Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मनाई दिवाली, PM मोदी से ट्रेड पर बात करने का किया दावा

डोनाल्ड ट्रंप का दिवाली मनाना और भारतीय समुदाय को शुभकामनाएं देना एक सकारात्मक और दोस्ताना पहल थी, लेकिन इसके साथ उन्होंने कुछ ऐसे राजनीतिक दावे भी किए जिन्हें भारत पहले ही खारिज कर चुका है.

22 Oct, 2025
( Updated: 22 Oct, 2025
02:24 PM )
डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मनाई दिवाली, PM मोदी से ट्रेड पर बात करने का किया दावा
Source: Trump (x Post)

Diwali At White House: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दिवाली का त्योहार बड़े उत्साह से मनाया. इस मौके पर उन्होंने भारत में रहने वाले लोगों और भारतीय अमेरिकियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं. ट्रंप ने खासतौर पर भारतीय मूल के लोगों के साथ मिलकर दीया भी जलाया, जो दिवाली का सबसे खास हिस्सा होता है. इस कार्यक्रम में कई प्रमुख लोग शामिल हुए जैसे कि एफबीआई निदेशक काश पटेल, खुफिया सलाहकार तुलसी गबार्ड, अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर.

ट्रंप ने दिवाली को बताया अंधकार पर प्रकाश की जीत

अपने दिवाली संदेश में ट्रंप ने कहा कि यह त्योहार अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान, और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि दीयों की चमक हमें मेहनत करने, ज्ञान के रास्ते पर चलने और हमारे जीवन में जो कुछ भी अच्छा है उसके लिए धन्यवाद कहने की प्रेरणा देती है. ट्रंप ने इस मौके पर भारतीय संस्कृति और मूल्यों की तारीफ की और इसे दुनिया के लिए एक सुंदर संदेश बताया.

ट्रंप का दावा, पीएम मोदी से हुई बात

दिवाली के कार्यक्रम में ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उसी दिन बात की थी. उन्होंने बताया कि बातचीत बहुत अच्छी रही और मुख्य रूप से व्यापार से जुड़ी बातें हुईं. ट्रंप ने मोदी को एक "महान व्यक्ति" और अपने पुराने दोस्त के रूप में बताया. उन्होंने ये भी कहा कि पहले उन्होंने पीएम मोदी से यह भी कहा था कि पाकिस्तान के साथ कोई युद्ध नहीं होना चाहिए, और यह मुद्दा भी व्यापार की चर्चा के दौरान उठा था.

मध्य पूर्व और हमास पर भी बोले ट्रंप

ट्रंप ने अपने भाषण में केवल भारत ही नहीं, बल्कि मध्य पूर्व की स्थिति पर भी बात की. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने वहां शांति लाने में बड़ी सफलता हासिल की है और अब कई देश जो पहले एक-दूसरे से नफरत करते थे, अब मित्र बन चुके हैं. ट्रंप ने कहा कि किसी ने नहीं सोचा था कि ऐसा भी हो सकता है. उन्होंने संगठन हमास का ज़िक्र करते हुए कहा कि ये बहुत ही हिंसक लोग हैं और अमेरिका उन्हें एक मौका दे रहा है. अगर वे शांति का समझौता नहीं मानते, तो "उनका जल्दी निपटारा किया जाएगा." ट्रंप का कहना था कि अमेरिका अब पूरी दुनिया में शांति कायम करने की दिशा में काम कर रहा है.

भारत ने पहले खारिज किया था ट्रंप का एक और दावा

कुछ दिन पहले भी ट्रंप ने दावा किया था कि पीएम मोदी ने उनसे बात करके कहा है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा, ताकि रूस को यूक्रेन युद्ध में अलग-थलग किया जा सके. लेकिन भारत ने इस बयान को साफ तौर पर झूठा और गलत बताया था. भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि "ऐसी कोई बातचीत दोनों नेताओं के बीच नहीं हुई है." यानी ट्रंप के इस दावे को भारत ने सिरे से नकार दिया था.

यह भी पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप का दिवाली मनाना और भारतीय समुदाय को शुभकामनाएं देना एक सकारात्मक और दोस्ताना पहल थी, लेकिन इसके साथ उन्होंने कुछ ऐसे राजनीतिक दावे भी किए जिन्हें भारत पहले ही खारिज कर चुका है. दिवाली के इस खास मौके पर ट्रंप ने जहां भारतीय संस्कृति की तारीफ की, वहीं विदेश नीति और शांति के मुद्दों पर भी खुलकर बोले. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इन दावों पर आगे भारत की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें