कुमार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने उनकी पुलिस गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. बता दें कि महाराष्ट्र की दो विधानसभा सीटों के गलत चुनावी आंकड़े पेश करने की वजह से उनपर FIR दर्ज हुई थी. हालांकि, उन्होंने अपनी टीम द्वारा गलत डेटा पेश करने की गलती को मानते हुए माफी मांगी थी.
Follow Us:
चुनावी विश्लेषक और CSDS के कोऑर्डिनेटर संजय कुमार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गलत डेटा पेश करने के मामले में दर्ज FIR पर सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने उनकी पुलिस गिरफ्तारी पर रोक लगाने का आदेश दिया है. बता दें कि संजय कुमार ने हाल ही में अपने चुनावी डेटा की गलती को मानते हुए X से उस पोस्ट को डिलीट कर दिया था, जिसे कई विपक्षी दलों ने आधार बनाकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा था. महाराष्ट्र में FIR दर्ज होने के बाद उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी, लेकिन उनके माफी मांगे जाने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने भी बड़ी राहत दी है.
क्या कहा कोर्ट ने?
सुप्रीम कोर्ट ने CSDS के कोऑर्डिनेटर संजय कुमार के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस में दर्ज FIR के बाद गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने संजय कुमार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं में मामला दर्ज किया था. इनमें धारा 175, 353(1)(B), 212, 340(1)(2) शामिल है. संजय कुमार पर यह कार्रवाई महाराष्ट्र की 2 विधानसभा सीटों में मतदाता सूची में वोटरों की संख्या को लोकसभा चुनाव से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कम दिखाने पर हुई थी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस अब उनकी गिरफ्तारी नहीं कर सकती.
संजय कुमार के डिलीट किए गए ट्वीट में क्या था?
संजय कुमार ने अपने डिलीट किए गए ट्वीट में इस बात का दावा किया था कि महाराष्ट्र के रामटेक विधानसभा नंबर 59 में लोकसभा चुनाव के वक्त कुल 4 लाख 66 हजार 203 वोट थे, लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान इसकी संख्या घटकर 2 लाख 86 हजार 931 पर रह गई. ऐसे में इस नए आंकड़े के अनुसार दोनों चुनाव के बीच वोटरों की कुल संख्या में करीब 38 फीसदी की गिरावट आई. इसके अलावा महाराष्ट्र के ही देवलाली विधानसभा सीट पर भी कुछ इस तरह का ही दावा किया गया था. इसमें उन्होंने कहा था कि पहले लोकसभा चुनाव के दौरान इस सीट पर 4 लाख 56 हजार 72 वोटर थे, लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान यह आंकड़ा 2 लाख 88 हजार 141 वोट पर आ गया. इसमें कुल 36 फीसदी की गिरावट आई.
CSDS के कोऑर्डिनेटर ने ट्वीट डिलीट कर मांगी थी माफी
बता दें कि चुनावी विश्लेषक और लोक नीति (CSDS) के कोऑर्डिनेटर संजय कुमार का एक ट्वीट पिछले कई महीनों से खूब चर्चाओं में रहा, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा की दो सीटों पर वोटर कम होने की बात कही थी. इसी आंकड़े और ट्वीट को दिखाकर कई बार कांग्रेस ने चुनाव आयुक्त और केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा, लेकिन हाल ही में खुद संजय कुमार ने सामने आकर कहा था कि उनकी डेटा टीम से बड़ी गलती हुई थी. हमारा उद्देश्य किसी तरह की गलत जानकारी देना नहीं था. इसको लेकर उन्होंने माफी मांगी थी.
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर लगाया 'वोट चोरी' का आरोप
यह भी पढ़ें
बिहार में अपनी 'वोटर अधिकार यात्रा' पर निकले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 7 अगस्त को चुनाव आयोग पर 'वोट चोरी' का आरोप लगाते हुए एक प्रेजेंटेशन दिया था. इसमें उन्होंने दावा किया था कि कर्नाटक की महादेवपुरा और महाराष्ट्र की 2 विधानसभा सीटों पर धांधली हुई है. उन्होंने इसका उदाहरण देने के लिए संजय कुमार के डेटा का इस्तेमाल किया था. इसके अलावा बिहार में भी चुनाव आयोग द्वारा SIR करवाने पर उन्होंने कहा था कि सरकार वोटों की चोरी करवाना चाहती है. राहुल गांधी ने 'वोट चोरी' को चुनाव आयोग और बीजेपी के सांठ-गांठ बताया था.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें