'मुसलमानो जागो, अब भी वक्त है...जल्द पहुंचो', ये है दिल्ली तुर्कमान गेट पत्थरबाजी का असली 'मास्टरमाइंड!', तलाश तेज
दिल्ली पुलिस ने तुर्कमान इलाके में हुई पत्थरबाजी की घटना के मामले में जांच तेज की है. इसी कड़ी में यूट्यूबर सलमान की तलाश में टीमें जुटी हैं. आरोप है कि सलमान ने सोशल मीडिया के जरिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. इसके दो भड़काऊ वीडियो वायरल हैं.
Follow Us:
दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में रामलीला मैदान के पास स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के आसपास बीते दिन देर रात अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई. इस दौरान इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया और उपद्रवियों ने पुलिस और सुरक्षाबलों पर जोरदार पत्थरबाजी की. इसके बाद से ही पूरे इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस ने अब तक करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया है और कई की गिरफ्तारी हुई है.
पुलिस ने दंगाइयों और पत्थरबाजी कर रहे संदिग्धों की पहचान और तलाश के लिए धरपकड़ तेज कर दी है. इसी दौरान एक और यूट्यूबर की तलाश के लिए पुलिस गहनता से तलाशी अभियान चला रही है. इसे ही तुर्कमान गेट का असली मास्टरमाइंड करार दिया जा रहा है.
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने तुर्कमान इलाके में हुई पत्थरबाजी की घटना के मामले में जांच तेज की है. इसी कड़ी में यूट्यूबर सलमान की तलाश में टीमें जुटी हैं. आरोप है कि सलमान ने सोशल मीडिया के जरिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश की.
सलमान ने ही भीड़ को इकट्ठा होने की कॉल दी थी!
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने जानकारी दी कि इस मामले में यूट्यूबर सलमान की भी तलाश तेज कर दी गई है. उसने इलाके के लोगों को इकट्ठा होने की कॉल दी थी. जांच में यह भी सामने आया है कि इलाके के कुछ प्रभावशाली लोगों ने अपने-अपने व्हाट्सएप ग्रुप्स के जरिए लोगों को जमा होने के लिए उकसाया. इनका मकसद माहौल खराब करना और प्रशासन व पुलिस के काम में बाधा डालना था.
आपको बता दें कि यूट्यूबर के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे वो भीड़ से धर्म के नाम पर इक्ट्ठा होने की अपील कर रहा है. वो मुसलमानों से जल्द-जल्द आने की अपील कर रहा है. इतना ही नहीं वो कह रहा है कि अब भी वक्त है, जाग जाओ.
"भाई मस्जिद को तोड़ रहे हैं, मस्जिद को...मुसलमानों जाग जाओ, अब भी वक्त है..."
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) January 8, 2026
यूट्यूबर के झूठ और प्रोपेगेंडा के कारण तुर्कमान गेट पर भड़की भीड़, हुई भीषण पत्थरबाजी, देखें.#Delhi #TurkmanGate #YouTuberSalman #FaizElahiMasjid pic.twitter.com/Dd9BQUwQoS
"ये बुलडोजर भी ले आए हैं, इनकी पूरी मिलिट्री भी आ गई है"
एक वीडियो में सलमान झूठ फैला रहा है कि फैज-ए-इलाही दरगाह का जो मामला चल रहा था उसके लिए बुलडोजर बुला लिया गया है. इनकी मिलिट्री भी बुला ली गई है. इतना ही नहीं वो सरासर गलत बयानी कर रहा है. वो मुसलमानों से जागने को कह रहा है, वो हाथ जोड़कर घटनास्थल पर आने को कह रहा है.
"ये बुलडोजर भी ले आए हैं, इनकी पूरी मिलिट्री भी आ गई है"
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) January 8, 2026
तुर्कमान गेट पत्थरबाजी का असली 'मास्टरमाइंड!', लोगों को भड़काता हुआ, प्रोपेगेंडा फैलाता हुआ, मुसलमानों से जुटने की अपील करता हुआ. दिल्ली पुलिस ने इसको दबोचने के लिए तलाशी तेज कर दी है.#Delhi #TurkmanGate #FaizElahiMasjid pic.twitter.com/OgacJWgys1
सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी से भी होगी पूछताछ!
वहीं, पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी है कि तुर्कमान इलाके में हुई पत्थरबाजी की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी से भी पूछताछ हो सकती है. पत्थरबाजी की घटना से पहले मोहिबुल्लाह नदवी मौके पर मौजूद थे. दिल्ली पुलिस के बड़े अधिकारियों के अनुरोध के बावजूद वह आसपास ही रहे थे. फिलहाल सूत्रों ने बताया है कि दिल्ली पुलिस जल्द सपा सांसद को जांच में शामिल होने के लिए समन भेजेगी.
इस मामले में पुलिस अब तक 30 लोगों की पहचान कर चुकी है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, बॉडी कैमरा और वायरल वीडियो के आधार पर 30 लोगों की पहचान की है. उन्होंने बताया कि पत्थरबाजी की घटना में 30 लोगों की पहचान होने के बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. दिल्ली पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं.
दिल्ली के तुर्कमान गेट के पास भीड़ लगाती रही अल्लाह-हू-अकबर के नारे और होती रही पत्थरबाजी, वीडियो वायरल!#Delhi #ViralVideo pic.twitter.com/UrqODrMxaO
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) January 8, 2026यह भी पढ़ें
बता दें कि दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में बुधवार सुबह अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम पर पथराव हुआ है. कथित तौर पर कुछ स्थानीय युवकों ने मस्जिद तोड़ने की अफवाह फैलाई थी, जिससे वहां भीड़ जुटने लगी थी. मौके पर तैनात पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए हालात पर काबू पाया. हालांकि, पत्थरबाजी की घटना में 5 पुलिसकर्मी चोटिल हुए थे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें