Advertisement

'मुसलमानो जागो, अब भी वक्त है...जल्द पहुंचो', ये है दिल्ली तुर्कमान गेट पत्थरबाजी का असली 'मास्टरमाइंड!', तलाश तेज

दिल्ली पुलिस ने तुर्कमान इलाके में हुई पत्थरबाजी की घटना के मामले में जांच तेज की है. इसी कड़ी में यूट्यूबर सलमान की तलाश में टीमें जुटी हैं. आरोप है कि सलमान ने सोशल मीडिया के जरिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. इसके दो भड़काऊ वीडियो वायरल हैं.

Author
08 Jan 2026
( Updated: 08 Jan 2026
01:33 PM )
'मुसलमानो जागो, अब भी वक्त है...जल्द पहुंचो', ये है दिल्ली तुर्कमान गेट पत्थरबाजी का असली 'मास्टरमाइंड!', तलाश तेज
Delhi Police in Action against Turkman Gate Stone Pelting / X

दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में रामलीला मैदान के पास स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के आसपास बीते दिन देर रात अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई. इस दौरान इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया और उपद्रवियों ने पुलिस और सुरक्षाबलों पर जोरदार पत्थरबाजी की. इसके बाद से ही पूरे इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस ने अब तक करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया है और कई की गिरफ्तारी हुई है. 

पुलिस ने दंगाइयों और पत्थरबाजी कर रहे संदिग्धों की पहचान और तलाश के लिए धरपकड़ तेज कर दी है. इसी दौरान एक और यूट्यूबर की तलाश के लिए पुलिस गहनता से तलाशी अभियान चला रही है. इसे ही तुर्कमान गेट का असली मास्टरमाइंड करार दिया जा रहा है.

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने तुर्कमान इलाके में हुई पत्थरबाजी की घटना के मामले में जांच तेज की है. इसी कड़ी में यूट्यूबर सलमान की तलाश में टीमें जुटी हैं. आरोप है कि सलमान ने सोशल मीडिया के जरिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. 

सलमान ने ही भीड़ को इकट्ठा होने की कॉल दी थी!

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने जानकारी दी कि इस मामले में यूट्यूबर सलमान की भी तलाश तेज कर दी गई है. उसने इलाके के लोगों को इकट्ठा होने की कॉल दी थी. जांच में यह भी सामने आया है कि इलाके के कुछ प्रभावशाली लोगों ने अपने-अपने व्हाट्सएप ग्रुप्स के जरिए लोगों को जमा होने के लिए उकसाया. इनका मकसद माहौल खराब करना और प्रशासन व पुलिस के काम में बाधा डालना था.

आपको बता दें कि यूट्यूबर के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे वो भीड़ से धर्म के नाम पर इक्ट्ठा होने की अपील कर रहा है. वो मुसलमानों से जल्द-जल्द आने की अपील कर रहा है. इतना ही नहीं वो कह रहा है कि अब भी वक्त है, जाग जाओ. 

"ये बुलडोजर भी ले आए हैं, इनकी पूरी मिलिट्री भी आ गई है"

एक वीडियो में सलमान झूठ फैला रहा है कि फैज-ए-इलाही दरगाह का जो मामला चल रहा था उसके लिए बुलडोजर बुला लिया गया है. इनकी मिलिट्री भी बुला ली गई है. इतना ही नहीं वो सरासर गलत बयानी कर रहा है. वो मुसलमानों से जागने को कह रहा है, वो हाथ जोड़कर घटनास्थल पर आने को कह रहा है.

सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी से भी होगी पूछताछ!

वहीं, पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी है कि तुर्कमान इलाके में हुई पत्थरबाजी की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी से भी पूछताछ हो सकती है. पत्थरबाजी की घटना से पहले मोहिबुल्लाह नदवी मौके पर मौजूद थे. दिल्ली पुलिस के बड़े अधिकारियों के अनुरोध के बावजूद वह आसपास ही रहे थे. फिलहाल सूत्रों ने बताया है कि दिल्ली पुलिस जल्द सपा सांसद को जांच में शामिल होने के लिए समन भेजेगी.

इस मामले में पुलिस अब तक 30 लोगों की पहचान कर चुकी है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, बॉडी कैमरा और वायरल वीडियो के आधार पर 30 लोगों की पहचान की है. उन्होंने बताया कि पत्थरबाजी की घटना में 30 लोगों की पहचान होने के बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. दिल्ली पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं.

बता दें कि दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में बुधवार सुबह अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम पर पथराव हुआ है. कथित तौर पर कुछ स्थानीय युवकों ने मस्जिद तोड़ने की अफवाह फैलाई थी, जिससे वहां भीड़ जुटने लगी थी. मौके पर तैनात पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए हालात पर काबू पाया. हालांकि, पत्थरबाजी की घटना में 5 पुलिसकर्मी चोटिल हुए थे.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'सरकार ने हथियार चलाने के लिए दिए हैं', ACP ने बता दिया अपराधियों को कैसे ठोकते हैं! Ritesh Tripathi
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें