यूपी में बढ़ते शीतलहर के चलते 12वीं तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद, सीएम योगी का बड़ा फैसला, इन 40 जिलों में अलर्ट जारी
बता दें कि उत्तर प्रदेश में भीषण शीतलहर के चलते सीएम योगी ने राज्य के ICSE,CBSE, UP बोर्ड के सभी स्कूलों को 1 जनवरी तक बंद करने के निर्देश दिए हैं.
Follow Us:
यूपी में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में शीतलहर को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है. योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार नर्सरी से 12वीं तक के प्रदेश के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद रहेंगे. इसके अलावा सभी अधिकारियों को रैन बसेरों और खुले में लोगों को कंबल वितरण करने को कहा गया है.
1 जनवरी तक बंद रहेंगे यूपी के 12वीं तक के सभी स्कूल
बता दें कि उत्तर प्रदेश में भीषण शीतलहर के चलते सीएम योगी ने राज्य के ICSE,CBSE और UP बोर्ड के सभी स्कूलों को 1 जनवरी तक बंद करने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शीतलहर को लेकर सभी अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण करते रहे और सभी जनपदों में कंबल और अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
खुले में कोई भी न सोए- सीएम योगी
सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए. सभी रेन बसेरों में हर तरह की सुविधाएं अधिकारियों सुनिश्चित की जाएं. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि सभी जरूरी व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाए.
लखनऊ डीएम ने स्कूल बंद करने का दिया निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा स्कूलों को बंद करने के आदेश के बाद सभी जिलों के अधिकारी एक्शन मोड में हैं. इस बीच लखनऊ जिलाधिकारी कार्यालय से आदेश जारी कर दिया गया है. इस आदेश में कहा गया है कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12वीं तक संचालित परिषदीय, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूल, सहायता प्राप्त स्कूल, समस्त बोर्डों से मान्यता प्राप्त स्कूलों की सोमवार (29 दिसंबर) से गुरुवार (1 जनवरी) तक छुट्टी रहेगी. सभी स्कूलों को आदेश में कहा गया है कि इन निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए.
40 जिलों में घने कोहरे और ठंड का प्रकोप
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में घने कोहरे और शीतलहर के प्रकोप की चेतावनी है. इसको लेकर सीएम योगी ने राज्य में ठंड से बचाव और बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है.
अलाव और कंबल की व्यवस्था करने का दिया आदेश
सीएम योगी ने हर जिले में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव और पर्याप्त कंबलों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा रैन बसेरों के बेहतर संचालन को और भी सुनिश्चित करने के लिए विशेष निर्देश दिया है, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड में खुले आसमान के नीचे न सोए.
जरूरतमंदों तक समय पर राहत सामग्री पहुंचे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी रेन बसेरों में बिस्तर, कंबल और स्वच्छता जैसी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा है. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जरूरतमंदों तक समय पर राहत सामग्री और आश्रय पहुंचाएं, ताकि कोई भी गरीब ठंड से कष्ट न पाए.
यूपी के इन 40 जिलों के लिए अलर्ट जारी
यह भी पढ़ें
मौसम विभाग ने इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. इनमें पश्चिमी यूपी के बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं में भीषण कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा पूर्वांचल में आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज में भी शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है. वहीं अवध क्षेत्र में गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या में भी शीतलहर चलने की संभावना है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें