Advertisement

'पहले यहां श्रद्धालुओं पर गोलियां चलती थीं, आज पुष्पवर्षा होती है', रामलला की नगरी अयोध्या से गरजे सीएम योगी

अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामलला की धरती के पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि कभी अयोध्या में राम भक्तों पर गोलियां चला करती थीं. सभी श्रद्धालुओं के ऊपर लाठी-डंडों से पिटाई कर प्रताड़ित किया जाता था, लेकिन आज इस धरती पर श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्पवर्षा हो रही है. RO का शुद्ध जल पीने को मिल रहा है. यहां 'अतिथि देवो भव:' की नई परिभाषा गढ़ी जा रही है.

06 Jun, 2025
( Updated: 10 Jun, 2025
09:25 PM )
'पहले यहां श्रद्धालुओं पर गोलियां चलती थीं, आज पुष्पवर्षा होती है', रामलला की नगरी अयोध्या से गरजे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ 5 जून 2025 को प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या पहुंचे, जहां वो नगर निगम के 2 वर्ष पूरे होने पर एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर नगर निगम की तरफ से पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हुआ. अयोध्या में अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान होगी ने चौधरी चरण सिंह पुष्प वाटिका में पौधरोपण किया. इस खास मौके पर उन्होंने गंगा दशहरा, सरयू बहुत से और विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी. इसके अलावा अयोध्या नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे पौधरोपण कार्यक्रम की सराहना की. 

'यहां कभी श्रद्धालुओं पर गोलियां चलती थीं'

अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामलला की धरती के पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि कभी अयोध्या में राम भक्तों पर गोलियां चला करती थीं. सभी श्रद्धालुओं के ऊपर लाठी-डंडों से पिटाई कर प्रताड़ित किया जाता था, लेकिन आज इस धरती पर श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्पवर्षा हो रही है. RO का शुद्ध जल पीने को मिल रहा है. यहां 'अतिथि देवो भव:' की नई परिभाषा गढ़ी जा रही है. 

अयोध्या का स्वरूप बदल चुका है- सीएम योगी 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के बदलते स्वरूप के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा कि अयोध्या की पहचान विश्व पटल पर हो रही है. 22 जनवरी 2024 को प्रभु राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ. 500 वर्षों का इंतजार खत्म हुआ. यह भारत के पुनर्वैभव की स्थापना का प्रतीक है. 

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी शामिल हुए सीएम योगी 

5 जून का दिन अयोध्या के इतिहास में दर्ज हो गया. बता दें कि श्री रामलला दरबार सहित 7 अन्य मंदिरों में देव विग्रहों की स्थापना हुई. इस मौके पर सीएम योगी भी मौजूद रहें. उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया और सभी सनातनियों को इस ऐतिहासिक मौके की बधाई दी.

सीएम योगी ने सरयू महोत्सव आयोजन की सराहना की

सीएम योगी ने अयोध्या में गंगा दशहरा के मौके पर सरयू महोत्सव आयोजन को लेकर सराहना की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मां गंगा और सरयू के बीच गहरा संबंध है. बिना सरयू मां के अयोध्या की पहचान अधूरी है. हजारों वर्षों से हमें इस नदी के दर्शन हो रहे हैं. सभी लोगों को सरयू महोत्सव के आयोजन की बहुत-बहुत बधाई. यह आयोजन अयोध्या की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को आगे बढ़ाएगा. महाराज भगीरथ की तपस्या की वजह से मां गंगा धरती पर अवतरित हुईं. मां गंगा सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया का भंडार भरती हैं. 

यह भी पढ़ें

एक पेड़ मां के नाम लगाएं - सीएम योगी 

अयोध्या में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सीएम योगी ने लोगों से खास अपील की. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने यह अभियान शुरू किया. अगर हर व्यक्ति अपने मां के नाम एक पेड़ लगाए, तो पर्यावरण के ऊपर कभी संकट नहीं आएगा. सीएम योगी ने अपने ऑफिस लखनऊ में लगाए पेड़ का जिक्र करते हुए कहा कि अयोध्या में सरयू तट पर पुष्प वाटिका, नीम, पाकड़ और नौ ग्रहों के पेड़ लगाए गए हैं. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें