Advertisement

नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का ‘बड़ा आघात’, रातभर चली छापेमारी में दबोचे गए 285 आरोपी, जानें पूरा मामला

दिल्ली पुलिस ने ‘ऑपरेशन आघात 3.0’ के तहत साउथ ईस्ट दिल्ली में रातभर छापेमारी की. इस दौरान 285 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, 504 लोगों को निवारक हिरासत में लिया गया और 116 आदतन बदमाश पकड़े गए.

नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का ‘बड़ा आघात’, रातभर चली छापेमारी में दबोचे गए 285 आरोपी, जानें पूरा मामला
Source: X/ @ANI

नए साल की दस्तक से पहले राजधानी दिल्ली को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में दिल्ली पुलिस ने बड़ी और सख्त कार्रवाई की है. शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक चली इस कार्रवाई ने अपराधियों के बीच खलबली मचा दी. साउथ ईस्ट दिल्ली पुलिस द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन आघात 3.0’ के तहत राजधानी के कई संवेदनशील इलाकों में एक साथ छापेमारी की गई. इस ऑपरेशन का मकसद साफ था. नए साल के जश्न से पहले संगठित अपराध, नशे और अवैध गतिविधियों पर करारा प्रहार करना.

DCP ने दी विशेष ऑपरेशन की जानकारी 

दिल्ली पुलिस की कई टीमों ने पूरी रात बिना रुके काम किया. क्राइम हॉटस्पॉट, संदिग्ध गलियां, भीड़भाड़ वाले इलाके और पहले से चिह्नित स्थान पुलिस के निशाने पर रहे. डीसीपी साउथ ईस्ट हेमंत तिवारी ने बताया कि 'ऑपरेशन आघात 3.0' के तहत अलग-अलग कानूनों के अंतर्गत 285 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही निवारक कार्रवाई के तहत 504 लोगों को हिरासत में लिया गया. आदतन अपराधियों पर विशेष फोकस करते हुए 116 बैड कैरेक्टर को भी पकड़ा गया. जानकारी देते चलें कि इस रातभर चले ऑपरेशन में पुलिस ने सिर्फ गिरफ्तारी ही नहीं की, बल्कि अपराध की जड़ों पर भी चोट की. पुलिस ने 10 प्रॉपर्टी चोरों और पांच ऑटो-लिफ्टरों को गिरफ्तार किया, जो लंबे समय से इलाके में सक्रिय थे. इनकी गिरफ्तारी से चोरी और वाहन लूट की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे अपराधी नए साल के आसपास ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं, इसलिए समय रहते कार्रवाई जरूरी थी.

पुलिस ने क्या-क्या किया बरामद?

बरामदगी के आंकड़े इस ऑपरेशन की गंभीरता को साफ दिखाते हैं. पुलिस ने 21 देसी पिस्तौल, 20 जिंदा कारतूस और 27 चाकू जब्त किए. इसके अलावा 12,258 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई, जो नए साल की पार्टियों में खपाई जानी थी. नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6.01 किलोग्राम गांजा भी जब्त किया गया. जुआ खेलने वालों से 2,30,990 रुपये कैश बरामद किए गए, जो अवैध गतिविधियों से कमाई का सबूत माने जा रहे हैं. मोबाइल लूट और चोरी की घटनाओं पर भी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की. ऑपरेशन के दौरान 310 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनमें से कई के संबंध में पहले से शिकायत दर्ज थी. यह बरामदगी उन पीड़ितों के लिए राहत की खबर है, जो लंबे समय से अपने फोन वापस मिलने का इंतजार कर रहे थे. पुलिस अब इन मोबाइल फोन को संबंधित मालिकों तक पहुंचाने की प्रक्रिया में जुटी है.

कई गाड़ियों को किया गया सीज 

वाहन चोरी के नेटवर्क पर भी ऑपरेशन आघात 3.0 का असर साफ नजर आया. पुलिस ने 231 दोपहिया वाहन और एक चार पहिया वाहन जब्त या बरामद किए. ये वाहन या तो चोरी के थे या फिर अवैध रूप से इस्तेमाल किए जा रहे थे. पूरे जिले में रोड चेकिंग, दस्तावेजों की जांच और संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली गई. इससे अपराधियों की आवाजाही पर बड़ा असर पड़ा. निवारक उपायों के तहत कुल 1,306 लोगों को पकड़ा गया. पुलिस का कहना है कि ये लोग संभावित रूप से कानून व्यवस्था बिगाड़ सकते थे. नए साल के दौरान भीड़, जश्न और देर रात तक गतिविधियों को देखते हुए यह एहतियाती कदम जरूरी माना गया. 

कई जगहों पर हुई छापेमारी

वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, ऑपरेशन आघात को त्योहारों के मौसम में सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया था, जब अपराध की आशंका बढ़ जाती है. रातभर चले इस ऑपरेशन में लोकल इंटेलिजेंस और सर्विलांस की अहम भूमिका रही. पुलिस टीमों को पहले से इनपुट दिए गए थे, जिसके आधार पर टारगेटेड रेड की गई. कई जगहों पर अचानक छापेमारी से अपराधियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला. पुलिस का मानना है कि इस तरह की सख्त और समन्वित कार्रवाई से अपराधियों के मन में कानून का डर बना रहता है.

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि दिल्ली पुलिस ने साफ संकेत दिया है कि नए साल के जश्न में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ऑपरेशन आघात 3.0 न सिर्फ एक बड़ी कार्रवाई है, बल्कि यह अपराधियों के लिए कड़ा संदेश भी है. राजधानी में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस आगे भी इसी तरह सतर्क और सक्रिय रहेगी.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
भारत के हर राज्य में होगी BJP की सरकार ! RSS : The King Maker ऐसे करता है काम | Rahul Kaushik
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें