Advertisement

मुख्तार अंसारी, पूर्व सांसद अतुल रॉय और सहयोगियों की संपत्तियों पर ईडी का बड़ा एक्शन, 4 करोड़ 18 लाख की जमीनें और फ्लैट हुए जब्त

माफिया मुख्तार अंसारी और उसके सहयोगियों की कुल 6 संपत्तियों पर ईडी का बड़ा एक्शन हुआ है. इस कार्रवाई में दिल्ली, वाराणसी, गाजीपुर में कुल 4 करोड़ 18 लाख के कीमत की जमीनें और फ्लैट जब्त हुए हैं.

16 Jul, 2025
( Updated: 16 Jul, 2025
10:55 AM )
मुख्तार अंसारी, पूर्व सांसद अतुल रॉय और  सहयोगियों की संपत्तियों पर ईडी का बड़ा एक्शन, 4 करोड़ 18 लाख की जमीनें और फ्लैट हुए जब्त

माफिया मुख्तार अंसारी और पूर्व सांसद अतुल रॉय की कई संपत्तियों पर ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ा एक्शन लिया है. इनमें वाराणसी, दिल्ली, गाजीपुर सहित कुल 6 संपत्तियां अटैच की गई हैं. जिसकी कुल कीमत 4 करोड़ 18 लाख बताई जा रही है. इस कार्रवाई को इलाहाबाद सब-जोनल ने अंजाम दिया है. 

क्या है पूरा मामला और किन संपत्तियों पर गिरी गाज? 

पुलिस में दर्ज FIR के मुताबिक, माफिया मुख्तार अंसारी के प्रभाव में काम करने वाली विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी ने रैनी गांव (मऊ) की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से गोदाम बनवाया था, जिसे उसने भारतीय खाद्य निगम (FCI) को किराए पर दे दिया था. इससे मुख्तार ने करोड़ों रुपए की अवैध कमाई की. वहीं जिन संपत्तियों को जब्त किया गया है. उनमें दिल्ली स्थित 1 फ्लैट, वाराणसी में 3 रिहायशी प्लॉट, गाजीपुर में 2 कृषि की जमीनें हैं. यह सभी संपत्तियां स्पेक्ट्रम इन्फ्रासर्विसेज प्रा. लि. (अतुल रॉय की कंपनी) और जितेन्द्र सपरा के नाम पर हैं. बता दें कि इस कार्रवाई का कनेक्शन मऊ जिले के दक्षिण टोला थाना में दर्ज FIR में भी है.

FCI की जमीन से 15 करोड़ 31 लाख की हुई कमाई

जिस सरकारी जमीन को मुख्तार ने FCI को किराए पर दिया था. उससे करीब 15.31 करोड़ रुपए का किराया आया. इसके अलावा NABARD से सब्सिडी 2.25 करोड़ रुपए, पूर्व पार्टनरों से जबरन वसूली से 3.10 करोड़ रुपए और FCI से ट्रांसपोर्ट चार्जेस (अतिफ रजा को) 7.05 करोड़ रुपए की कमाई हुई. यानि कुल काली कमाई 27.72 करोड़ रुपए की हुई.

ब्लैक मनी को व्हाइट मनी में किया तब्दील

ईडी द्वारा जांच में यह बात भी सामने आई है कि इस अवैध कमाई को फर्जी कंपनियों के जरिए घुमाकर वैध बताया गया है. इनमें आगाज प्रोजेक्ट एंड इंजीनियरिंग प्रा. लि. और इनीजियो नेटवर्क सॉल्यूशन प्रा. लि. (दोनों कंपनियां मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगियों से जुड़ी हैं). जिसका पैसा बाद में कुसुमविजन इन्फ्रा प्रा. लि., स्पेक्ट्रम इन्फ्रासर्विसेज प्रा. लि. और कुसुम कंस्ट्रक्शन एंड टेलीकॉम सर्विसेस (तीनों कंपनियां अतुल रॉय से जुड़ी) में ट्रांसफर किया गया. वहीं जितेन्द्र सपरा और उसके परिवार के खातों में भी 1 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए, जिससे जमीनें खरीदी गईं.

माफिया मुख्तार अंसारी पर कौन-कौन से आरोप लगे 

माफिया मुख्तार अंसारी के ऊपर ईडी की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक कुल 49 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, जबरन वसूली, जमीन पर कब्जा जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं. वहीं विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी मुख्तार अंसारी के प्रभाव में ही चलती थी. कंपनी में उसके जीजा अतिफ रजा की हिस्सेदारी भी 15 प्रतिशत थी. हालांकि, मुख्तार की मौत हो चुकी है, लेकिन अभी भी उसके अवैध संपत्तियों और काले कारनामों की जांच जारी है.

अब तक कुल 6 करोड़ 80 लाख की प्रॉपर्टी हुई अटैच

यह भी पढ़ें

बता दें कि ईडी ने मुख्तार अंसारी की अब तक कुल 6 करोड़ 40 तक की संपत्तियों को जब्त किया है. इनमें अभी भी कई संपत्तियों और बैंक खातों को ट्रैक किया जा रहा है. ईडी ने कहा है कि जिन भी सहयोगियों के नाम सामने आ रहे हैं. उनके बैंक खाते और संपत्तियों की जांच तेज कर दी गई है.

LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें